दीपिका चिखलिया का जीवन परिचय, Husband, Political, Ramayan | Deepika Chikhalia Biography Hindi

Deepika Chikhalia Biography Hindi, Husband, Cast, Ramayan, दीपिका चिखलिया का जन्म, बच्चे, राजनीतिक जीवन हिस्ट्री, बायोग्राफी जीवन परिचय, jeevan parichay, biodata, sita ka real name, Wikipedia, दीपिका टोपीवाला

दीपिका चिखलिया का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुम्बई में हुआ इनके पिताजी राजेश जी है दीपिका जी ने बहुत सारे फ़िल्म में काम किया है ‘सुन मेरी लैला’ , रूपये दस करोड़ और भी कन्नड़, मलयालम, तमिल बंगाली भाषा के फिल्मो में काम किया इसके साथ ही बहुत सारी सीरियल में भी काफी अच्छा और प्रभावफुल अदाकारी दिखाई ।

लेकिन दीपिका चिखलिया को सबसे ज्यादा पहचान “रामायण” सीरियल पर मिला जो की आजकल Ramayan की लोकप्रियता उतना ही है जितना 1990 के दशक मे था तभी तो Lockdown में दर्शको के विशेष मांग पर रामायण टेलीकास्ट हुआ जिसमे टीवी सीरियल का सारे रिकार्ड तोड़कर सबसे ज्यादा TRP पर चला जैसे की पहले चलता था ।

Deepika Chikhalia राजनीती से भी सम्बन्ध रखती और 1991 में BJP पार्टी से बड़ोदरा गुजराज मे सांसद रह चुकी है।

Actress Deepika Chikhalia
Actress Deepika Chikhalia

दीपिका चिखलिया हिस्ट्री, बायोग्राफी, Biodata, Jeevan Parichay (Deepika Chikhalia Biography Hindi)

पूरा नाम (Real Name)दीपिका चिखलिया टोपीवाला 
पिता का नाम (Father Name)राजेश टोपीवाला
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)आरती चिखलिया
आयु (Age)56 वर्ष (2021)
जन्म (Date Of Birth )29 अप्रैल 1965
धर्म (Religion)हिन्दू 
Caste (Cast)ज्ञात नहीं
पति (Marital Status/Husband)हेमंत टोपीवाला (Hemant Topiwala)
शादी (Marriage Date) 22 नवंबर 1991
दीपिका चिखलिया के बच्चे (Daughter/Son)
  • बेटा – नहीं
  • बेटी- निधि टोपीवाला  (Makeup Artist)
  • जूही टोपीवाला

             

पहला शो (First Show), Debut  मूवी
  • सुन मेरी लैला 1983
  • टीवी शो –  रिस्ते-नाते 1980
पार्टी (Politics)   भारतीय जनता पार्टी (BJP)
राजनीतिक जीवन (करियर)सांसद बदोदरा, गुजरात, 1991
शिक्षा (Education/Qualification)मुंबई विश्वविद्यालय (Mumbai University) BA
निवास (Hometown)जुहू, मुंबई, महाराष्ट्र
उचाई (Height)5’2 इंच 158 CM
Net Worth ज्ञात नहीं
Deepika Chikhalia InstagramVisit Now
Facebook Visit Now
TwitterVisit Now

दीपिका चिखलिया का जन्म और पढ़ाई (Deepika Chikhalia Age, Education)

Dipika Chikhlia का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ तो 2021 के हिसाब से इनकी आयु 56 वर्ष है।

इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई करने के बाद अपने कॉलेज की पढ़ाई के लिए मुंबई विश्वविद्यालय (Mumbai University) से बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) की डिग्री हासिल की।

रामायण की सीता माता जीवन परिचय | Deepika Chikhalia Biography In Hindi

दीपिका चिखलिया का परिवार (Deepika Chikhalia Family, Cast)

इनका परिवार समानत: है हिंदू धर्म से संबंधित रखता है जिसमें इसके पिता जी का नाम राजेश टोपीवाला है और इनके परिवार में दीपिका के भाई का नाम हिमांशु चिखलिया और इनके बहन का नाम आरती चिखलिया है।

रामायण की सीता माता जीवन परिचय | Deepika Chikhalia Biography In Hindi
                           Hemant Topiwala And Deepika Topiwala Marriage

दीपिका का विवाह (Deepika Topiwala Marriage, Husband Name)

इनकी विवाह जीवन तब शुरू हुआ जब ये सेलिब्रिटी और सांसद बन चुकी थी क्योंकि रामायण की शूटिंग 1990 में पूरा हो गया था उससे पहले और भी बहुत सारी फिल्मो में काम कर चुकी थी ।

फिर 1991 में इनका विवाह 22 नवम्बर 1991 में हेमंत टोपीवाला से हुई जिससे इनका नाम दीपिका चिखालिया से Deepika Topiwala हो गया।

हेमंत टोपीवाला का कास्मेटिक कंपनी है जिसका देखरेख और मार्केटिंग पूरा दीपिका जी करती है जिसमे बिंदी, लिपिस्टिक के अलावा कास्मेटिक सामान आता है। और शादी के बाद इनके दो पुत्रिया है जिसका नाम निधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला है।

दीपिका चिखलिया रामायण, Serial (Deepika Chikhalia Movies And TV Shows)

इनकी फिल्मी कैरियर तब शुरू होती है जब इनको बहुत सारी फिल्मो का ऑफर आने लगता है जिसमे रामायण से पहले भी बहुत सारी फिल्मो में भी काम कर चुकी थी।

जैसे “सुन मेरी लैला’ 1983 में आया था फिर 1990 के बाद इनकी और बहुत सारी फिल्म आई जिसमे रूपये दस करोड़ 1991 में और घर का चिराग 1994 में।

इसके आलावा दीपिका जी ने अन्य भाषाओं में भी अपनी प्रदर्शन दिखाई है जैसे मलयालम , कन्नड़, तमिल के साथ साथ बंगाली में इनकी बहुत सारी फिल्में बनी जिससे इसकी लोकप्रियता बढ़ती गयी।

मूवी लिस्ट (Dipika Chikhalia Movie List)

हिन्दी सुन मेरी लैला 1983 
मलयालमएथिल इनाम वारू1986
भोजपुरी फिल्मसजनवा बैरी भैले हमार1987
कन्नड़ फिल्मइंद्रजीत1989
बंगाली मूवीआशा ओ भालोबाशा1989
तेलुगूयमाशाम1989
गुजराती मूवीजोड़े रहेजो राज1989
तमिल भाषा की फिल्मपेरिया इदाथू पिलाई1990
Deepika Chikhalia Ramayan
Deepika Chikhalia Ramayan

दीपिका चिखलिया रामायण करियर (Deepika Chikhalia Ramayan Career)           

इनकी सबसे ज्यादा लोकप्रियता रामायण के कारण ही मिली जिसमे सीता (Mata Sita ) का रोल की इसी कारण आज भी दीपिका जहाँ भी जाती है लोग इनके पैर छूने लगते है क्योकि इन्होंने रोल ही ऐसी ही की थी।

जब इन्होंने फिल्मो में काम की तो लोकप्रियता देखकर रामानन्द सागर ने Sita के रोल के लिए दीपिका को 2 से 3 Auddition के बाद select कर लिया था।

हालाँकि राम लक्षमण के लिए बहुत से लोगो को select कर रहे थे बाद में अरुण गोविल (Arun Govil) को राम के लिए select किया गया (Click here) और लक्षमण के लिए सुनील लाहिड़ी।

इस तरह से इनका Ramayan Career की शुरुआत हुई जो 1987 से लेकर 1990 तक इनकी शूटिंग कार्य चला इसके बाद deepika chikhalia माता सीता के रूप में अपनी छवि बना ली।

और रामायण (Ramayan) की लोकप्रियता कितनी है आप जानते ही है। उसके बाद अरुण गोविल के साथ ही इन्होंने लव कुश लीला में भी काम किया।

दीपिका चिखलिया का राजनीतिक जीवन (Deepika Chikhalia Political Career)

Mata Sita (Deepika) भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखती है और इसी पार्टी से इन्होंने सन् 1991 में बड़ोदरा , गुजरात से सांसद में चुनाव लड़ी थी जिसमे इनकी जीत हुई थी इस तरह से इनकी राजनीती कैरियर रहा।

Deepika Chikhalia Now, Hometown

अभी के समय में deepika अपने कास्मेटिक कंपनी चला रही है और इनके बेटियां स्कूल में पढ़ रही है तो साथ में घर का काम भी खुद देखती है और निवास स्थान भी जुहू, मुम्बई है ।

वैसे तो इनको और भी अच्छे अच्छे फिल्मो के offer आये लेकिन अपनी सीता की छवि बनाये रखने के लिए फिल्मो में काम करना कम कर दिया और अभी हाल ही में इनकी फिल्म Bala 2020 (आयुष्मान खुराना) में आई थी जिसमे इन्होंने माँ का रोल की थी।

रामायण के कलाकारों के नाम (Ramayan Cast Old 1987)

अरुण गोविलश्रीराम
सुनील लहरीश्री लक्ष्मण
अरविंद त्रिवेदीरावण
दारा सिंहश्री हनुमान जी
विजय अरोरामेघनाथ
संजय जोगराजा भरत
ललित पवारमंथरा
मुकेश रावलविभीषण
रेनूधा रिवालशूर्पणखा
श्रीकांत सोनीगुरु विश्वामित्र
बाल धूरीराजा दशरथ
श्याम सुंदर कलानीसुग्रीव
समीर राजदाशत्रुघ्न
जयश्री गडकरमाता कौशल्या
पद्मा खन्नामाता कैकई
अंजली व्यासमाता उर्मिला
अपराजिता भूषणमंदोदरी
मूलराज राजदाराजा जनक
सुधीर डाल्वीगुरु वशिष्ठ

तो दोस्तों यह रही Ramayan ki sita mata ka jeevan parichay तो आपको कैसी लगी जानकारी Deepika Chikhalia Biography Hindi में हमे कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताये और लोगो के साथ जानकारी शेयर करे।

आपका प्रेम पूर्वक धन्यवाद,

FAQ

Q. दीपिका चिखलिया कहां की रहने वाली है?

Ans. दीपिका चिखलिया सामान्यत: मुंबई की रहने वाली है जो बड़ोदरा, गुजरात से सांसद रह चुकी है।

Q. दीपिका चिखलिया के कितने बच्चे हैं?

Ans. दीपिका चिखलिया के 2 बेटियाँ है जिसका नाम निधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला है ।

Q. दीपिका चिखलिया का जन्म कहां हुआ था?

Ans. दीपिका चिखलिया का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुंबई, महाराष्ट्र मे हुआ था।

Q. रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली कौन है?

Ans. रामानन्द सागर द्वारा रचित रामायण मे सीता का किरदार दीपिका चिखलिया ने निभाया है।

  • और पढ़े

·  अहमद शाह अब्दाली का आक्रमण (History, Death, Biography)

·  सोनू सूद का पूरा जीवन परिचय और योगदान

·  साहिल खान बायोग्राफी [History, Net Worth, Wife, Gym] | Sahil Khan Bodybuilder  

·  डॉ विश्वरूप राय चौधरी की कहानी Biography

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here