Irrfan Khan Biography In Hindi, latest news इरफान खान की Wife Total Movies and Family, irrfan khan death मृत्यु का कारण और जीवन परिचय
Irrfan Khan का पूरा नाम शाहबजादा इरफान अली खान है और दुनियाभर में एक सफल एक्टर के रूप में जाना जाता है इनका जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर, राजस्थान में हुआ और मात्र 53 वर्ष की उम्र में 29 अप्रैल 2020 को इनकी मृत्यु हो गई।
इरफान का एक्टिंग Career धारावाहिक से हुआ जिसमे से चाणक्य, चंद्रकांता शामिल है। उसके बाद अपने बेहतरीन अदाकारी के चलते इनको बहुत सारी फिल्मो में भी ऑफर आने लगे।
इनका सबसे पहला फिल्म “सलाम बॉम्बे” सुपर डुपर रही और इसी के चलते इनको फिल्मी दुनिया में कामयाबी मिली उसके बाद तो इरफान का Career ही बदल गया और हॉलीवुड फिल्मो में भी काम मिलना चालू हो गया।
भारत सरकार द्वारा 2011 में इनको पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
Table of Contents
Irrfan Khan Biography In Hindi
शुरुआती जीवन
इरफ़ान खान का जन्म एक मुस्लिम परिवार में 7 जनवरी 1967 को जयपुर राजस्थान, भारत में हुआ इनके पिता यासीन अली खान और माता सईदा बेगम का यही टायर का व्यापार भी है और यही इरफ़ान का बचपन बिता।
उसके बाद अपनी शुरुआती पढाई भी लगभग यही किया फिर जैसे तैसे अपनी school की पढाई पूरा किया फिर उसके बाद कॉलेज की पढाई में MA किया। इसी दौरान एक्टिंग school में दाखिला लिया।
Irfan Khan Serial Career
इनका धारावाहिक career जब ये अपना एक्टिंग की पढाई कर रहे थे तभी शुरू हुआ और इनका पॉपलर सीरियल चाणक्य, चंद्रकांता रही है जिसमे इनका शानदार अदाकारी ने लोगो का दिल जीत लिया।
इसी के चलते इनका career लगभग अच्छा चलने लगा और लगातार और भी बहुत सारी सीरियल में काम करते है और इनको फ़िल्म का ऑफर भी आ गया।
Irrfan Khan Filmy Career
जब लगातार इनका धारावाहिक सफल होते गया और दर्शको से भी दिल जीत लिया तभी इनको सबसे पहले फ़िल्म सलाम बॉम्बे ऑफर हुआ और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हुई।
तभी से इनका फिल्म जगत में Entry हुई और एक अलग नाम हो गया। इस तरह के हिट फ़िल्म देने के बाद इनकी बॉलीवुड में लगभग 30 फिल्में बनी जिसमे से पान सिंह तोमर, मकबूल, रोग इनकी सबसे ज्यादा हिट फिल्में रही ।
अभी हाल ही मे मार्च 2020 मे इनकी फिल्म Angrezi Medium Release हुई जो इनकी आखिरी फिल्म रही।
इसी के चलते लगातार इनकी Popularity और बढ़ती गई और हॉलीवुड में भी इरफान खान को फिल्म मिलना चालू हो गया जिसमे से The Amazing Spider Man इनकी सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मे रहे।
Irfan Khan Family
इरफान खान की फैमिली जयपुर से belong करता है जिसमे इसके पिता यासीन अली खान और माताजी सईदा खान है जिसमे ये 3 भाई बहन है और कुछ दिन बाद इरफ़ानखान की शादी सुपाता देवेंद्र सिकंदर से होती है।
जिसमे से इनके 2 बच्चे भी है बाबिल और आर्यन जो अभी पढाई कर रहे है।
Irfan Khan Award
फिल्मी जगत में आने के बाद से इरफान अपनी अलग पहचान बना चुके थे और लगातार कई सुपर हिट फिल्में देने के बाद और हॉलीवुड फिल्मो में भी अपनी अदाकारी दिखाई जिसके चलते भारत सरकार द्वारा 2011 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
इनकी सबसे ज्यादा सराहनीय फिल्म “पान सिंह तोमर” रही जिसमे इसको बेस्ट एक्टर का भी अवार्ड मिला।
इरफान खान की मृत्यु
इतने सारे फिल्मो में काम करने के बाद और सीरियल में भी महारत हासिल करने के बाद भी इनकी स्वास्थ्य में कुछ तकलीफे आने लगी जिसका लगातार इलाज भी चल रहा था।
इनकी इलाज भारत से बाहर भी होता रहा लेकिन हालात से लड़ना मुश्किल था इसी के चलते 29 अप्रैल 2020 को कोलीलबेन अस्पताल में इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई। और मात्र 53 वर्ष की आयु में अपनी इतनी प्रसिद्धि लोगो में छोड़ गये।
मृत्यु का कारण पता चला की कैंसर से इनकी मृत्यु हुई है।
तो कैसी लगी हमारे सफल भारतीय एक्टर की कहानी और Irrfan Khan Biography In Hindi मे हमें कॉमेंट में जरूर बताये और हो सके तो शेयर जरूर करे।।
और पढे
- रामायण मे राम Arun Govil की Biography
- रामायण की सीता माता Deepika Chikhalia जीवन परिचय
- मुकेश खन्ना का पूरा जीवन परिचय फैमिली Career
- Pushpendra Kulshreshtha का पूरा जीवन परिचय
- डॉ विश्वरूप राय चौधरी की कहानी Biography