कार्तिक त्यागी क्रिकेटर [Net Worth, GF, Family, IPL 2022] | Kartik Tyagi Biography Hindi

Kartik Tyagi Biography Hindi Net Worth GF Family IPL career 2022, village name age wife brother, current teams parents birthday, कार्तिक त्यागी क्रिकेटर का जीवन परिचय jivani history, caste

कार्तिक त्यागी आज भारत के जाने-माने क्रिकेटर में से एक है और अपने क्रिकेट जगत में दाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं इनका जन्म 8 नवंबर सन 2000 को हापुड़, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

जो कि हिंदू परिवार से संबंधित रखते हैं और अभी राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) की तरफ से खेलते हैं और इनके क्रिकेट जगत में इनके कोच दीपक चौहान रहे हैं।

कार्तिक त्यागी के परिवार में 4 लोग हैं जिसमें इसके माता-पिता और इसकी बहन है कार्तिक त्यागी ऐसे व्यक्ति हैं जिसमें इसके पिता ने भी इसको इस मुकाम तक पहुंचने में योगदान दिया है।

और साथ में खेती भी करते रहे हैं तो इनका भी कैरियर बड़ा स्ट्रगल भरा रहा है जिसको अभी हम पूरी चर्चा करने वाले हैं कि कैसे यहां तक पहुंचे हैं।

Kartik Tyagi Biography Hindi कार्तिक त्यागी क्रिकेटर

कार्तिक त्यागी बायोग्राफी, Family, Biodata (Kartik Tyagi Biography Hindi)

पूरा नाम (Full Name)कार्तिक त्यागी
पेशा (Profession)दाएं हाथ के गेंदबाज
पिता का नाम (Father Name)योगेंद्र त्यागी
माता का नाम (Mother Name)नीलम त्यागी
बहन (Sister)नंदनी त्यागी
भाई (Brother)ज्ञात नहीं
आयु (Age)22 वर्ष (2022)
जन्म (Birthday, Date Of Birth)8 नवंबर सन 2000
जन्म स्थान (Birth place)           हापुड़, उत्तर प्रदेश
शिक्षा (Education Qualification, School)    ज्ञात नहीं
धर्म (Religion)हिन्दू
Caste (Cast)ज्ञात नहीं
पत्नी (Marital Status/Wife)Umarried
Girlfriend (GF) (Affairs)ज्ञात नहीं
कोच (Coach)   ज्ञात नहीं
घरेलू टीम (Domestic Team)   महाराष्ट्र
आईपीएल टीम (IPL Team)   राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals)
जर्सी नंबर (Jersey Number)  ज्ञात नहीं
होमटाउन (Hometown)धनोरा, हापुड़, उत्तर प्रदेश
उचाई (Height)5’9, 175 CM
Salary, Net Worth ज्ञात नहीं
Facebook AccountVisit Now
Instagram AccountVisit Now
Twitter AccountVisit Now

कार्तिक त्यागी की उम्र (Kartik Tyagi Age, Birthday)

कार्तिक त्यागी का जन्म 8 नवंबर सन 2000 को हापुड़, उत्तर प्रदेश के धनोरा गांव में हुआ था तो 2022 के हिसाब से इनकी उम्र मात्र 21 वर्ष है और भारतीय क्रिकेट जगत में बॉलर के रूप में जाने जाते हैं।

कार्तिक त्यागी परिवार (Kartik Tyagi Family)

Kartik Tyagi समानत: हिंदू धर्म से संबंधित रखते हैं जिसमें इनके पिताजी योगेंद्र त्यागी एक किसान है और इसकी माता नीलम त्यागी एक गृहिणी के साथ-साथ खेती में भी हाथ बटाती है।

इनके परिवार में इनके माता-पिता के अलावा इनकी एक बहन भी है जिसका नाम नंदनी त्यागी है तो इस तरह से इनके परिवार में कुल 4 लोग हैं।

कार्तिक त्यागी कैरियर (Kartik Tyagi Career)

इनकी कैरियर की शुरुआत सबसे पहले उत्तर प्रदेश के अंडर 14 टीम में सिलेक्शन होने के बाद से हुआ है उससे पहले इनकी कुछ कहानी जान लेते हैं।

कार्तिक त्यागी क्रिकेटर जब 12 वर्ष के थे तभी से भारत के लिए क्रिकेट खेलना है तय कर लिए थे जिसमें इसके पिता जी भी इनके साथ देते थे लेकिन इनका परिवार कृषि पर आधारित था तो इसी कारण कार्तिक को खेती का काम भी देखना पड़ता था।

अपने पिताजी का हाथ बटाना पड़ता था और साथ में प्रैक्टिस भी करते थे लेकिन इनके लिए उतनी अच्छी जगह नहीं हो पाती थी इसी कारण कार्तिक त्यागी मेरठ में आकर विक्टोरिया पार्क में अपना प्रैक्टिस करते थे।

तो इसी दौरान इसके Coach दीपक चौहान को इनके हुनर के बारे में पता चला उसके बाद इसका सिलेक्शन उत्तर प्रदेश के अंडर-14 टीम मे हुआ जहां 2 साल तक अपना प्रदर्शन किया।

फिर इसी प्रदर्शन के कारण इनका सिलेक्शन उत्तर प्रदेश अंडर 16 में भी हो गया यहां भी इनकी प्रदर्शन काफी अच्छी रही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए फिर इनका सिलेक्शन रणजी ट्रॉफी में हो गया तो इस तरह से इनका कैरियर रहा है।

एक बात और क्योंकि कोई भी क्रिकेटर रणजी तक पहुंच जाता है तो उनका आईपीएल में सिलेक्शन होना निश्चित हो जाता है।

इसी के चलते रणजी ट्रॉफी में सिलेक्शन होने के बाद इनका सिलेक्शन भारतीय टीम में भी हो गया जिसमें इन्होंने अंडर-19 T20 क्रिकेट खेला था।

कार्तिक त्यागी आईपीएल करियर (Kartik Tyagi IPL Career)

Kartik Tyagi Cricketer की लगातार सफलता के कारण इनको अंततः आईपीएल में जगह मिल गई जोकि 2020 में राजस्थान रॉयल की तरफ से क्रिकेट खेले थे।

राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) की ऑनर अभी शिल्पा शेट्टी है इसी की टीम ने इनको 2020 में अपने टीम के तरफ से आईपीएल खेलने के लिए 1.3 करोड़ में इनको खरीदा था अब लगता है 2021 में भी शायद तक राजस्थान रॉयल की तरफ से ही खेलेंगे।

Kartik Tyagi Girlfriend, Gf

हमारे मन में जब भी कोई सफल हो जाता है तो उनके girlfriend को जानने की बहुत उत्सुकता रहती है तो ऐसे मे Kartik Tyagi की Gf की बात करें तो फिर हाल अभी किसी भी सोर्स या न्यूज़ से हमें इनकी जानकारी नहीं मिली है कि कार्तिक त्यागी सब में ध्यान देते हैं मतलब अभी इनकी girlfriend नहीं है।

कार्तिक त्यागी की रोचक बातें

कार्तिक त्यागी की रोचक बात यह रही है कि लोग कहते हैं की किसान का बेटा इतना आगे नहीं पहुंच सकता तो इनका उदाहरण आपके सामने हैं जो किसान होते हुए भी भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेले हैं।

इनकी और रोचक बात करें तो Kartik Tyagi क्रिकेट जगत में बहुत कम उम्र के खिलाड़ी में से एक है क्योंकि अभी बहुत सारे छोटे उम्र के खिलाड़ी भारतीय टीम में हमको देखने को मिल रहा है।

तो दोस्तों यह रही हमारे द्वारा इकट्ठी की गई जानकारी तो आपको कैसी लगी जानकारी ” Kartik Tyagi Biography In Hindi “ हमें कमेंट में जरूर बताएं और हो सके तो हमारे अगले दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इससे हमारा हौसला बढ़ता है जिसके चलते हम और अच्छा से अच्छा जानकारी आपके लिए लाने की कोशिश करते है।

आपका प्रेम पूर्वक धन्यवाद,

और पढे:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here