बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय [Age, Fees] | Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri Biography Hindi

Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri Biography Hindi फीस कितनी है बागेश्वर धाम का जीवन परिचय, कहां है बागेश्वर धाम छतरपुर का रहस्य का पता कथा मंदिर, maharaj temple balaji baba sarkar kahan hai chhatarpur ki katha guruji name wikipedia

26 वर्ष के पंडित धीरन्द्र शास्त्री को लोग बागेश्वर सरकार के नाम से भी जानते है । बागेश्वर धाम में रहने वाले बागेश्वर सरकार को लोग उनके दिव्य शक्ति के लिए जानते है । वर्तमान में वो नागपुर से एक विवाद के कारण सोशल मीडिया और टेलीविज़न पर भी काफी चर्चा में रहे थे । ।

एक तरफ भक्त उनके द्वारा किये गए पुण्य को चमत्कार मान रहे थे, तो वही social मीडिया के कई एन्फ़्लुएन्सर इन्हें ढोंगी बाबा कह कर बुला रहे थे ।

और इसलिए इस ब्लौग्पोस्ट के माध्यम से हम लोगों के सामने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की पूरा जीवन परिचय आपके सामने रखने जा रहे है ।

Table of Contents

बागेश्वर धाम महाराज धीरेन्द्र शास्त्री की जीवनी (Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri Biography In Hindi)

नाम (Real Name )  धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 
जन्म तिथि (Date of Birth)4 जुलाई 1996  
जन्म स्थान (Place of Birth)गढ़ा गाँव, छतरपुर जिला (मध्य प्रदेश) 
आयु (Age)27 साल  
पिता का नाम (Father’s Name) राम कृपाल गर्ग  
माता का नाम (Mother’s Name)सरोज गर्ग 
धर्म पत्नी का नाम  (Wife’s Name)(अविवाहित) 
पेशा (Occupation)कथावाचक,सनातन धर्म प्रचारक, दिव्य दरबार, यूट्यूब चैनल 
बच्चे (Children)(अविवाहित)
भाई (Brother)शालिग्राम गर्ग (छोटा भाई)
बहन  (Sister)ज्ञात नहीं 
शिक्षा (Education/ Qualification)ग्रेजुएशन कला संकाय में 
धर्म (Religion)हिन्दू 
जाति (Caste)पंडित 
नागरिकता (Citizenship)भारतीय 
अवार्ड (Awards)ज्ञात नहीं …
नेट वर्थ (Net Worth)19.5 करोड़ रूपये 
Youtube channel बागेश्वर धाम सरकार 
Instagram iambageshwardhamsarkar
Facebook बागेश्वर धाम सरकार 
Website बागेश्वर धाम 
TwitterBageshwardhamsarkarofficial

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कौन है ? (Bageshwar Dham Sarkar Kaun Hai ?)    

बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध धीरेन्द्र शास्त्री वैसे तो एक कथावाचक है पर उनके भक्तों की माने तो वो स्वयं पवन पुत्र हनुमान के अवतार है ।

और पूरे देश भर में अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध है कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को एक काग़ज पर लिख कर उनके पास ले के जाता है तो वो उसका ऐसा उपाय बताते है की उनके सारे समस्या दूर हो जाती है । और यही वजह है की उनके इस चमत्कार को लोग अन्धविश्वास भी समझ लेते है ।

पर जो भी हो, हम इस बात से बिलकुल भी पीछे नहीं हट सकते है की उनके पास कुछ अद्भुत शक्तियां है जिससे वो लोगों की परेशानियों का पता लगा लेते है ।

बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री का जन्म, शिक्षा और परिवार (Bageshwar Dham Sarkar Birth, Education And Family)

बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री जी का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ागंज गाँव में हुआ था।

इसी स्थान पर प्राचीन मंदिर जो कि हनुमान जी को समर्पित है बागेश्वर धाम स्थित है। गढ़ा गाँव धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का पैतृक गाँव है।

इनके दादाजी पंडित भगवान दास गर्ग (सेतु लाल) ने चित्रकूट के निर्मोही अखाड़े से दीक्षा प्राप्त की थी।

इसके बाद ही Dhirendra Krishna Shastri के दादाजी ने बागेश्वर धाम जो की वर्तमान समय में काफी प्रचलित है, इसका जीर्णोद्धार करवाया था। दादाजी पंडित भगवान दास गर्ग इसी धाम में दरबार लगाया करते थे।

Bageshwar Dham Dhirendra Maharaj के पिता रामकृपाल गर्ग कोई कार्य नहीं करते थे वह नशे के आदि थे। परिवार में इनकी माताजी सरोज गर्ग एक ग्रहणी है।

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के एक छोटे भाई है जो कि स्वयं भी बागेश्वर धाम को समर्पित हैं।

बागेश्वर धाम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गढ़ा गाँव के ही किसी सरकारी स्कूल से पूरी की थी।

इसके बाद उन्होंने कला संकाय में अपनी स्तानक की पढ़ाई पूरी की और अपने दादाजी भगवान् दस गर्ग से राम कथा सीखी ।

अगर उनके परिवार की बात करें तो उनके परिवार में कूल पांच सदस्य है । उनके पिता श्री राम कृपाल गर्ग, उनकी माँ सरोज गर्ग और उनके दादा भगवान् दास गर्ग

इसके साथ उनका एक छोटा भाई और एक बहन भी है । उन्होंने अभी तक विवाह नहीं किया है ।

धीरेंद्र कृष्ण महाराज का प्रारंभिक जीवन (Dhirendra Krishna Shastri Early Life)

            धीरेन्द्र मात्र 9 वर्ष की उम्र से काफी बुद्धिमान थे, उन्होंने इतनी छोटी उम्र से ही

          balaji की सेवा करनी शुरू कर दी थी । उनका बचपन भगवान् की पूजा अर्चना में 

          में ही बिता । उनके दादा जी एक सिद्ध संत थे, जो हनुमान मंदिर के नजदीक ही

निर्मोही अखाड़े में दरबार लगाया करते थे । 

बाद में जब धीरेन्द्र बड़े हो गये तो उन्होंने अपने दादा की विरासत को संभाला  और खुद वहां दरबार लगाना शुरू कर दिया, जो की आगे चलकर काफी प्रसिद्ध 

भी हुआ । और इसलिए लोग मानते है की उन्हें इतना ज्ञान और इतनी शक्तियां अपने दादा जी के साथ रह कर ही प्राप्त हुई है । उनके दादा जी की साल 2010 में इश्वर के प्यारे होगये थे ।

बागेश्वर धाम क्या है (Bageshwar dham Kya hai)

  बागेश्वर धाम, MP के Chhatarpur जिले के छोटे से एक गाँव गढ़ा पंज में स्थित हनुमानजी का एक बेहद प्रसिद्ध मंदिर है । यही लोग अपनी समस्याओं की अर्जी लगाने आते है और उनका समाधान पाते है ।

यहाँ हर मंगलवार को पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री अपना बड़ा सा दरबार लगते है । 

और भक्त उन्हें पर्ची में लिख कर अपनी समस्या बताते है । साथ ही वो यहाँ पर कथावाचन भी किया करते है ।

धीरेंद्र कृष्ण महाराज बागेश्वर धाम से जुड़ा विवाद (Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri Controversy)

हाल ही में बागेश्वर धाम पर नागपुर के एक संसथान ने उनकी चमत्कारी शक्तियों को पाखण्ड बताया और कहा की वो लोगों को बेवकूफ बना रहे है, उनके पास कोई शक्तियाँ नहीं है । जिसके बाद Bageshwar Dham Dhirendra Maharaj पर पूरे देश भर में बातें होने लगी, मीडिया रिपोर्टर्स, youtubers उनके बारे में videos बनाने लगे । 

कुछ उनके सपोर्ट में थे तो कुछ उनके विरोध में । जब ये बात Dhirendra Krishna Shastri  के पास पहुची तो उन्होंने इसका जवाब दिया और खुद को बजरंग बली का एक बड़ा सेवक बताया ।

और साथ में ये भी कहा की अगर हमें कोई चुनौती दे रहा है तो वो यहाँ खुद आये और हमारे काम की पुष्टि कर ले । हम कुछ परदे के पीछे नहीं करते है और ना ही हम यहाँ से कही भाग रहे है ।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नेट वर्थ (bageshwar dham maharaj net worth)

वैसे तो Dhirendra Krishna Shastri काफी गरीब परिवार से आते है । पर बीते कुछ समय में उन्हें हर महीने दो से ढाई लाख की कमाई हो रही है, जिससे उनका नेट वर्थ भी बढ़ा है और अब 19.5 करोड़ रूपये के पार चला गया है ।

धीरेंद्र कृष्ण महाराज के दरबार में अर्जी लगाने का तरीका (Bageshwar dham dhirendra krishna shastri)

सबसे पहले बागेश्वर धाम पहुच कर, श्रधालुओं को अपना पंजीकरण करवाना होता है । जहाँ से उन्हें एक token दिया जाता है । ये token में उन्हें अपनी कुछ जानकारियाँ भरनी होती है । 

जिसमे मुखयतः उनका नाम, स्थान और contact number होता है । पंजीकरण के बाद उन्हें ये token ले जा के हनुमान जी के मंदिर या फिर यूँ कह ले Bageshwar Dham में अर्जी लगनी होती है ।

          धाम के परिसर में पहुचते ही वहाँ हजारों लाल तथा काले रंग की छोटी छोटी पोटली बंधी होती है, जहां अर्जिकर्ता को एक लाल रंग के कपडे में नारियल बाँध के, अपने में अपनी समसयाओ को दुहराते हुए इस अर्जी की बांधना होता है ।

जिसके बाद उन्हें 21 बार परिकर्मा करना होता है और अपनी समस्याओं को दुहाराना होता है ।

जिसके बाद अंततः अर्जिकर्ताओं को एक एक कर के बागेश्वर धाम सरकार यानी की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास भेजा जाता है । जानकारी के लिए आपको बता दे , ये पेशी मुखयतः मंगलवार और शनिवार को ही होती है ।

धीरेंद्र कृष्ण महाराज बागेश्वर धाम के बारे में कुछ रोचक बातें (Interesting facts about bageshwar dham maharaj)

 Bageshwar Dham Dhirendra Maharaj किसी भी व्यक्ति के बारे में बिना जाने बस उसे देख उसकी समस्या का पता लगा लेते है !

  • धीरेन्द्र, बागेश्वर धाम में एक पुजारी के रूप में भगवत गीता कथा , राम कथा, प्रवचन, इत्यादि दिया करते है जिसे सुनने लोग दूर दूर से आते है ।
  • बागेश्वर धाम में हर मंगलवार के दिन लोगों द्वारा अर्जी लगाईं जाती है, जो की कभी असफल नहीं होती है ।
  • Bageshwar Dham धीरेंद्र कृष्ण महाराज की एक बहन भी है, जिसका नाम रीतू गर्ग है । वो अपने परिवार में सबसे बड़े बेटे है ।

बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद को बजरंगबलि का एक बहुत बड़ा भक्त बताते है, उनके अनुसार उनकी सारी शक्तियां बजरंगबलि की ही कृपा है ।

FAQ

प्र. धीरेन्द्र शास्त्री की उम्र कितनी है ?

उत्तर – मात्र 27 वर्ष 

प्र. धीरेन्द्र शास्त्री के असल गुरु कौन है ?

उत्तर – धीरेन्द्र शास्त्री के असल गुरु उनके दादा जी भगवन दास गर्ग  है ।

प्र. बागेश्वर धाम क्या है ?

उत्तर – यह मध्य प्रदेश में स्थित एक हनुमान जी का मंदीर है ।

प्र. क्या धीरेन्द्र शास्त्री जी का विवाह हो गया है ?

उत्तर – नहीं ! 

प्र. बागेश्वर धाम की फीस कितनी है?

उत्तर – बागेश्वर धाम सरकार की फीस पूर्णतः निशुल्क है

Other Post:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here