सरकार आर्मी को शराब क्यों पिलाती है क्यो नहीं रोकती | Indian Army Facts Hindi  Drink Alcohol

Indian Army Facts Hindi  Drink Alcohol Indian Army Facts Hindi  Drink Alcohol why soldiers ki sharab do, फौजी कौन सी शराब पीते हैं सियाचिन में इंडियन आर्मी का जीवन फौजी

हमारे देश में इंडियन आर्मी हमारे फौजी कितनी मेहनत करते हैं आप जानते हैं हमारे सैनिक रात दिन बॉर्डर पर कितनी गर्मी हो या सर्दी हमारी सुरक्षा करने में लगे हुए हैं

उनको जब भी जरूरत होती है तुरंत बुला लिया जाता है उसको 24 घंटे ऊर्जावान और चौकन्ना होकर रहना पड़ता है और कई जगह हादसा हो गया अटैक हो गया तो उनको तुरंत जाना पड़ता है।

कई इलाकों में हमारे फौजियों को तो सुरक्षा करने में इतनी परेशानी नहीं आती लेकिन कई इलाके ऐसे हैं जैसे भारत में सियाचिन, लेह यह ऐसा क्षेत्र है जहां तापमान -50 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है तो ऐसे में यहां पर सुरक्षा दे पाना मुश्किल हो जाता है फिर भी हमारे indian army लगातार काम करते रहते हैं।

इसलिए हमारे मन में यह सवाल कभी ना कभी तो आई होगी कि आखिर हमारी सरकार आर्मी को शराब पीने से रोकती क्यों नहीं है मना क्यों नहीं करती तो यह सवाल के जवाब आपको मिलने वाला है।

सरकार आर्मी को शराब पीने से इसलिए नहीं रोकती

हमारे सैनिक बॉर्डर पर लगातार कई महीनों तक सुरक्षा में लगे रहते हैं इसी वजह से उनको ज्यादा घर जाने को नहीं मिलता इसी कारण कुछ दिनों के बाद उनके काम मे असर पड़ने लगता है इस कारण सरकार की तरफ से बीयर की बोतले सैनिको को दी जाती है।

हमारे भारत देश में कई इलाके ऐसे हैं जहां का तापमान माइनस 50 डिग्री तक चला जाता है तो ऐसे में वहां खड़ा रह कर ड्यूटी देना काफी मुश्किल हो जाता है।

और भारत में ऐसे क्षेत्र सियाचिन, लेह और कारगिल है जहां लगातार हमारे सैनिक तैनात रहते हैं इसी कारण शरीर में गर्मी पैदा करने के लिए सरकार की तरफ से बीयर की बोतल दी जाती है जिससे इतनी कड़कती ठंड में भी जवान वहां ड्यूटी कर सके।

इसके बाद तीसरा सबसे बड़ा कारण है तनाव से मुक्ति क्योंकि लगातार लंबी ड्यूटी करने के बाद तनाव एक आम समस्या हो जाती है इसी कारण बीयर या शराब थोड़ी मात्रा में सैनिकों को दिया जाता है।

सैनिकों को फोर्स नहीं किया जाता

अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या सभी को शराब पीना पड़ता है तो जी नहीं यहां पर किसी को फोर्स नहीं किया जाता यहां शाकाहारी और मांसाहारी सबके लिए अलग-अलग भोजन बनता है तो जो सैनिक शराब नहीं पीना चाहता उनको फल फ्रूट या एनर्जी ड्रिंक दिया जाता है जिससे बिना तकलीफ बिना परेशानी के घंटों ड्यूटी कर सके और शरीर की छमता लगातार बनी रहे।

इसमे सरकार की शर्त होती है कि सैनिकों को शराब पीने की तो छूट दिया गया है लेकिन यह नशा ड्यूटी के दौरान नहीं दिखना चाहिए इसीलिए सैनिक कम शराब पीता है नहीं तो उनकी ड्यूटी भी जा सकती है।

हमारे जवानों को शराब पीने की आदत या सरकार द्वारा शराब मुहैया कराया जाना ब्रिटिश काल से चली आ रही है जो अब तक चल रही है।

तो दोस्तों यह रही एक छोटी सी लेकिन कमाल की जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से बताना बिल्कुल भी ना भूले और अगर जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों में इसे शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।

आपका प्रेम पूर्वक धन्यवाद,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here