आकाश गुप्ता का जीवन परिचय [Net Worth, Comedian, Wife] | Aakash Gupta Comedian Biography Hindi

Aakash Gupta Comedian Biography Hindi Net Worth Comedian Wife, the sky akaash couple goals cast akash age, आकाश गुप्ता comicstaan qualification series name birthday, webseries income family wiki hometown  

आकाश गुप्ता भारत के जाने-माने पुराने स्टैंड अप कॉमेडियन (Stand Up Comedian) में से एक है इनका बड़े-बड़े शहरों में Show भी चलता है.

जिससे इनकी इनकम (Income) लाखों में जाती है इनका जन्म 5 जनवरी 1993 को न्यू दिल्ली, भारत में हुआ है.

Aakash Gupta Comedian ने अपने करियर की शुरुआत अमेजॉन प्राइम सीरीज से किया था और आज यूट्यूब (Youtube) पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.

जिससे इनके वीडियो पर करोड़ों में Views आता है और इनके सोशल मीडिया पर भी लाखों में Follower है.

इनका पूरा बचपन न्यू दिल्ली में ही बीता है और अपनी पढ़ाई भी लगभग यही से पूरी की है और अभी के समय में आकाश गुप्ता को यूट्यूब (Youtube) की तरफ से सिल्वर प्ले बटन और गोल्ड प्ले बटन का अवार्ड (Award) मिल चुका है।

तो चलिए अब इसकी पूरी बायोग्राफी जीवन परिचय के साथ-साथ इनके परिवार के बारे में भी जानने का प्रयास करते हैं।

Aakash Gupta Comedian Biography, Age, Cast, Profile, Comedy Show, Education
Aakash Gupta Comedian 

आकाश गुप्ता जीवनी, बायोग्राफी, Biodata, (Aakash Gupta Comedian Biography In Hindi)

पूरा नाम (Real Name)आकाश गुप्ता
उपनाम (Nick Name)Sky
पेशा (Profession)Youtuber, Stand Up Comedian
पिता का नाम (Father Name)ज्ञात नहीं
आयु (Age)29 वर्ष (2022)
(Birthplace)न्यू दिल्ली, भारत
जन्म (Date Of Birth )5 जनवरी 1993
धर्म (Religion)हिन्दू
स्कूल (School)               सुमेरमल जैन पब्लिक स्कूल, न्यू दिल्ली
कॉलेज (College/University)शहीद भगत सिंह कॉलेज यूनिवर्सिटी आफ दिल्ली
Caste (Cast)ज्ञात नहीं
पत्नी (Marital Status/Wife)Unmarried
शिक्षा (Education/Qualification)बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.COM), 2010-13
निवास (Hometown)न्यू दिल्ली, भारत
उचाई (Height)5’7 इंच 170 CM
Net Worth ज्ञात नहीं
Youtube ChannelVisit Now
InstagramVisit Now
FacebookVisit Now
TwitterVisit Now

आकाश गुप्ता का जन्म और पढ़ाई (Aakash Gupta Comedian Education, Age)

इनका जन्म 5 जनवरी 1993 को न्यू दिल्ली, भारत में हुआ है तो 2022 के हिसाब से इनकी आयु 29 वर्ष है।

इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई सुमेरमल जैन पब्लिक स्कूल, न्यू दिल्ली से पूरा किया और कॉलेज की पढ़ाई  इन्होंने बीकॉम (B.com) 2010-13 मे शहीद भगत सिंह कॉलेज यूनिवर्सिटी आफ दिल्ली से पूरा किया।

आकाश गुप्ता का करियर (Aakaash Gupta Stand Up Comedy, Career )

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2016 में यूट्यूब (Youtube) से किया था जिसमें आकाश कुछ कॉमेडी वीडियो (Comedy Video) डालते थे।

लेकिन इनको प्रसिद्धि 2019 में मिली जब इनको अमेजॉन की तरफ से ऑफर मिला तो इन्होंने 2019 में अमेजॉन प्राइम सीरीज (Amazon Prime Series) की Comicstaan में कदम रखा।

जिसमें इनकी Show काफी ज्यादा पापुलर रही और 2019 तक भारत के पॉपुलर स्टैंड अप कॉमेडियन (Stand Up Comedian) बन चुके थे।

अभी फिलहाल इनके शो बड़े-बड़े शहरों में आयोजित होती है जिसको सामान्य व्यक्ति टिकट खरीद कर इस शो का आनंद ले सकते हैं।

और इसकी कॉमेडी (Comedy) इसके ऑफिशियल चैनल पर भी देखने को मिलता है जिसका लिंक मैंने ऊपर दे रखा है तो इस तरह से इनका करियर रहा है।

आकाश गुप्ता अवार्ड (Akash Gupta Comedian Award)

Akash भारत के ऐसे जाने-माने कॉमेडियन है जिनको अपने स्टैंड अप कॉमेडी (Stand Up Comedy) पर काफी ज्यादा प्रसिद्धि मिली है ।

और इसी के चलते इन्होंने कई अवार्ड भी अपने नाम किए हैं जिसमें से 2018 में यूट्यूब (Youtube) द्वारा इनको सिल्वर प्ले बटन का अवार्ड और 2020 में Youtube की तरफ से गोल्ड प्ले बटन का अवार्ड दिया जा चुका है इसके अलावा और भी इनको अवार्ड से नवाजा गया है-

Winner at ‘Aarohi,’ annual cultural festival of Visvesvaraya National Institute of Technology, Nagpur.

Winner, ‘Comicstaan’ Season 02

आकाश गुप्ता सोशल मीडिया (Facebook, Instagram)

इनका लगातार शानदार कॉमेडी प्रोड्यूस करने के कारण इनके सोशल मीडिया पर भी अच्छे खासे Follower देखने को मिलता हैं।

जिसमें से इनके इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स और फेसबुक (Facebook) पर 6 लाख Follower होने वाले हैं उसी के साथ इनके ट्विटर अकाउंट पर भी 20 हजार के करीब Follower हो चुके हैं।

तो दोस्तो उम्मीद है आपको Aakash Gupta Comedian Biography In Hindi जरूर पसंद आयी होगी क्योकि भारत मे talent की कमी नहीं है कोई न कोई हर वर्ष Famous होते रहते है और आगे भी होता रहेगा।

जानकारी अपने तक सीमित न रखे अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।

आपका प्रेमपूर्वक धन्यवाद,

Other Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here