आशीष चंचलानी का जीवन परिचय [Net Worth, Girlfriend, Cast] | Ashish Chanchlani Biography Hindi Team

Ashish Chanchlani Biography Hindi Net Worth Girlfriend Cast, gf wikipedia kaun hai team non vegetarian wife, father family आशीष चंचलानी कौन है, monthly income in rupees education age weight lives in friends iitian earnings crew 

आशीष चंचलानी (Youtuber) आज के समय में जाने-माने सेलिब्रिटी में से एक है क्योंकि आज के बढ़ते मोबाइल के दौर में यूट्यूब (Youtube) ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी अपनी कला का प्रदर्शन करके पॉपुलर हो सकता है और इसी कला का प्रदर्शन आशीष चंचलानी ने किया है।

इनका जन्म 8 दिसंबर 1993 को उल्हासनगर, महाराष्ट्र में हुआ और अपने यूट्यूब करियर (Youtube Career) की शुरुआत कॉलेज की पढ़ाई करते हुए मतलब बी टेक (B.Tech) करते हुए स्टार्ट किया था।

जिसको पढ़ाई के साथ साथ जारी रखा Ashish Chanchlani ने अपने करियर में यूट्यूब के अलावा टीवी सीरियल (TV Serial) प्यार तूने क्या किया मे भी काम किया है।

आशीष चंचलानी आज इतने बड़े ब्रांड बन चुके हैं के फिल्म अभिनेता (Actor) भी इनके वीडियो में प्रमोशन के लिए आने लगे हैं क्योंकि इनका ज्यादा Follower हमारे देश के युवा साथी ही हैं।

इनके कॉमेडी वीडियो (Comedy Video) कंटेंट दूसरा यूट्यूबर से कुछ अलग ही देखने को मिलता है तभी तो इनको जो एक बार देख लेता है इनकी दूसरी वीडियो भी देखने के लिए आते हैं और आज के समय में इनके लगभग सभी वीडियो यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन पर देखने को मिलता है।

तो चलिए अब हम इनके जीवन परिचय (Jivan parichay) के बारे में डिटेल में जानने का प्रयास करते हैं और साथ मे इनके करियर की भी चर्चा करेंगे ।

Ashish Chanchlani [Net Worth, Girlfriend, Income] Ashish Chanchlani Biography In Hindi
आशीष चंचलानी (Youtuber)

आशीष चंचलानी बायोग्राफी, Profile, Biodata, Big Boss (Ashish Chanchlani Biography In Hindi)

पूरा नाम (Real Name)आशीष चंचलानी
उपनाम (Nick Name)आशु
पेशा (Profession)Youtuber
पिता का नाम (Father Name, Dad)अनिल चंचलानी (सिंगल स्क्रीन मल्टीप्लेक्स का बिजनेस)
माता का नाम (Mother Name)दीपा चंचलानी
आयु (Age)29 वर्ष (2022)
भाई (Brother Name)ज्ञात नहीं
बहन (Sister Name)मुस्कान चंचलानी (Youtuber)
जन्म (Birthday)8 दिसंबर 1993
जन्म स्थान (Birthplace)उल्हासनगर, महाराष्ट्र, भारत
धर्म (Religion)हिन्दू 
स्कूल (School)            ज्ञात नहीं
कॉलेज (College/ University)Datta Meghe College of Engineering, Navi Mumbai

 

Barry John Acting Studio, Mumbai, India

शिक्षा (Education/Qualification)         Graduation
टीवी शो (TV Show, Serial)प्यार तूने क्या किया, 2016  
Caste (Cast)ज्ञात नहीं
शादी (Marital Status/Wife)नहीं हुआ/Unmarried
Girlfriend (GF) (Affairs)N/A
निवास (Hometown)उल्हासनगर, महाराष्ट्र, भारत
उचाई (Height)5’11, 180 CM
Monthly Income (Salary)ज्ञात नहीं
Net Worth 10 करोड़ (In Rupees)
Youtube ChannelVisit Now
InstagramVisit Now
TwitterVisit Now
FacebookVisit Now

आशीष चंचलानी कौन है (Who Is Ashish Chanchlani)

आशीष भारत के सबसे बड़े कॉमेडी यूट्यूबर (Comedy Youtuber) और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर में से एक है।

इनको सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा पहचान मिली है और सबसे ज्यादा पहचान इनको यूट्यूब (Youtube) से हीं मिली है ।

क्योंकि यह यूट्यूब पर कुछ अलग तरह के कॉमेडी वीडियो स्टोरी में कवर करके बनाते हैं इसी कारण आज इनके लगभग सभी वीडियो यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन पर मिलते हैं और देखते ही देखते करोड़ों की Views लेकर आ जाते हैं।

आशीष के लगभग सभी जगह अच्छे खासे Follower देखने को मिलता है जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम (Instagram) या फिर टि्वटर हो सभी जगह आशीष चंचलानी का अच्छा दबदबा देखने को मिलता है।

आशीष चंचलानी का जन्म और पढ़ाई (Age And Education)

इनका जन्म 8 दिसंबर 1993 को उल्हासनगर, महाराष्ट्र, भारत में हुआ है तो 2022 के हिसाब से इनकी आयु 29 वर्ष है ।

इनकी पढ़ाई जीवन की बात करें तो इन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई अपने शहर में रहते हुए किया उसके बाद कालेज की पढ़ाई के लिए बीटेक में सिविल इंजीनियरिंग किया।

उसके बाद अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो (Barry John Acting Studio, Mumbai, India) से एक्टिंग का कोर्स पूरा किया।

आशीष चंचलानी का परिवार (Ashish Chanchlani Family)

इनका परिवार समानत: हिंदू धर्म से संबंधित रखते हैं जिसमें इसके पिता जी का नाम अनिल चंचलानी है जो अपने शहर में एक सिंगल स्क्रीन मल्टीप्लेक्स का बिजनेस करते हैं ।

उसके बाद इसके माताजी का नाम दीपा चंचलानी है जो अपने ही मल्टीप्लेक्स मे वित्तीय मैनेजमेंट का काम करती है।

इनके परिवार में आशीष के अलावा इनकी एक बहन भी है जिसका नाम मुस्कान चंचलानी है और वह अभी के समय में एक यूट्यूबर (Youtuber) है और इनके यूट्यूब चैनल पर भी 2 मिलियन सब्सक्राइबर होने वाले हैं तो इस तरह से आशीष चंचलानी का परिवार एक सीमित परिवार के रूप में है।

आशीष चंचलानी का यूट्यूब करियर (Ashish Chanchlani Youtube Career)

इनका परिवार पहले से ही मध्यम परिवार में अच्छी खासी पोजीशन पर है तो इस हिसाब से आशीष चंचलानी को अपने करियर के बारे में उतनी चिंता करने की जरूरत नहीं थी।
क्योंकि आगे चलकर वह मल्टीप्लेक्स (Multiplex) का कार्यभार निभा सकते थे लेकिन इनको बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है ।

क्योंकि इनके खुद का मल्टीप्लेक्स होने के कारण इनका फिल्म देखने का काफी शौक रहा है और इसी शौक के चलते इन्होंने बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से Acting भी सीखी।

Youtuber Ashish Chanchlani जब बीटेक कर रहे थे तभी से यूट्यूब (Youtube) पर भी कॉमेडी वीडियो देखने लगे थे इसी के चलते इन्होंने अपना शॉर्ट में कॉमेडी वीडियो (Short Video) बनाना चालू कर दिया । जिसको फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करते थे लेकिन रिस्पांस उतना अच्छा नहीं मिल पा रहा था।

तभी 2014 में इनको यूट्यूब का आईडिया आया और इसी वर्ष अपना चैनल स्टार्ट कर दिया और Short वीडियो डालने लगे जिसमें खुद अलग-अलग कास्ट का रोल निभाते थे ।

तो इसमें Reponse ठीक देखने को मिल रहा था इसी को आगे चलकर एक कहानी के रूप में 4 से 5 मिनट का वीडियो बनाना चालू कर दिया।

इस तरह से इन्होंने अपना कॉमेडी वीडियो (Comedy Video) बनाना चालू कर दिया था जिसके चलते  इनको अच्छा रिस्पांस देखने को मिलने लगा और इनके वीडियो मे करोड़ों मे Views आने लगे।

और अंततः 2018 में इनके यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर 8 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो गए क्योंकि 2015 के बाद से लोगों का कॉमेडी वीडियो देखने रुझान काफी बढ़ गया है।

उसके बाद 2019 तक 10 मिलियन सब्सक्राइबर (Subscriber) पूरा कर लिया और देखते ही देखते 2020 में 23 मिलियन सब्सक्राइबर पूरा कर लिया।

और भारत के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर (Youtuber) में से एक बन गए तो इस तरह से इनका यूट्यूब करियर रहा है जोकि छोटे रूप में स्टार्ट करके अपना नाम एक ब्रांड वैल्यू के रूप में बना लिए हैं।

फिल्मों का प्रमोशन (Film Promotion)

हमारे भारत के सबसे बड़े फिल्म इंडस्ट्री को 2018 के बाद से पता चल गया कि लोगों का रुझान कॉमेडी वीडियो (Comedy Video) मे काफी ज्यादा देखने को मिलता है।

इसी के चलते बहुत से एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत के बड़े-बड़े यूट्यूबर के साथ आने लगे हैं।

आशीष चंचलानी के चैनल पर अभी तक फिल्म प्रमोशन के लिए शाहिद कपूर, अक्षय कुमार, राजकुमार राव, वरुण शर्मा, जानवी कपूर और कार्तिक आर्यन आ चुके हैं और आगे चलकर भी इनके चैनल पर हमको बड़े बड़े एक्टर देखने को मिलेंगे।

टीम मेंबर्स नेम (Ashish Chanchlani All Team Name)

Kunal Chhabhria
Akash Dodeja
Simran Dhanwani
Anmol Sachar
Rohit Sadhwani
Jashan Sirwani
Ritesh Sadhwani
Varun Bhatia
Jachy Chawla
Aneesh Makhija
Minesh Santani
Rajveer Dusseja

आशीष चंचलानी अवार्ड (Award)

आशीष आज के समय में भारत के सबसे बड़े सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के नाम से जाने जाते हैं क्योंकि इनका रुझान यूट्यूब पर ही नहीं बल्कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी देखने को मिलता है इसी के चलते इन्होंने कुछ अवार्ड भी अपने नाम किए हैं जिसमें से यह कुछ अवार्ड हैं-

दादासाहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2018

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अवार्ड 2021

आशीष चंचलानी गर्लफ्रेंड, अफेयर, GF (Ashish Chanchlani Girlfriend)

हमारे भारत देश के लोगों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जो भी हमारे देश में सफल हो जाते हैं उनके गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड (GF, BF) को जानने का काफी रुझान रहता है।

तो यहां पर मैं आपको आशीष चंचलानी के बारे में बता दूं कि वह अभी अपने करियर को और आगे ले जाने के बारे में सोचते हैं इसी कारण आज तक इन्होंने कोई भी अफेयर नहीं चलाया है और स्पष्ट शब्दों में कहूं तो इनका फिलहाल अभी कोई गर्लफ्रेंड (Girlfriend) नहीं है।

आशीष चंचलानी सोशल मीडिया (Social Media)

भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर (Youtuber) होने के नाते आशीष आज के समय में मात्र यूट्यूब (Youtube) पर ही फेमस नहीं है बल्कि फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook And Instagram) से लेकर ट्विटर (Twitter) पर भी पॉपुलर है।

क्योंकि Youtuber Ashish Chanchlani अपना वीडियो यूट्यूब के अलावा फेसबुक पर भी अपलोड करते हैं इसी कारण इनके सोशल मीडिया मे अच्छे खासे Follower देखने को मिलता है ।

आप इनके सोशल मीडिया अकाउंट चेक कर सकते हैं मैंने ऊपर इनके सारे लिंक दे रखा है।

आशीष चंचलानी की कुछ रोचक बातें

इनकी सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि आज के समय में भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर में से एक है क्योंकि यूट्यूब पर आज के समय में Carriminati, भुवन बाम, हर्ष बेनीवाल, round2hell, अमित बढ़ाना इन्हीं लोगों का नाम देखने को मिलता है।

इनकी और रोचक बात करें या बुरी बात कहें तो आशीष चंचलानी धूम्रपान तो नहीं करते हैं लेकिन शराब पीता है।

इनके वीडियो में हमको कुछ गालियां भी देखने को मिलती है जो कि आज के समय में सामान्य सी बात हो गई है इसी कारण छोटी मोटी गालियों का उपयोग करते हैं और यह लोगों की पसंद है।

Ashish Chanchlani की और रोचक बात करें तो इनके परिवार में पहले से ही मल्टीप्लेक्स होने के कारण इनको अपने करियर में आगे बढ़ने में काफी सहारा देखने को मिला क्योंकि खुद का सिनेमा मे कभी भी जाकर फिल्म देख सकते थे और इसी से अपनी एक्टिंग स्किल को और इंप्रूव करने का प्रयास किया।

आशीष चंचलानी का पसंदीदा (Favorites)

क्रिकेटरविराट कोहली
एक्टरनवाजुद्दीन सिद्दीकी , अक्षय कुमार
कलरकाला, लाल
यूटूबरलोगन पोल , अमांडा सेर्नी, क्रिश्चियन डेलग्रोसो
फ़ूडपिज़्ज़ा , चिकन सैंडविच ,पपड़ी चाट

तो दोस्तो कैसी हमारे YouTuber आशीष चंचलानी की जीवनी हमे Coment मे जरूर बताए क्योकि हमने इनके बारे मे आपको लगभग पूरी जानकारी Ashish Chanchlani Biography In Hindi मे देने का प्रयास किए है ।

और पढे: 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here