Jeetu Sharma Singer Biography, Biodata, Age, Songs, Hometown | Har Har Shambhu Shiv Mahadeva

Jeetu Sharma Singer Biography Hindi Biodata Age Songs Hometown birth place details about who is Har Har Shambhu Shiv Mahadeva song mahadev bio, date of birth ringtone wiki, अभिलिप्सा पांडा जीतू शर्मा के गाने Abhilipsa panda jitu गीत के बोल हर हर शंभू शिव महादेवा सॉन्ग jeethu shambu wikipedia naam photo cast सिंगर which state bholenath tera sath

जीतू शर्मा आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं क्योंकि इनका गाना हर हर शंभू शिव महादेवा सॉन्ग काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।

और यह गाना हर तरफ लोग गुनगुना रहे हैं कोई अपनी व्हाट्सएप Status में लगा रहा है हर तरफ इस गाने का शोर मचा हुआ है ।

har har shambhu गाना जीतू शर्मा ने ही लिखा है और रिलीज भी इनके Youtube Channel पर किया गया है Har Har Shambhu Shiv Mahadeva Song में आवाज अभिलिप्सा पांडा और jeethu Sharma ने दिया है।

jitu Sharma समानत: उड़ीसा के रहने वाले हैं और इन्होंने Gratuation तक की पढ़ाई भी की हुई है और इसका संगीत से पुराना रिश्ता रहा है बचपन से ही नया नया गाना लिखते रहे हैं और आगे चलकर सिंगिंग में भी ध्यान दिए हैं।

तो चलिए अब Jeetu Sharma Singer के डिटेल के बारे में जानने का प्रयास करते हैं कि कैसे इनका करियर रहा है।

जीतू शर्मा का जीवन परिचय About, Bio (Jeetu Sharma Singer Biography Hindi)

पूरा नाम (Real Name)जीतू शर्मा
उपनाम (Nick Name)जीतू
पिता का नाम (Father Name)ज्ञात नहीं
पेशा (Profession)Singer And Writer
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
जन्म (Birthday)5 फरवरी 1996
आयु (Age)26 वर्ष (2022)
जन्म स्थान (Birthplace)उड़ीसा
धर्म (Religion)हिन्दू
शिक्षा (Education/Qualification)          Gratuate
Caste (Cast)ब्राह्मण
शादी (Marital Status/Husband)Unmarried
Girlfriend (GF) (Affairs)ज्ञात नहीं
निवास (Hometown)उड़ीसा
उचाई (Height In Feet)56
वजन (Weight)67 KG
बालों का रंगहल्का भूरा
आँखों का रंगकाला
Net Worthज्ञात नहीं
InstagramVisit Now
Youtube ChannelVisit Now
FacebookVisit Now
Vlog ChannelVisit Now

जीतू शर्मा कौन है (who is Jeetu Sharma)

जीतू शर्मा भारत के मशहूर सिंगर में से एक है इन्होंने पॉपुलर सॉन्ग हर हर शंभू शिव महादेवा गीत लिखा है और संगीत में आवाज भी दिया है ।

जीतू शर्मा समानत: उड़ीसा के बड़बिल गांव के रहने वाले हैं और इन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। यह शिव जी के बहुत बड़े भक्त भी है इसी कारण इनका ज्यादातर Songs शिव जी से संबंधित होती है।

जीतू शर्मा का परिवार (Family)

इनका परिवार समानत: हिंदू धर्म के ब्राह्मण परिवार से संबंधित रखते हैं और इनका निवास स्थान भारत के उड़ीसा राज्य में ही है।

Singer Jeetu Sharma के माता पिता की जानकारी अभी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है जैसे ही जानकारी उपलब्ध होती है हम इसको अपडेट करेंगे।

करियर की शुरुआत (Jitu Sharma Carrier)

Jeetu Sharma ने अपने करियर की शुरुआत अपने यूट्यूब चैनल से की है जिसमें अपने छोटे मोटे एल्बम सॉन्ग डालते थे।

जो धीरे धीरे आगे चलकर लगातार सॉन्ग चलने के कारण इनके youtube मे Subscriber बढ़ते गए और आखिरकार इनका गाना जो 5 मई 2022 को इनके चैनल में रिलीज किया गया है।

Har Har Shambu Shiv Mahadeva Song काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया और आज के समय में इनके यूट्यूब चैनल पर 6.5 लाख के आसपास Subscriber हो चुके हैं।

हर हर शंभू शिव महादेवा (Har Har Shambhu Shiv Mahadeva)

har har shambhu सॉन्ग के रिलीज होते ही यह सॉन्ग धूम मचाने लगा है इसका ट्रेंड हर तरफ चलने लगा है ।

रिलीज होने के एक महीने बाद भी यह song यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है और हर तरफ लोग इनको गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं।

हर तरफ चलते फिरते यह सॉन्ग सुनने को मिलता है हर हर शंभू शिव महादेवा सॉन्ग को 5 मई 2022 को जीतू शर्मा के यूट्यूब चैनल में रिलीज किया गया था ।

जो देखते ही देखते यह गाना यूट्यूब के ट्रेंनिंग सेक्शन पर आने लगा और आज भी यह गाना लगातार बढ़ते जा रहा है और अभी यह गाना 7 करोड़ बार देखा गया है जिसमें आवाज उड़ीसा की रहने वाली अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने दिया है।

जीतू शर्मा सॉन्ग (Jeetu Sharma Songs)

जीतू शर्मा के बहुत सारे सॉन्ग इनके यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है जिसमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर गाना यह है-

हर हर शंभू शिव महादेवा
भोलेनाथ तेरा साथ
मंजिल केदारनाथ

जीतू शर्मा की रोचक तथ्य

Jeetu Sharma भारत के जाने-माने सिंगर में से एक बन चुके हैं।

इनकी और रोचक बात यह है कि हर हर शंभू सॉन्ग इन्होंने खुद लिखा है और खुद गाने में Abhilipsa panda के साथ मिलकर आवाज भी दिया है।

जीतू शर्मा बचपन से ही शिव जी के बहुत बड़े भक्त हैं और इनका ज्यादातर गाना शिवजी से ही रिलेटेड होती है।

jeethu Sharma की और रोचक बात यह है कि Jitu Sharma सिंगिंग के साथ अपनी पढ़ाई भी पूरी की है इन्होंने अपनी पढ़ाई ग्रेजुएशन तक पूरा किया है।

Jitu sharma की रोचक बात यह है कि har har shambhu Song को गाने वाले अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा दोनों उड़ीसा के रहने वाले हैं।

jeethu और रोचक बात यह है कि इनका मेन चैनल होने के साथ-साथ इनका एक Vlog Channel भी है जिसमें 6 हजार के आसपास Subscriber पूरे हो चुके हैं।

और पढे:

Product Buy On Amazon

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here