कंगना रनौत का जीवन परिचय [Husband, Caste, Family] | Kangana Ranaut Biography Hindi

Kangana Ranaut Biography Hindi Husband Caste Family age husband name father history कंगना रनौत हस्बैंड नाम बायोग्राफी एलीट स्कूल ऑफ मॉडलिंग, first boyfriend family background occupation address kya hai mails हस्बैंड फोटो आगे sohum shah

Kangana Ranaut आज के समय मे चमकते सितारो मे से एक है इनका जन्म 23 मार्च 1986 को मनाली के पास भांबला में हुआ था, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में है। और ये एक राजपूत परिवार (Family) से संबन्धित रखती है।

कंगना रनौत का पिता का नाम (Father Name) अमरदीप है, जो एक व्यापारी और ठेकेदार है, उसकी माँ, आशा एक स्कूल-शिक्षक है। साथ ही उनके दादा एक IAS अधिकारी थे।

कंगना राणावत ने अपना बचपन देहरादून में बिताया और डीएवी के हाई स्कूल (School) में पढ़ाई की, जहाँ उन्होंने कई वाद-विवादों, एलोक्यूशन्स में भाग लिया और एक बास्केट-बॉल खिलाड़ी थीं।

इनकी पहली फिल्म (Film Debut) गैंगस्टर (2006) में मुख्य भूमिका निभाई और इस तरह से फिल्मी करियर (Fimly Carrer) की शुरुआत की।

तो चलिये अब इनके पूरा परिचय और History के बारे मे पूरा जानने का प्रयश करते है की कैसा रहा इनका करियर।

Biography Of Kangana Ranaut In Hindi
कंगना रनौत

कंगना रनौत बायोग्राफी, Biodata, Wiki, History (Kangana Ranaut Biography In Hindi)      

पूरा नाम (Real Name)कंगना रनौत
पेशा (Profession)Actress, Director
पिता का नाम (Father Name)अमरदीप (व्यापारी और ठेकेदार)
माता का नाम (Mother Name)आशा (स्कूल-शिक्षक)
बहन (Sister)रंगोली रनौत
भाई (Brother)अक्षत रनौत
आयु (Age)36 वर्ष (2022)
जन्म (Date Of Birth )23 मार्च 1986  
जन्म स्थान (Birthplace)भांबला, हिमाचल प्रदेश
पता (Address)A4 BHK, खार, मुंबई
स्कूल (School)डीएवी स्कूल, चंडीगढ़
कॉलेज (College)एलीट स्कूल ऑफ मॉडलिंग
धर्म (Religion)हिन्दू 
Caste (Cast)राजपूत
बॉयफ्रेंड (Affair And Boyfriend)रितिक रोशन, आदित्य पंचोली, अजय देवगन, निककोस लेफ़्तरी (ब्रिटिश डॉक्टर)
पति (Marital Status/Husband)Umarried
कंगना रनौत के बच्चे (Daughter/Son)       N/A
पार्टी (Politics)N/A
शिक्षा (Education/Qualification) 12th और मॉडलिंग मे डिप्लोमा
पहली फिल्म (First Film  Debut) 
  • हिन्दी मूवी – Gangster, 2006
  • तमिल फिल्म- Dhaam Dhoom, 2008
  • तेलगु फिल्म – Ek Niranjan, 2009
  • फिल्म निर्माता – Manikarnika- The Queen Of Jhansi, 2019
निवास (Hometown)भांबला, हिमाचल प्रदेश
वजन (Weight)52 KG
उचाई (Height)5’5 इंच 165 CM
Net Worth ज्ञात नहीं
वार्षिक आय (Annual Income)83 करोड़

कंगना रनौत का जन्म और पढ़ाई (BirthDay, Age And Education)

Kangana Ranaut का शुरुआती जीवन बड़ा संघर्ष भरा रहा है इनका जन्म 23 मार्च 1986 को मनाली के पास भांबला में हुआ था, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आता है। इनका बचपन अपने जन्म स्थान को छोड़कर देहरादून में बिताया उत्तराखंड मे बिताया।

कंगना रनौत की स्कूली जीवन पूरा देहारादून मे ही बिता इनहोने डीएवी स्कूल से हाई स्कूल की पढ़ाई की उसके बाद फिर 12वी की पढ़ाई बयोलॉजी से की।

लेकिन 12 वी में वह केमिस्ट्री की यूनिट टेस्ट में फेल हो गयी और तभी से रनौत ने ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट देने की बजाये अपने करियर को पुनः निर्धारित करने की ठानी।

इसके बाद कुछ समय के लिये वह 16 साल की उम्र में ही दिल्ली आ गयी। उस समय वह मेडिकल के क्षेत्र में नही जाना चाहती थी।

यही दिल्ली मे वह एलीट स्कूल ऑफ मॉडलिंग में दाखिला लिया था, और दिल्ली में कुछ थिएटर अभिनय भी की और अरविंद गौड़ के तहत स्मिता थिएटर ग्रुप की सदस्य थीं। वह एक प्रशिक्षित कथक नर्तकी भी हैं।

कंगना रनौत फैमिली (Kangana Ranaut Family)

इनके परिवार मे इसके पिता का नाम अमरदीप है, जो एक व्यापारी और ठेकेदार है, इसकी माँ, आशा एक स्कूल-शिक्षक है। साथ ही उनके दादा एक IAS अधिकारी थे।

कंगना राणावत की दो बहनें हैं, सबसे बड़ी एक रंगोली है, और उसका एक भाई, अक्षत है, जो उससे लगभग एक साल छोटा है। जो की राजपूत परिवार से संबंध रखती है।

हस्बैंड नाम (Husband Name, Marriage)

इनके बारे में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाले सवाल इनके हस्बैंड नेम को लेकर होता है लेकिन आपको मैं यह स्पष्ट रूप से बता देना चाहता हूं की इन्होंने अभी तक शादी (Marriage) नहीं की है

कंगना अभी अविवाहित (Unmarried) है वैसे इनकी लव अफेयर की चर्चाएं काफी हुई थी जो कि लगभग बॉलीवुड के कई सितारों के साथ देखने को मिला है जो कि आपको आगे पता चल जाएगा।

कंगना राणावत का करियर (Kangana Ranaut Career)

कंगना ने सबसे पहले अपने पिता और माँ के प्रभाव में डॉक्टर बनने का लक्ष्य रखा। अपने करियर के निर्माण के इरादे से, वह 16 साल की उम्र में दिल्ली में बस गई, जहाँ वह क्षण भर में एक मॉडल बन गई।

दिल्ली (Delhi) में कंगना को कुछ पता नही था की वह कौनसे क्षेत्र में अपना करियर बनाये, लेकिन अचानक ही एक मॉडलिंग एजेंसी उनके अंदाज़ और लुक्स से काफी प्रभावित हो गयी।

इसके बाद Kangana ने कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट किये लेकिन उन्हें इस क्षेत्र में ज्यादा रूचि नही थी क्योकि उन्हें ऐसा लगता था की इस क्षेत्र में क्रिएटिविटी के लिये कोई खास जगह नही है।

इसीलिए इसके बाद कंगना रनौत ने एक्टिंग पर ध्यान देने की ठानी और अस्मिता थिएटर ग्रुप में शामिल हो गयी, जहा डायरेक्टर अरविन्द गौर ने उन्हें प्रशिक्षित किया था।

इसके बाद इन्होंने गौर के थिएटर वर्कशॉप में भी भाग लिया था और बहुत से नाटको में भी इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।

एक प्रदर्शन के समय जब मेल एक्टर गायब था, तब रनौत ने अपने रोल के साथ-साथ उस एक्टर का रोल भी निभाया था। जिसके लिये दर्शको से भी उन्हें सकारात्मक प्रतिसाद मिला था।

एक प्लेहाउस निर्देशक के साथ प्रशिक्षण के बाद, कंगना रनौत ने अपना पहला फीचर डेब्यू (Film Debut) वर्ष 2006 में फिल्म “गैंगस्टर” से किया, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार ( Filmfare Award) मिला।

फिल्मों लाइफ इन ए मेट्रो, वो लम्हे और फैशन में भावनात्मक रूप से जबरदस्त किरदार दिखाने के लिए उन्हें प्रशंसा भी मिली है।

कंगना रनौत फिल्म करियर (Filmy (Bollybood) Career)

मॉडलिंग और थियेटर करने के बाद कंगना की फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘गैंगस्‍टर’ से की। इस फिल्‍म (Film) के लिए उन्‍हें फिल्‍मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू का पुरस्‍कार मिला और कई अन्‍य पुरस्‍कार (Award) भी मिले।

कंगना रनौत चुनिंदा फिल्‍मों में ही काम किया लेकिन अपने काम से सभी का मन जीत लिया वो लम्‍हें लाइफ इन अ मेट्रो फैशन और क्‍वीन जैसी फिल्‍मों में उन्‍होंने जबरदस्‍त अदाकारी की हैं।

ख़ासकर ‘क्वीन’ मे उनके अभिनय से लोगो को ख़ासा प्रभावित किया। जिसके लिए उन्हे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला और कंगना बन गयी बॉलीवुड की क्वीन।

2019 में उनकी फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी आयी। यह फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित थी। रानी लक्ष्मीबाई, एक वीरांगना जिसने अंग्रेजों को भारत की नारी शक्ति का अहसास कराते हुए उनके दांत खट्टे कर दिए।

यह फिल्म करीब 125 करोड़ बजट की थी। इस फिल्मे में कंगना रनौत की एक्टिंग की तारीफ किया गया और फिल्म (Film) की कमाई भी ठीक ठाक रही।

Kangana Ranaut को मीडिया में देश की सबसे लोकप्रिय (Popular) हस्तियों में से एक माना जाता है और इन्होंने वेरो मोडा ब्रांड के लिए अपनी खुद की परिधान लाइनों को उकसाया है।

कंगना की सार्वजनिक और उनके जटिल रिश्तों में ईमानदार भावनाओं को बताते हुए उनकी प्रतिष्ठा अक्सर विवादास्पद रही है।

कंगना रनौत फिल्म लिस्ट (Kangana Ranaut All Movie List )

2006गैंगस्टरइमरान हाश्मी और शाइनी आहूजा
2006वोह लम्हेशाइनी आहूजा
2007लाइफ इन ए मेट्रोशाइनी आहूजा, धर्मेन्द्र, इरफ़ान खान,
2008फैशन  मधुरप्रियंका चोपड़ा, अर्जुन बज्वा, मुग्धा घोडसे
2009राज़ – दी मिस्ट्री कांटीनुएसइमरान हाश्मी
2010वन्स अपोन टाइम इन मुम्बईअजय देवगन, प्राची देसाईइमरान हाश्मी
2011तनु वेड्स मनुआर माधवन, जिम्मी शेरगिल
2013क्रिश 3रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा
2013क्वीनराजकुमार राव
2015तनु वेड्स मनुआर माधवन, जिम्मी शेरगिल
2017रंगूनसैफ अली खान, शाहिद कपूर
2017सिमरनसोहम शाह
2018मणिकर्णिका: दी क्वीन ऑफ झाँसीसोनू सूद
2018मेंटल है क्याराजकुमार राव
2018तेजू
2018डीवाईन लवर्सइरफान खान
2019आर बाल्कीस नेक्सटअमिताभ बच्चन

लव अफेर हिस्ट्री (Kangana Ranaut Affair And Boyfriend History, First)

कंगना राणावत की लव अफेर की लिस्ट बहुत लंबी हैं। कंगना के बॉलीवुड में कदम रखने के साथ उनका नाम अभिनेता आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) के साथ जोड़ा गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि्क आदित्य ने कंगना के लिए एक घर भी खरीदा था। लेकिन बाद में दोनों के बीच दूरियां बढीं और ये रिश्ता खत्म हो गया।

इसके बाद कंगना का नाम अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अभिनेता अध्ययन सुमन के साथ भी जोड़ा गया। कंगना ने अध्ययन के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा था

मैंने और अध्ययन ने अपने रिश्ते को लेकर बात की इस रिश्ते को छोड़ने का फैसला उसी का था, ये मेरे लिए एक बड़ा झटका था।

आपको बता दें अभिनेता अजय देवगन के साथ भी कंगना रनौत का नाम जोड़ा गया। कंगना और अजय ने ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ में एक साथ काम किया था।

Kangana Ranaut ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कबूल की थी कि एक शादी शुदा आदमी के साथ इन्वॉल्ब होना मेरी गलती थी।

आपको शायद ही पता हो कि कंगना का नाम अभिनेता रितिक रोशन (Kangana Ranaut Hrithik Roshan) के साथ भी जोड़ा गया था।

कंगना ने बाद में इस तरह की सभी अफवाहों से इनकार कर दिया था। कंगना और रितिक ने फिल्म क्रिश 3 में एक साथ काम किया था। इसके अलावा इनका नाम ब्रिटिश एक्टर निकोलस लैफरटी के साथ भी जोड़ा गया।

कंगना को लेकर कुछ अफवाहे

संघर्ष के दिनों में राणावत को एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) और उनकी पत्नी ज़रीना वहाब का साथ मिला था और कंगना उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह ही मानती थी।

लेकिन मीडिया ने कुछ समय बाद पंचोली और कंगना के प्यार की अफवाहे लोगो के बीच फैलाई थी। लेकिन कंगना ने इस विषय पर बोलने से मना कर दिया था।

कहा जाता है की 2007 में कंगना ने पंचोली के खिलाफ शारीरिक जबरदस्ती करने की कंप्लेंट पुलिस में दर्ज करवायी थी। इस घटना के कारण कुछ समय तक कंगना मीडिया में छाई हुई थी।

कंगना रनौत अवार्ड (Kangana Ranaut Awards And National Award)

राणावत तीन नेशनल फिल्म (National Film Award) अवार्ड की हक़दार रह चुकी है फैशन (2008) के लिये बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और क्वीन (2014) के लिये बेस्ट एक्ट्रेस और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015) के लिये भी बेस्ट एक्टर का अवार्ड उन्हें मिला था।

इसके साथ ही वे चार फिल्मफेयर अवार्ड (FilmFare Award) भी जीत चुकी है गैंगस्टर (2006) के लिये बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड, फैशन (2008) के लिये बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवार्ड, क्वीन (2014) के लिये बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015) के लिये बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)अवार्ड।

कंगना रनौत की पसंदीदा (Kangana Ranaut Favourite)

कलर (Favourite colour)ब्लैक
खाना (Favourite Food)दाल-चावल, हैदराबादी बिरयानी
स्थल (Favourite Place)लंदन, न्यूयॉर्क  
परफ्यूम (Favouri Perfume)रोRomance by Ralph Lauren
कार (Favourite Car)मर्सीडीज़, आडी
एसेसरिस (Favourite assessor)नेकलेस व वाच
क्रिकेटर (Favourite Cricketers)विराट कोहली
अभिनेता(Favourite Actor)सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान
अभिनेत्री(Favourite Actress)मधुबाला, प्ररविन बाबी
फिल्म (Favourite Movie)कुछ-कुछ होता है         
संगीत(Favourite Music)क्लासिकल, पॉप (Pop)

Kangana Ranaut Twitter Account

कंगना सुशांत राजपूत के मौत के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी थी और सुशांत को इंसाफ दिलाना चाहती थी इसी के चलते फिल्म जगत मे क्या चल रहा है इसके बारे मे पूरी बात लोगो तक शेयर करती थी।

लेकिन आगे चलकर कंगना ने हर क्षेत्र मे बोलने लगी कई बार इनके बयान भड़काऊ भी होते थे इसी के चलते Twitter ने Account को मई 2021 मे पूरी तरह से सस्पैंड (Suspend) कर दिया ।

तो दोस्तो कैसी लगी हमारी फिल्मी सितारे कंगना रनौत का Kangana Ranaut Biography Hindi मे हमे जरुर बताए और हो सके तो अपने लोगो के साथ शेयर भी करे।

आपका प्रेम पूर्वक धन्यवाद, 

Other Post:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here