अभिनव सिंह बस्सी [Family, Comedian, Net Worth] | Abhinav Singh Bassi Biography Hindi  

Abhinav Singh Bassi Biography Hindi comedian family net worth caste age father date of birth stand up comedy, अभिनव सिंह education qualification wife born cast      

अभिनव सिंह बस्सी आज भारत के जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडियन (Stand Up Comedy) के रूप में जाने जाते हैं।

क्योंकि जब से यूट्यूब (Youtube) आया है तब से यहां कोई भी व्यक्ति अपनी कला का प्रदर्शन करके प्रसिद्धि पा सकता है। और इसी का फायदा Abhinav Singh Bassi को मिला

इनका जन्म 9 जनवरी 1991 को मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ है वैसे इनके बारे में बात करें तो अभिनव एक लॉयर (Lawyer) भी है जो की वकालत की पढ़ाई कर चुके हैं।

तो कुछ वर्ष इसमें भी अपना करियर (Career) आजमाने का प्रयास किया था और अंततः 2016 में अभिनव सिंह बस्सी ने स्टैंड अप कॉमेडी (Stand Up Comedy) को अपना करियर चुनने का फैसला लिया ।

और अपना वीडियो पहला वीडियो पब्लिश किया और पहला ही वीडियो Cheating नाम से 2019 में आया था जो कि यूट्यूब पर वायरल रही और इसी से इनको प्रसिद्धि मिलना चालू हो गई। तो अब इनके करियर और जीवन परिचय के बारे में जानने का प्रयास करते हैं।

अभिनव सिंह बस्सी कॉमेडियन, Profile, Net Worth Abhinav Singh Bassi Biography In Hindi
अभिनव सिंह बस्सी | Abhinav Singh Bassi

अभिनव सिंह बस्सी जीवनी, बायोग्राफी, Biodata, (Abhinav Singh Bassi Biography Hindi)

पूरा नाम (Real Name)अभिनव सिंह बस्सी  
उपनाम (Nick Name)बस्सी
पिता का नाम (Father Name)ज्ञात नहीं
पेशा (Profession)स्टैंड अप कॉमेडियन,  Youtuber
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)रुचि सिंह (होम्योपैथिक डॉक्टर)
आयु (Age)31 वर्ष (2022)
जन्म (Birthday)9 जनवरी 1991
जन्म स्थान (Birthplace)मेरठ, उत्तर प्रदेश
धर्म (Religion)हिन्दू 
स्कूल (School)            देवान पब्लिक स्कूल, उत्तर प्रदेश
कॉलेज (College/ University)राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, फैजाबाद, उत्तर प्रदेश
शिक्षा (Education/Qualification)         Graduation
Caste (Cast)जट
शादी (Marital Status/Wife)नहीं हुआ/Unmarried
Girlfriend (GF) (Affairs)ज्ञात नहीं
निवास (Hometown)मेरठ, उत्तर प्रदेश
उचाई (Height)6’1, 185 CM
Net Worth ज्ञात नहीं
Salary4 लाख Per/Show
Youtube ChannelVisit Now
InstagramVisit Now
FacebookVisit Now

अभिनव सिंह बस्सी का जन्म और पढ़ाई (Education, Age)

इनका जन्म 9 जनवरी 1999 को मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ है तो 2022 के हिसाब से इनकी आयु 31 वर्ष है।

अभिनव की पढ़ाई की बात करें तो इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई देवान पब्लिक स्कूल उत्तर प्रदेश से पूरा करने के बाद इन्होंने कॉलेज की पढ़ाई राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, फैजाबाद, उत्तर प्रदेश से अपनी लॉ की डिग्री पूरी की।

अभिनव सिंह बस्सी का परिवार (Abhinav Singh Bassi Comedian Family, Parents)

इनका परिवार समानत: है हिंदू धर्म से संबंधित रखता है जिसमें इस की जाति (Cast) जट है और इनका निवास स्थान फिलहाल अभी मेरठ, उत्तर प्रदेश ही है।

इनके परिवार में इनके माता-पिता के अलावा इनकी एक बहन भी है जिसका नाम रुचि सिंह है जो एक होम्योपैथिक डॉक्टर है।

अभिनव सिंह बस्सी करियर (Abhinav Singh Bassi Stand Up Comedy, Career )

अभिनव ने अपनी करियर की शुरुआत फास्ट फूड रेस्टोरेंट्स से शुरू किया था लेकिन कुछ कारणवश यह बिजनेस सफल नहीं हो पाया ।

उसके बाद इन्होंने कुछ इधर उधर नौकरी की भी तलाश की लेकिन इनको अपने Future के बारे में कुछ समझ में नहीं आ रहा था यह परेशान से हो गए थे।

फिर इन्होंने भारत के जाने-माने कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) से मोटिवेट होकर 2017 में स्टैंड अप कॉमेडी (Stand Up Comedy) करने के बारे में सोचा और अंततः 2017 में कैनवस लाफ क्लब मे अपना परफॉर्म दिखाया था जो काफी ज्यादा सफल रही।

इसी के चलते Abhinav Singh Bassi 2019 में यूट्यूब (Youtube) पर भी एक्टिव रहने लगे और अपना पहला वीडियो Cheating के नाम से अपलोड किया।

जो देखते ही देखते काफी ज्यादा वायरल (Viral) हो गई और एक ही दिन में इस वीडियो ने 4 मिलियन व्यूज लेकर आया था ।

तो लगभग 2019 में अभिनव सिंह बस्सी भारत के पापुलर स्टैंड अप कॉमेडियन (Comedian) बन चुके थे।

और फिर हाल इनके यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर अभी तक मात्र चार से पांच वीडियो (Video) ही अपलोड किए हुए हैं।

लेकिन इनके सभी वीडियो (All Video) पर करोड़ों में व्यूस आ चुके हैं और इनके अभी 5 मिलियन सब्सक्राइबर (Subscriber) होने वाले हैं।

तो दोस्तो कैसी लगी हमारे भारत के जाने माने कॉमेडियन अभिनव सिंह बस्सी (Abhinav Singh Bassi Biography In Hindi) का जीवन परिचय मे हमे कॉमेंट मे जरूर बताए और हो सके तो अपने करीबी दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

आपका प्रेमपूर्वक धन्यवाद,

Other Post:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here