मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय [Income, Cast, Fees] | Maithili Thakur biography Hindi Caste

Maithili Thakur biography Hindi income per month Cast Fees, kis cast ki hai family husband name, caste education kaun hai age father occupation kaun hai college, मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय का घर कहां है इनकम कहां की है

मैथिली ठाकुर (Maithili thakur) आज के समय में जानी मानी सेलिब्रिटी बन गई है वह भी इतनी कम उम्र में मैथिली ठाकुर सामान्यता बिहार की रहने (Rahane Wali Hai) वाली है और इसके साथ में संगीत वादन करने वाले इनके छोटे भाई ही हैं।

अभी के समय 2022 की बात करें तो इनके YouTube Channel  पर 5 मिलियन सब्सक्राइबर है इसी के साथ मैथिली के इंस्टाग्राम में भी 4.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर हैं और फेसबुक में तो इनका सबसे ज्यादा फॉलोअर है जो कि 10M के करीब है

Maithili Thakur को घर में तनु के नाम से जानते हैं और इनका निवास स्थान अभी दिल्ली में है मैथिली ठाकुर अपना संगीत वादन मात्र 4 वर्ष की आयु से शुरू की थी और इसके पिता जी पहले से ही संगीतकार रहे हैं।

मैथिली ठाकुर 2011 में सबसे पहले रियालिटी Show “Little Champs”  में भाग लिया था जिसमें वह रिजेक्ट हो गई ऐसे ऐसे करके वह 6 बार रिजेक्शन का सामना की है।

रिजेक्शन होने के बाद भी उन्होंने 2015 में आई “जीनियस यंग सिंगिंग स्टार” मे आखिर खिताब अपने नाम कर लिया और 2017 में भी “Rising Star” मे टॉप में जगह बनाई थी।

भारतीय संगीत के अलावा Maithili thakur बॉलीवुड के Cover Song भी बनाती है जो कि Youtube पर काफी व्यूज लेकर आती है.

भोजपुरी एक्टर रवि किशन एक शो के दौरान मैथिली ठाकुर की काफी तारीफ भी किए थे तो चलिए जानते हैं मैथिली ठाकुर का पूरा जीवन परिचय के बारे मे । 

मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर

मैथिलि ठाकुर बायोग्राफी, Biodata, Profile (Maithili Thakur Ka Jivan Parichay)

पूरा नाम (Full Name)मैथिली ठाकुर
पेशा (Profession)संगीतवादन
पिता का नाम (Father Name)रमेश ठाकुर (संगीतकार)
माता का नाम (Mother Name)भारती ठाकुर
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
भाई (Brother)Rishav Thakur

 

Ayachi Thakur

आयु, एज (Age)22 वर्ष (2022)
जन्म (Birthday)25 जुलाई 2000
जन्म स्थान (Birthplace)बेनीपट्टी, मधुबनी, बिहार
धर्म (Religion)हिन्दू 
Caste (Cast)ब्राह्मण
शादी (Marital Status)Unmarried
प्रसिद्धि (Famous In)YouTube Channel (संगीतवादन)
स्कूल (School)बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल
कॉलेज (College/ Education (University)आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली
निवास (Hometown)दिल्ली, भारत  
उचाई (Height)5’2
इनकम (Income Per Month)ज्ञात नहीं
Net Worth ज्ञात नहीं

शुरुआती जीवन

मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 बेनीपट्टी, मधुबनी, बिहार में हुआ जो कि हिंदू धर्म और ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखती है इनके पिता जी पहले से ही संगीतकार थे

बचपन से ही ऐसे माहौल मे रहते हुये अपने पिताजी से संगीत का ज्ञान हो गया इसी के चलते मैथिली को संगीत के क्षेत्र मे आगे लेकर आया।

मैथिली ठाकुर का परिवार (Maithili Thakur Family)

मैथिली ठाकुर की फैमिली हिंदू धर्म और ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखती है जिसमें इनके पिताजी रमेश ठाकुर एक संगीतकार है और इनकी माता भारती ठाकुर एक गृहिणी है.

इनके परिवार में इनके दो भाई (Brother) Rishav Thakur और Ayachi Thakur है जो की इनके साथ तबला वादन करते हुए दिखाई देते हैं जो मैथिली छोटे भाई हैं।

मैथिली ठाकुर पढ़ाई (Maithili Thakur Education)

पढ़ाई की बात करें तो मैथिली ठाकुर अपने गांव में पांचवी तक ही पढ़ पाई उसके बाद इनके पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गए तो आगे की पढ़ाई इनकी दिल्ली में ही हुई है.

तो इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की । उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज दिल्ली में अभी अध्ययनरत है।

Maithili Thakur Career, Audition And Rising Star

मैथिली ठाकुर ने पहली बार वर्ष 2011 में “लिटिल चैंप्स” (Little Champs) का ऑडिशन दिया था परन्तु वह रिजेक्ट हो गई जिसके बाद कई शोज के लिए ऑडिशन दिए पर टॉप 20 तक आकर रिजेक्ट हो जाती थी।

इसी के चलते  इन्होने 6 बार रिजेक्शन का सामना भी किया फिर भी हार नहीं मानी।

Maithili Thakur वर्ष 2015 मे आई “जीनियस यंग सिंगिंग स्टार सीजन 2” का खिताब जीता था। जिसके बाद इन्होने “Indian Ideal Junior 2” में भी टॉप 20 में जगह बनाई थी।

वर्ष 2017 में मैथिली ने “Rising Star” नामक सिंगिंग रियलिटी शो में चयन हुई थी उस शो में अपने अच्छे प्रस्तुति के लिए इन्हें 94 प्रतिशत स्कोर प्राप्त हुए थे।

इन्होने अपनी प्रस्तुति के दौरान भोर भये गाने का गायन किया था। इसके साथ ही मैथिली ठाकुर 5 बार दिल्ली राज्य की शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं।

मैथिली ठाकुर ने 2016 में 11वीं की पढ़ाई के साथ “थारपा” नामक Album से अपने संगीत करियर की शुरुआत की हैं। मैथिली बॉलीवुड में सफल प्लेबैक सिंगर बनाना चाहती हैं। तो आगे चल कर अपना सपना भी पूरा करेगी यही आशा रखते है।

Maithili Thakur Social Sites And Social Media

मैथिली ठाकुर आजकल सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती है और इन को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि फेसबुक से मिली है तो अपना जो भी सॉन्ग बनाती है चाहे वह धार्मिक हो या Bollybood Cover Song वह अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करती है।

अभी इनके Social Sites की बात करे तो YouTube Channel  पर 5 मिलियन सब्सक्राइबर है इसी के साथ मैथिली के इंस्टाग्राम में भी 4.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर हैं और फेसबुक में तो इनका सबसे ज्यादा फॉलोअर है जो कि 10M के करीब है।

मैथिली ठाकुर से जुड़े विवाद (Maithili Thakur Controversies)

टेलीविज़न पर आने वाले शो “Rising स्टार” में मैथिली ठाकुर ने हिस्सा लिया था इस शो में मैथिली दुसरे स्थान पर रही वह इस ख़िताब से मात्र दो वोट पीछे रह गयी थी।

इस शो के रिजल्ट आने के बात कुछ लोगों ने इसमें धोखाधडी का आरोप लगाते हुए मैथिली का समर्थन किया। फिल्मकार शुजित सरकार ने इस रिजल्ट के चलते बच्चो के रियलिटी शो बंद करने की मांग की थी।

और अभी हाल मे Bollybood Cover Song मे इनको T- Series द्वरा Copyright देने पर भी Maithili Thakur ने जमकर विरोध किया ।

मैथिली ठाकुर इनकम (Maithili Thakur Income)

इनका वैसे तो बहुत सारे इनकम सोर्स मौजूद है क्योंकि इनको बहुत सारे विज्ञापन के थ्रू या कंपनी के थ्रू भी कमाई हो सकती है लेकिन मैथिलि ठाकुर ज्यादातर अपने कैरियर पर फोकस कर रही है।

इसी कारण अपने संगीत वादन पर ही ध्यान देती है और इनका Income सोर्स की बात करें तो इनके यूट्यूब चैनल (From Youtube) में करीब 3 मिलियन तक Subscriber है और इनके वीडियो पर करोड़ों व्युस आते हैं।

तो इनकी अच्छी खासी इनकम युटुब के थ्रू हो जाती है बाकी इनके और सोशल मीडिया अकाउंट में भी अच्छे खासे Follower है तो इस तरह से इनके Total Income (Salary) के बारे में अनुमान लग गया होगा बाकी एकदम एग्जैक्ट इनकम के बारे में नहीं बताया जा सकता लेकिन आईडिया दिया जा सकता है।

वर्तमान स्थिति (Maithili Thakur In Present ) 

मैथिली ठाकुर की वर्तमान स्थिति की बात करें कि वह अभी क्या करती है तो मैथिली ठाकुर अभी अपना संगीत वादन करती है.

जोकि हारमोनियम तबला मैं अपना संगीत का प्रदर्शन करती है और अपने सोशल साइट पर अपलोड करती है और अभी इनका निवास स्थान दिल्ली में ही है जो अपने परिवार के साथ रहती है।

तो दोस्तों कैसी लगी हमारे द्वारा दी गई जानकारी Maithili Thakur Biography In Hindi में हमें कमेंट में जरूर बताएं और आपको मैथिली ठाकुर के जीवन से क्या सीख मिली एक कमेंट जरूर करें इतने ध्यान पूर्वक पूर्वक पढ़ने के लिए आपका प्रेम पूर्वक धन्यवाद.

 और पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here