कृष्णप्पा गौतम क्रिकेटर ( [Team, Cast, Wife] | Krishnappa Gowtham Biography Hindi

Krishnappa Gowtham Biography Hindi, Stats, IPL 2022, Cast, Wife, krishna gautam cricketer ipl career, birthplace, age father name, कृष्णप्पा गौथम, कृष्णप्पा गौतम caste, birthday, k gowtham instagram जाति पिता का नाम current stats                  

आज के समय में कृष्णप्पा गौतम को क्रिकेट जगत में जाने-माने ऑल राउंडर प्लेयर के रूप में जाने जाते हैं इनका पूरा नाम कृष्णप्पा गौथम है और निक Name कृष्ण, भज्जी है ।

इनका जन्म 20 अक्टूबर 1988 को बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ है जो भारत में रणजी ट्रॉफी समेत आईपीएल मैच में भी हिस्सा ले चुके हैं और इनके कोच रहे हैं रंगनाथ जी।

Krishnappa Gowtham ने आईपीएल क्रिकेट मैच 2017 में मुंबई टीम का हिस्सा रहे हैं उसके बाद 2021 में अभी इन का चयन चेन्नई सुपर किंग्स में हुआ है जिसको इस टीम में शामिल करने के लिए 9.25 करोड़ में खरीदा गया है।

जो सबसे महंगा खिलाड़ी में से एक बन गए हैं क्रिकेट जगत में krishna gautam का गुरु हरभजन सिंह रहे हैं और अपने आईपीएल करियर में इन्होंने 186 रन और सर्वाधिक स्कोर 33 रन बनाए हैं।  

K Gowtham Cricketer
कृष्णप्पा गौतम

कृष्णप्पा गौथम का जीवन परिचय, k gowtham (Krishnappa Gowtham Biography Hindi)

पूरा नाम (Full Name)कृष्णप्पा गौतम
उपनाम (Nick Name)भज्जी, कृष्ण
पेशा (Profession)क्रिकेटर ऑल राउंडर प्लेयर
पिता का नाम (Father Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
भाई (Brother Name)ज्ञात नहीं
आयु (Age)34 वर्ष (2021)
जन्म (Birthday, Date Of Birth)20 अक्टूबर 1988
जन्म स्थान (Birth place)           बेंगलुरु, कर्नाटक
शिक्षा (Education Qualification, School)    ज्ञात नहीं
धर्म (Religion)हिन्दू
Caste (Cast)ज्ञात नहीं
पत्नी (Marital Status/Wife)Umarried
Girlfriend (GF) (Affairs)ज्ञात नहीं
कोच (Coach)   ज्ञात नहीं
Cricket Debutआईपीएल 2017 मुंबई इंडियंस
घरेलू टीम (Domestic Team)   कर्नाटक
आईपीएल टीम (IPL Team)   Chennai Super Kings 2021
होमटाउन (Hometown)बेंगलुरु, कर्नाटक
उचाई (Height)5’7, 170 CM
Salary, Net Worth 9.25 करोड़
Instagram AccountVisit Now                 
Twitter AccountVisit Now

कृष्णप्पा गौतम की आयु और जन्म (krishna gautam Age, Birthday)

इनका जन्म 20 अक्टूबर 1988 को बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ है तो 2021 के हिसाब से इनकी उम्र 34 वर्ष है और इनका परिवार हिंदू धर्म से संबंधित रखते हैं।

कृष्णप्पा गौथम करियर (Krishnappa Gowtham Career)

k gowtham का करियर की शुरुआत अंडर 15 जोनल टूर्नामेंट मैं बेंगलुरु की तरफ से हुआ जिसमें कृष्णप्पा गौथम इस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे।

इसके इसी प्रदर्शन के कारण 2012 में इनका चयन रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की तरफ से हुआ जिसमें इन्होंने बंगाल के खिलाफ दूसरी पारी के मैच में इन्होंने शानदार 2 विकेट अपने नाम किए।

उसी के बाद रणजी 2016 -17 के सीजन में krishna gautam cricketer ने दिल्ली और असम के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-5 विकेट लिए जिसके बदौलत टीम को जीत हासिल हुआ।

उसके बाद इसका रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी रहा इसी के बदौलत 2017-18 में असम के खिलाफ इन्होंने शानदार शतक भी जड़ा था और इनका जर्सी नंबर 55 होता है तो इस तरह से इनका करियर रहा है।

कृष्णप्पा गौथम आईपीएल करियर (Krishnappa Gowtham IPL Career)

इनका लगातार रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के कारण इनका सिलेक्शन आईपीएल मैच में भी हो गया जिसमें Krishnappa Gowtham को 2017 के आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से 2 करोड़ की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल की।

लेकिन इस टीम की तरफ से इनको उतना अच्छा खेलने का मौका नहीं मिल पाया उसके बाद 2018 में राजस्थान रॉयल की टीम का हिस्सा रहे हैं जिसमें यह 7 नंबर की जर्सी पहनते थे।

लेकिन यहां भी इनको खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया फिर अंततः इस साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इनको 9.25 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है।

तो अब देखते हैं इनका इस साल का प्रदर्शन कैसे होता है, आईपीएल क्रिकेट मैच में अभी तक इनका रिकॉर्ड 186 रन और बेस्ट 33 रन है।

कृष्णप्पा गौतम सोशल मीडिया (k gowtham Social Media, Instagram, Facebook)

कृष्णप्पा गौथम भारत के सफल क्रिकेट प्लेयर के रूप में प्रसिद्ध हो गए हैं इसी के चलते इनके सोशल मीडिया में भी इनके काफी Follower बढ़ते जा रहे हैं जिसमें इसके Instagram में 2021 के हिसाब से Follower लगभग 1 लाख तक पहुंच चुके हैं, उसके बाद इनके ट्विटर अकाउंट में भी 30 हजार के करीब Follower होने वाला है।

कृष्णप्पा गौथम की कुछ रोचक बातें

Krishnappa Gowtham की Price 2021 में 9.25 करोड़ के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी में इनका नाम शामिल हो गया है।

इनकी और रोचक बातें करें तो इन्होंने अभी तक रणजी ट्रॉफी के अलावा किसी भी और मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिया है तो इस साल देखते हैं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में इसका प्रदर्शन हमको कैसा मिलेगा अपने क्रिकेट जगत में कृष्णप्पा गौथम हरभजन सिंह को अपना गुरु मानते हैं और उसी को फॉलो करते हैं।

कृष्णप्पा गौतम अपने क्रिकेट करियर मे न जाने 2014-15 के आसपास कहाँ गुम से हो गए थे फिर 2016-17 मे एक बार फिर सुर्ख़ियो मे आने लगे और अपना शानदार प्रदर्शन देना चालू कर दिया।

तो दोस्तों कैसी लगी हमारे भारत के जाने माने क्रिकेटर कृष्णप्पा गौथम की जीवनी “Krishnappa Gowtham Biography In Hindi” और आपको जानकारी पसंद आयी है तो अगले दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इससे हमारा हौसला बढ़ता है जिसके चलते हम और अच्छा से अच्छा जानकारी आपके लिए लाने की कोशिश करते है।

आपका प्रेम पूर्वक धन्यवाद,

और पढे:

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here