करन शर्मा क्रिकेटर (Wife, Team, IPL Career) | Karan Sharma Biography Hindi Cricketer

karan sharma biography hindi Wife, Family, IPL Career, karn sharma cricketer age, daughter stats, mother, sister name, करन शर्मा उम्र, क्रिकेटर करण शर्मा, Wikipedia, profile batting history uttar pradesh captain कारन team कर्ण शर्मा

कर्ण शर्मा भारत के क्रिकेट जगत मे ऑलराउंडर प्लेयर के रूप में जाने जाते हैं मतलब की यह बॉलिंग और बैटिंग दोनों बेहतरीन तरीके से करते हैं।

इनका जन्म 23 अक्टूबर 1987 को मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ है करन शर्मा अपने Career में अंतरराष्ट्रीय मैच तक पहुंच चुके हैं इन्होंने वनडे 2014 में श्रीलंका के खिलाफ उसके बाद टी-20 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

करन शर्मा सबसे पहला रणजी ट्रॉफी 2018 में जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेला था जिसमें 120 रन बनाए थे और इसके IPL Career की शुरुआत 2009 से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से हुआ था।

उसके बाद करन शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई की टीम में रह चुके हैं और अभी फिर हाल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है और इसकी रोचक बात यह है कि Karn Sharma बाएं हाथ से गेंदबाजी करता है और दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करता है।

Karn Sharma Cricketer
  करन शर्मा  

करन शर्मा का जीवन परिचय Biodata, Stats – Karan Sharma Biography In Hindi    

पूरा नाम (Full Name)कर शर्मा
पेशा (Profession)क्रिकेटर All Rounder
पिता का नाम (Father Name)विनोद शर्मा
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं       
बहन (Sister)कृतिका शर्मा
आयु (Age)34 वर्ष (2021)
जन्म (Birthday, Date Of Birth)23 अक्टूबर 1987
जन्म स्थान (Birth place)           मेरठ, उत्तर प्रदेश, भारत
शिक्षा (Education Qualification, School)    ज्ञात नहीं
धर्म (Religion)हिन्दू
Caste (Cast)ज्ञात नहीं
पत्नी (Marital Status/Wife)निधि शर्मा
Girlfriend (GF) (Affairs)ज्ञात नहीं
कोच (Coach)   ज्ञात नहीं
घरेलू टीम (Domestic Team)   रेलवे, विदर्भ, आंध्रप्रदेश
ODI DebutTest – 9 दिसम्बर 2014 आस्ट्रेलिया के खिलाफ Onday – 13 नवम्बर 2014 श्रीलंका के खिलाफ T-20 – 7 सितंबर 2014 इंग्लैंड के खिलाफ
आईपीएल टीम (IPL Team)   2009 – रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु2013 से 2016सनराइजर्स हैदराबाद 2017 – मुंबई2021Chennai Super Kings (CSK)
जर्सी नंबर (Jersey Number)  #33 (इंडिया) #33 (सनराइजर्स हैदराबाद)
होमटाउन (Hometown)मेरठ, उत्तर प्रदेश, भारत
उचाई (Height)5’8, 173 CM
वजन (Weight)68 KG
Salary, Net Worth $3M
Facebook Account Visit Now
Instagram AccountVisit Now
Twitter AccountVisit Now

करन शर्मा की उम्र – Karn Sharma Age 

कर्ण शर्मा का जन्म 23 अक्टूबर 1987 को मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ है तो 2021 के हिसाब से इनकी Age 34 साल की है इनकी पढ़ाई की बात करें तो अपनी पढ़ाई इन्होंने मेरठ से ही की है।

Karn Sharma Family

करन शर्मा का परिवार – Karn Sharma Family, Wife, Cast

Karn Sharma का परिवार समानत: है हिंदू धर्म से संबंधित रखते हैं जिसमें इसके पिता का नाम विनोद शर्मा है इनके परिवार में इसकी एक बहन भी है जिसका नाम कृतिका शर्मा है।

और इनका विवाह हो चुका है तो इनकी Wife का नाम निधि शर्मा है जो कि सब साथ में ही रहते हैं।

कर्ण शर्मा का करियर – Karn Sharma Career

करन शर्मा का करियर 2007-08 मे रणजी ट्रॉफी से हुआ है जिसमें इन्होंने शानदार प्रदर्शन के साथ करनैल सिंह स्टेडियम में जम्मू कश्मीर के खिलाफ 120 रन बनाए थे और मैच मैं जीत हासिल किए थे इसके अलावा करण शर्मा उत्तर प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं।

करन शर्मा का आईपीएल करियर – Karn Sharma IPL Career

करण शर्मा का आईपीएल करियर इनके रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद मिली थी जिसके साथ आईपीएल में इसकी शुरुआत 2009 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से हुआ ।

उसके बाद 2013 से 2016 तक हैदराबाद की टीम में रहे हैं फिर 2017 में मुंबई की टीम की तरफ से खेले हैं उसके बाद से अभी 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (csk) की तरफ से खेलते नजर आते हैं Karn Sharma का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से 2020 तक का कुछ शानदार प्रदर्शन इस तरह से है-

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बॉलिंग

Match67
Innings66
Wickets59
Best4/16

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बेटिंग

Match67
innings34
Runs316

करन शर्मा अंतरराष्ट्रीय करियर – Karn Sharma International Career

कर्ण शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर 2014 में T20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था जिसमें इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना प्रदर्शन दिखाया था उसके बाद इसका सिलेक्शन अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में भी हुआ था।

जिसमें 2014 में श्रीलंका के खिलाफ पारी खेली थी लेकिन Karn Sharma चोटिल हो गए थे जिसके कारण इसको ज्यादा इनिंग मे खेलने को नहीं मिला, इसी के बाद करण शर्मा अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं।

जोकि 9 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जिसमें इसने दो पारी खेलते हुए 4 विकेट लिए थे और 6 रन बनाए थे तो इस तरह से इनका International Career रहा है

Karn Sharma Net Worth

करन शर्मा भारत के बहुत पुराने क्रिकेटर में से एक है ऐसे में इन्होंने कुछ संपत्ति भी कमाई है जोकि लगभग न्यूज़ या फिर कोई और सोर्स से हमें इनकी संपत्ति $3 मिलियन ( $3M ) तक पता चली है।

करण शर्मा की कुछ रोचक तथ्य

कारन शर्मा की सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि यह अभी के समय में पुराने क्रिकेट खिलाड़ी में से एक है और आईपीएल में इनका चयन सबसे पहले 2009 में हो चुका है तो इनको 11 से 12 सालों का आईपीएल मैच का अनुभव है।

karn sharma अपने घरेलू क्रिकेट में 2014 में जम्मू कश्मीर के खिलाफ शानदार 120 रन बनाने के कारण इनका  चयन इसी वर्ष 2014 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हुआ था।

करण शर्मा की सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि 2014 के क्रिकेट मैच में ही इनका सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिलेक्शन हुआ था, तो इसी कारण इनका 2014 शानदार रहा है । इसी के चलते 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने इनको 3.75 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था।

karan sharma 2017 के आईपीएल मैच में सबसे महंगे खिलाड़ी में से एक है इनको मुंबई इंडियनस ने अपनी टीम में 3.2 करोड़ देकर करीब खरीदा था।

तो दोस्तों यह रही हमारे द्वारा इकट्ठी की गई जानकारी तो आपको कैसी लगी जानकारी ” Karn Sharma Biography In Hindi “ हमें कमेंट में जरूर बताएं और हो सके तो हमारे अगले दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इससे हमारा हौसला बढ़ता है जिसके चलते हम और अच्छा से अच्छा जानकारी आपके लिए लाने की कोशिश करते है।

आपका प्रेम पूर्वक धन्यवाद,

और पढे:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here