अनुज शर्मा का जीवन परिचय [Wife, Movies, Family] | Anuj Sharma Biography Hindi

Anuj Sharma Biography Hindi, Daughters फॅमिली, Award, Wife, Anuj Sharma Actor Chhattisgarhi (Cg) Film, Cg Movie List, Age, अनुज शर्मा जीवनी CG Hero net worth, family,पत्नी awpl का घर mor chaiya bhuiya height ghar रामानुज house

Anuj Sharma आज छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारत मे एक सफल एक्टर रूप मे जाने जाते है इनका जन्म 15 मई 1976 को भाटापारा, छत्तीसगढ़ मे हुआ और छत्तीसगढ़ के सबसे सफल Actor में से एक है।

अनुज शर्मा ने बहुत से छत्तीसगढ़ी हिट फिल्म दिये है इसके साथ इनहोने कई Award भी अपने नाम किए है जिसमे सबसे बड़ा अवार्ड पद्मश्री है।

Anuj Sharma Actor फिल्मी दुनिया मे कदम सतीश जैन द्वारा निर्मित ‘मोर छैया भुइया’ से रखा। जो सन 2000 मे आया था और ये फिल्म Super Duper रही इस तरह से इनका शानदार फिल्मी जगत मे एंट्री हुआ।

अनुज शर्मा एक्टर के अलावा राजनीतिक पार्टी से भी ताल्लुक रखते है और इसी कारण भारतीय जनता पार्टी ने अनुज शर्मा को रायपुर के धरसिवा से विधायक के लिए टिकट दिया और इसका फायदा अनुज शर्मा को मिला तभी तो अनुज 44,000 से अधिक वोटो से जीत हासिल की और अभी वर्तमान मे धरसिवा से विधायक है।

तो चलिये इसके बारे मे और डिटेल मे जानने की कोशिश करते है की कैसे अनुज शर्मा इस मुकाम पहुचे।

Actor Anuj Sharma
Actor Anuj Sharma

अनुज शर्मा बायोग्राफी, जीवनी, CG Actor (Anuj Sharma Biography In Hindi)

पूरा नाम (Full Name)रामानुज शर्मा
पिता का नाम (Father Name)टेकन लाल शर्मा
माता का नाम (Mother Name)देहुति शर्मा
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
आयु (Age)47 वर्ष (2023)
जन्म (Birthday)15 मई 1976
जन्म स्थान (Birth palce)भाटापारा, छत्तीसगढ़, भारत 
बच्चे (Daughters)

 

अनुमिता शर्मा

आरुग शर्मा

पेशा (Profesion)

 

एक्टर

सिंगर

राजनीति
पुरस्कार (Award) पद्म श्री

4 बार बेस्ट एक्टर

बेस्ट प्ले बैक सिंगर
धर्म (Religion)हिन्दू 
राजनीतिक पार्टी (Party)भारतीय जनता पार्टी (BJP)
विधायक (MLA)धरसिवा, रायपुर
Caste (Cast)शर्मा
पत्नी (Marital Status/Wife)डॉ स्मिता शर्मा
Girlfriend (GF) (Affairs)ज्ञात नहीं
निवास स्थान घर  (Hometown)रायपुर, छतीसगढ़
उचाई (Height)5.9, 175 CM
Net Worth ज्ञात नहीं
FacebookVisit Now
Instagram Visit Now
Twitter Visit Now
YoutubeVisit Now
Actor Anuj Sharma Family
Actor Anuj Sharma Family

अनुज शर्मा का जन्म (Anuj Sharma Wife, Family)

Anuj Sharma का पूरा नाम रामानुज शर्मा है जिसका जन्म 15 मई 1976 में स्थान भाटापारा जो की रायपुर जिला छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आता है । तो 2022 के हिसाब से अनुज शर्मा की आयु 46 वर्ष है।

Anuj Sharma CG शुरुआती पढ़ाई अपने ही क्षेत्र में Bhathapara ,Raipur में हुई वैसे तो अनुज शर्मा एक मध्यम परिवार से और हिन्दू धर्म ताल्लुक रखता है।

अनुज शर्मा का पढ़ाई जीबन (Anuj Sharma Education)

अनुज शर्मा पढ़ाई के क्षेत्र में तो मध्यम वर्ग का छात्र था लेकिन स्कूल टाइम पर काफी शरारती और लोगो को हँसाने में माहिर था और स्कूल के हर कार्यक्रम में भाग लेता था।

पढ़ाई जीवन में Anuj Sharma का कोई लक्ष्य और सपना तो नहीं था जैसे तैसे 12 वीं की पढ़ाई कम्प्लीट की उसके बाद अनुज शर्मा ने जॉब करना स्टार्ट कर दिया उन्होंने फ्रीज कूलर बेचने आदि सब काम करता था ।

साथ ही स्नातक भी करता रहा लेकिन जॉब करते करते अपना Graduation और post Gratuation पूरा किया फिर अनुज शर्मा के  मन में आया की उसे अब वकील बनना चाहिए तो अनुज शर्मा ने LLB भी कंप्लीट कर लिया वो भी जॉब करते करते ।

अनुज शर्मा की पहली फिल्म आफर (Anuj Sharma CG Movie Career)

Anuj Sharma Chhollybood फ़िल्म के निर्देशक सतीश जैन जो की कई Bollybood Film भी बनाया है जैसे Hath kar di apne , को छत्तीसगड़ी फ़िल्म ‘मोर छैया भुइया’ के लिए कोई हीरो नहीं मिल पा रहा था।

फिर सतीश जैन के किसी पहचान का कोई अनुज शर्मा से मिलने के लिए कहा की ये लड़का आपका हीरो में जरूर काम कर सकता है

उस समय अनुज शर्मा को पता ही नहीं था की सतीश जैन अपने फ़िल्म में उसे हीरो के किरदार में रखना चाहता है लेकिन उस समय अनुज शर्मा जॉब करता था फिर भी Director Satish Jain ने उन्हें अपने घर मिलने बुलाया जहा कई सारे लोगो का सपना होता है की हम फ़िल्म में काम करे।

लेकिन यहाँ तो  Anuj Sharma को फ़िल्म में निर्देशक उसे ही ढूंढ़ रहे थे फिर क्या था ‘मोर छैया भुइया’ में उसे हीरो का रोल मिल गया।

फिर क्या था सन् 2000 में आई  anuj Sharma ki film‘मोर छैया भुइया’ जो की अनुज शर्मा की पहली फ़िल्म थी जिसमे अनुज के एक्टिंग को लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा इस तरह अनुज शर्मा की पहली फ़िल्म ब्लॉकब्लास्टर रही

उसके बाद और भी फ़िल्म लगातार बनती रही और उसकी 3 फ़िल्म लगातार सुपर हिट रही ‘झन भूलो माँ बाप ला’  इस तरह से छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सुपर स्टार बन गए।

अनुज शर्मा अवार्ड (Anuj Sharma Award)

4 बार बेस्ट एक्टर पुरस्कार और बेस्ट प्ले बैक सिंगर से सम्मानित अनुज को संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एकमात्र छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल में उन्हें सर्वश्रेष्ठ नायक के पुरस्कार से नवाजा गया |

स्कूली शिक्षा के दौरान उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार 1992 (स्काउट), आल इण्डिया बेस्ट कैडेट 1997 (एन सी सी) सी सर्टिफिकेट 1998 (एन सी सी एयर विंग) व कला के क्षेत्र में कई पुरस्कार प्राप्त किये |

  • Padma Shri Award 
  • Chhattisgarh Ratna Samman – पीटी रविशंकर
  • Vipra Samman 2011

अनुज शर्मा की फिल्मे (Anuj Sharma Cg Movie List)

मोरे छैया भुइयां2000
झन भूलो माँ बाप ला2003
मया देदे मया ले ले2001
मोर संग चलव2001
अंगना2001
माँई के मर्यादा2002
राम लखन जैसे बेटवा हमार2004
राजा chattisgariha2015
राजा छत्तीसगढ़यिहा2017
लैला टिपटॉप छैला अंगूठा छाप 
रोंगोबत्ती2019
Mayaa De De Mayaaru           2010
Turi Number One2010
Mahun Deewana Tahun Deewani2010
Hero Number One                 2010
Sajana Mor2011
Mister Tekuram                   2011

उम्मीद आपको Anuj Sharma Biography Hindi मे जरूर पसंद आई होगी हमें कॉमेंट में जरूर बताये और शेयर जरूर करे

आपका

दिल से धन्यवाद,

  • और पढ़े:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here