Bank Me Account Kaise Khole In Hindi मे जो की online या फिर बैंक जाकर account opening कर सकते है चाहे sbi online account opening या फिर अन्य बैंक
आजकल बैंक कितना उपयोगी हो गया है आप तो जानते ही है सभी तरह से देखे तो बैंक मे पैसा रखना ही सही है क्योकि अगर हम पकड़े रहे तो उसका कुछ फाइदा नहीं होता और हमे दर रहता की हमारा पैसा रखा है लेकिन अगर बैंक मे है तो कोई परेशानी नहीं है क्योकि हमारा पैसा Safe है और हमे थोड़ा बहुत इसका व्याज भी मिल जाता है और हम कभी भी पैसा निकाल भी सकते है।
तो आप भी अपना पैसा Safe रख सकते है कोई भी बैंक मे Account खोलकर तो मई आपको पूरा डिटेल मे बताने वाला हु की कैसे आप खता खोलवा सकते है वो भी कुछ ही देर मे
Table of Contents
Bank Me Account Kaise Khole In Hindi
बैंक में आजकल हर किसी का खाता होता है और बैंक ही एक ऐसी जगह है जहाँ पैसे को सुरक्षित रखा जा सकता है और थोड़ा बहुत ब्याज भी मिल जाता ह औैर बैंक खाता कई तरह के होते है जैसे Saving Account, Current Account और भी होते है लेकिन आज हम सामान्यतः जो ज्यादा उपयोग और आपके लिए जरुरी है उसके बारे में बाताने जा रहे है तो अगर हमारे पास बैंक खाता नहीं है तो कैसे खुलवा सकते है वो भी किसी भी बैंक में
(Bank Account Opening) जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- 10 वीं की अंकसूची
- 1000 rupees
- चालू मोबाईल नम्बर
(नोट – आधार कार्ड Original और फोटोकापी दोनों की जरूरत)
बैंक खाता खुलवाने के लिए ये सब दस्तावेज जुगाड़ होने के बाद आप कोई भी बैंक में आसानी से Account Open करा सकते है
सबसे पहले आपको ये Decide करना है की मुझे कौन से बैंक में खाता खुलवाना है जो की बहुत सारे बैंक होते है जैसे –
Punjab National Bank
State Bank Of India (SBI)
Bank Of Badoda
HDFC Bank
ICICI Bank
Axis Bank
ये सभी पॉपुलर बैंक है इसके अलावा और भी सैकड़ो बैंक है तो आपको Select करना है
बैंक जाना
सबसे पहले आपको सभी दस्तावेज पकड़कर अपनी पसंद की सबसे नजदीकी बैंक शाखा में जाना है जैसे sbi, hdfc , pnb और आपको बैंक जाकर Bank Manager से बोलना है की मुझे खाता खुलवाना है उसके बाद बैंक manager आपको एक फार्म देगा जिसे आप एकदम सही सही भरेंगे
फार्म में ध्यान देने वाली बातें
फार्म में एकदम ध्यान पूर्वक बिना गलती के spelling भरना है और आपका पता भी सही सही डालना है साथ ही साथ मोबाईल नम्बर देना है और आपको ATM लेना है की नहीं वो भी Select कर ले उसके बाद आपको एक पहचान का कोई आदमी चाहये जिसका उस बैंक में खाता होना चाहिए वो भी भरना होगा और उसका Sign कराना पड़ेगा
Bank Account Nominee में क्या भरें
bank me acoount khlote समय नॉमिनी में आपको अपने माता पिता या अपने भाई का नाम भरना है क्योकि नॉमिनी वो होता है जो की आपके गैर मौजूदगी में आपके खाता का पैसा ले सकता है उदाहरण के लिए जैसे आपके साथ कुछ घटना हो जाता है या कोई और परेशानी आती है तो जो नॉमिनी भरे है उसका हक होता है की वो आपका पैसा ले सकता है और कोई भी नहीं तो इसलिए नॉमिनी जरूर से जरूर भरें और देखकर भरे की कौन उसका हकदार है
तो बस ये सब पूरा होने के बाद कुछ दिन बाद आपका खाता खुल जायेगा उसके बाद आपको बैंक वाले बता देंगे की आपको पासबुक कब लेकर जाना है और ATM कब लेना है
तो कैसी लगी Bank Me Account Kaise Khole In Hindi मे जानकारी हमें जरूर बतायें और हो सके तो Share Icon पर क्लिक करके शेयर भी करदे
आपका प्रेमपूर्वक धन्यवाद,
12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें(Click Here)