रामायण मे राम अरुण गोविल की जीवनी [cast, घर, Son] | Arun Govil Biography Hindi Ramayan 

Arun Govil Biography Hindi Wife cast Son ramayan, age kya hai real name govind during रामायण caste, अरुण गोविल की जीवनी का घर कहां है जन्म कब हुआ कहां के रहने वाले हैं उम्र परिवार       

1987 – 88 के समय में मानो शहर और गांव में जब सम्पूर्ण रामायण टेलीकास्ट होता था कर्फ्यू जैसा हो जाता था इसीलिए Actor Arun Govil को आजकल नाम से तो बहुत कम लोग जानते है

लेकिन राम के नाम से उसे हर कोई जानता है क्योंकि रामानंद सागर द्वारा बनाई गई सम्पूर्ण रामायण में गोविल जी ने राम का किरदार इतना जबरदस्त तरीके से निभाया है की उसे कोई भूल नहीं सकता।

यही कारण है की आज भी उसे देखकर उसके चरणों में गिर जाते है और प्रणाम करने लग जाते है लोग आज भी इसे भगवान का दर्जा देते है और हर किसी के लिए पूजनीय है।

अरुण गोविल का जन्म सन 12 जनवरी 1958 को रामनगर, मेरठ, उत्तर प्रदेश मे हुआ और इनके पिताजी का नाम चन्द्र प्रकाश गोविल है और इनकी शादी भी श्रीलेखा से हो चुकी है जिसमे इनके 2 बेटे बेटियाँ है।

अपने जीवन मे इनहोने कई फिल्मों और सीरियल मे काम किया है जिसमे से बहुत सारे movies जुदाई, हथकड़ी, और सिरियाल मे रामायण, विक्रम और बेताल इनके फेमस रहे है।

इन्होंने अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में 21 मार्च 2021 को ज्वाइन किया है।

Actor Arun Govil
Actor Arun Govil

अरुण गोविल का जीवन परिचय, फॅमिली, Biodata (Arun Govil Ki Biography In Hindi)

पूरा नाम (Real Name)अरुण गोविल
पिता का नाम (Father Name)चन्द्र प्रकाश गोविल
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)2 बहने
आयु (Age)64 वर्ष (2022)
जन्म (Date Of Birth )12 जनवरी 1958
जन्म स्थान (Birth Place)रामनगर, मेरठ, उत्तर प्रदेश
धर्म (Religion)हिन्दू 
Caste (Cast)ज्ञात नहीं
पत्नी (Marital Status/Wife)श्रीलेखा गोविल
अरुण गोविल के बच्चे (Daughter)
  • बेटे -अमल गोविल
  • बेटी -सोनिका गोविल
शिक्षा (Education/Qualification)चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ, उत्तर प्रदेश,  BSc बीएससी
पहला शो (First Show), मूवी फिल्म Debut  
  • पहेली 1979 (Rajshree Production)
  • टीवी शो – विक्रम और बेताल, 1988
पार्टी (Politics)   भारतीय जनता पार्टी (BJP) 21 मार्च 2021
निवास स्थान घर (Hometown)ज्ञात नहीं
उचाई (Height)5’10 इंच 177 CM
Net Worth $5M (2021)

अरुण गोविल की उम्र और पढ़ाई (Arun Govil Age, Education)

अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 को रामनगर, मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ तो 2021 के हिसाब से इनकी उम्र अभी 64 वर्ष है।

इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई अपने गांव में रहते हुए किया उसके बाद अपने कॉलेज की पढ़ाई के लिए चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ, उत्तर प्रदेश मे बीएससी (Bsc) से ग्रेजुएशन किया।

अरुण गोविल का परिवार (Actor Arun Govil Family)

इनका परिवार सामान्यत: हिंदू धर्म से संबंधित रखता है जिसमें इसके पिता जी का नाम चंद्रप्रकाश गोविल है इनके परिवार में इनके माता-पिता के अलावा इनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल है।

जिसमें इसके 5 भाई 2 बहने और अरुण के दो बच्चे भी हैं जिसमें इसके बेटे का नाम अमल गोविल जिसकी शादी हो चुकी है जो मुंबई के एक बैंक में नौकरी करते हैं।

उसके बाद इसकी बेटी सोनिका गोविल अभी यूएसए (USA) में पढ़ाई कर रही है। इनके परिवार का रहन सहन एकदम सरल एवं शुद्ध है ।

अरुण गोविल फ़िल्मे और टीवी शो (Arun Govil Movies And TV Shows)

जब अपना पढ़ाई लिखाई पूरा किया उसके बाद arun govind जी मुंबई कुछ बिसीनेस के लिए अपने भाई के पास आया क्योकि इनका भाई मुंबई मे रहता था।

तो उस समय इनका age ज्यादा नहीं मात्र 18 वर्ष मे ये मुंबई आया था तो इनका मन Business मे नहीं था इनहोने acting की तरफ ध्यान दिया।

क्योकि जब ये छोटे थे तो कार्यक्रम मे भाग लेते थे और बहुत सारे किरदार निभाते थे जिसमे राम का भी किरदार निभाया था तो बहुत प्रयाश के बाद इनको राजश्री production की तरफ से 1977 मे पहला फिल्म मिला जिसका नाम ‘पहेली’ है इससे इसकी फिल्म career start हुआ।

इसके बाद इसकी बहुत सारी फिल्मे आयी जिसमे इसका रोल काफी सराहा गया जिसमे जुदाई, हथकड़ी, हिम्मतवाला, शत्रु और भी आयी जिसमे से सभी फेमस है इस तरह से इनका फिल्मी करियर (Movie Career) रहा।

अरुण गोविल रामायण करियर (Arun Govil Ramayan Career)

जब इनकी बहुत सारी फिल्मे आयी तो ये लगभग star बन चुके थे लेकिन Arun govind को सिगरेट की लत थी और जैसे तैसे इनको रामानन्द सागर के बारे मे पता चला जो की उस समय रामायण कथा पर सीरियल बनाने वाले थे तो इनहोने भी अपना Audition दिया।

लेकिन इनका Audition तो अच्छा था लेकिन सिगरेट की लत इनहे रोक रही थी क्योकि रामानन्द सागर चाहते थे जो राम (Ram) का किरदार निभाए वो भगवान जैसा हो उसमे कोई गलत आचरण न हो ।

फिर अरुण गोविल ने सिगरेट का त्याग करने का सोच लिया और और भगवान राम (Ram) का रोल इनको करना ही था। फिर इनका selection भगवान राम के किरदार के तौर पर ले लिया फिर सम्पूर्ण रामायण सीरियल की शूटिंग की शुरुआत 1987 से चालू हो गया।

जिसमे इनका रोल भगवान राम के रूप मे है और उसी समय से DD national पर इनका टेलिकास्ट होने लगा तो लोगो का इस रामायण कथा पर काफी रोचक रहा।

उस समय ये दौर था की TV बहुत कम लोगो के पास था तो लोग दूसरो के घर मे जाकर देखा करते थे और मानो जब ये टेलिकास्ट होता था तो गाव मे carfue जैसा माहौल हो जाता था। तो इसका शुटिग लगभग 3 सालो तक चला जिसमे 87 एपिसोड है।

और लोगो द्वारा इनका किरदार काफी पसंद किया जाने लगा और आज भी रामायण कथा उतना ही लोकप्रिय है जितना पहले था क्योकि ये कथा सभी धर्म के लोग देखे है।

रामायण पर कांग्रेस का विरोध (Ramayan TV Show)

रामानंद सागर के रामायण सीरियल को लेकर उस समय केंद्र की कांग्रेस सरकार ने बहुत विरोध किया था। तत्कालीन सूचना और प्रसारण मंत्री बीएन गाडगिल ने अपने कैबिनेट नोट में लिखा था ऐसे सीरियल से भारत की धर्मनिरपेक्षता को खतरा उत्पन्न हो सकता है। रामायण भारत के मूल भावना के खिलाफ है।

इतना ही नहीं, छोटी छोटी बातों के लिए दूरदर्शन के मुख्यालय यानी मंडी हाउस में रामानंद सागर और उनके बेटे को सैकड़ों चक्कर लगाने पड़े थे। कांग्रेस के आलाकमान से ये निर्देश था कि किसी भी कीमत पे रामायण बनना नहीं चाहिए। छोटी सी बात के लिए भी खुद रामानंद सागर को दिल्ली बुलाया जाता था। (शायद परेशान करने के लिए)।

परेशानी इतनी बढ़ी कि रामानंद सागर मंडी हाउस के पास एक मकान किराए पर लेकर रहने लगे। उन्हें बार बार दूरदर्शन के अधिकारियों के पास जाकर हर एक एपिसोड के प्रसारण की अनुमति लेनी पड़ती थी।

एक समय ऐसा भी आया जब रामानंद सागर ने यह निर्णय किया कि अगर सरकार दूरदर्शन पे इशे टेलीकास्ट करने की इजाज़त नहीं देगी तो इसे वीडियो कैसेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा, लेकिन रामायण बनाऊंगा जरूर।

प्रेम सागर रामानंद सागर के बेटे हैं, उन्होंने ये बातें लिखी है अपने पिता की बायोग्राफी ‘एन एपिक लाइफ: रामानंद सागर’ में।

Arun Govil Ram Present Time

रामायण में राम का किरदार निभाने के बाद इनका फ़िल्मी करियर लगभग खतम सा हो गया क्योकि इनका छवि एक भगवान के रूप में लोगो के सामने था तो इनका फ़िल्म में रोल करना मुश्किल सा हो गया।

और अरुण भी चाहते थे की मेरा ये छवि इसी रूप में लोगो के साथ रहे तो इन्होंने भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया और लगभग 10 साल तक विलुप्त सा हो गया। उसके बाद फिर कई जगह जब घूमने जाते तो इनको लोग देखकर भगवान मानने लगते और चरण स्पर्श करते और arun govil ram बताते है की अभी भी लोग उन्हें इसी तरह से भीड़ लगा देते है।

फिरहाल फिल्मो में काम ना मिलने और अपना छवि सलामत रखने के लिए अभी वह सुनील लाहिड़ी के साथ मिलकर जो रामायण में लक्षमण का किरदार निभाया है दोनों मिलकर एक टीवी कंपनी बनाई है उसी में काम कर रहे है।

रामायण के कलाकार (Ramayan Cast Name 1987)

दीपिका चिखलियामाता सीता
सुनील लहरीश्री लक्ष्मण
अरविंद त्रिवेदीरावण
दारा सिंहश्री हनुमान जी
विजय अरोरामेघनाथ
संजय जोगराजा भरत
ललित पवारमंथरा
मुकेश रावलविभीषण
रेनूधा रिवालशूर्पणखा
श्रीकांत सोनीगुरु विश्वामित्र
बाल धूरीराजा दशरथ
श्याम सुंदर कलानीसुग्रीव
समीर राजदाशत्रुघ्न
जयश्री गडकरमाता कौशल्या
पद्मा खन्नामाता कैकई
अंजली व्यासमाता उर्मिला
अपराजिता भूषणमंदोदरी
मूलराज राजदाराजा जनक
सुधीर डाल्वीगुरु वशिष्ठ

तो कैसी लगी हमारे Ram भगवान Arun Govil Biography In hindi मे  जरूर बताये और हो सके तो इस जानकारी को लोगो के साथ शेयर भी करे।

आपका प्रेमपूर्वक, धन्यवाद 

  • और पढे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here