पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ लोकप्रिय क्यों? रोचक तथ्य, History, Contact, Team | Pushpendra Kulshrestha Amu Team Hindi

Pushpendra Kulshrestha Amu History Hindi Contact Team पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ किताब आरोप, pushpender kurukshetra upcoming events z+ security, પુષ્પેન્દ્ર કુલ શ્રેષ્ઠ पृष्ठभूमि, kulshresth Aligarh bhashan bjp debate hometown journalist, kulkshetra ke bare me bataiye nupur sharma की सुरक्षा का भाषण कितने बच्चे कौन है किताब बच्चे की पत्नी pushpinder twitter

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ है आज के समय में युवाओं के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति में से एक बन चुके हैं। कुलश्रेष्ठ एक पत्रकार journalist भी रह चुके है।

Pushpendra Kulshrestha की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पूरी हुई है तो इनको हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी भाषाओं का अच्छा खासा ज्ञान है और कॉलेज की पढ़ाई के समय कुलश्रेष्ठ को मुस्लिम शास्त्र की अच्छी खासी जानकारी हो गई थी।

और आगे चलकर इन्होंने हिंदू धर्म के शास्त्रों का भी अध्ययन किया है और आज के समय में पुष्पेंद्र लोगों को सही गलत की जानकारी देते हैं ।

Pushpendra Kulshrestha का कई मुस्लिम नेता विरोध भी करते हैं लेकिन इनको सभी धर्मों का अच्छी खासी जानकारी है इसीलिए जो भी धर्म में गलत है उनको लोगों के सामने रखते हैं।

तो आइए आप पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के बारे में कुछ रोचक बातें जानने का प्रयास करते हैं।

Table of Contents

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के बारे मे जानकारी (Pushpendra Kulshrestha Biodata, Wiki, Details Hindi)

पूरा नाम (Real Name)पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ
उपनाम (Nick Name)पुष्पेंद्र
पेशा (Profession)Journalist, Political Commentator
आयु (Age)62 वर्ष (2022)
जन्म (Birthday)2 दिसंबर 1960
जन्म स्थान (Birthplace)न्यू दिल्ली, भारत
धर्म (Religion)हिन्दू 
स्कूल (School)            ज्ञात नहीं
कॉलेज (College/ University)Aligarh Muslim University, Aligarh, Uttar Pradesh
शिक्षा (Education/Qualification)          Graduation
Caste (Cast)ज्ञात नहीं
शादी (Marital Status/Wife)रचना गोविल
Girlfriend (GF) (Affairs)N/A
निवास (Hometown)न्यू दिल्ली, भारत
उचाई (Height)5’11, 180 CM
Net Worth10 करोड़ (In Rupees)
WebsiteVisit Now
InstagramVisit Now
TwitterVisit Now
FacebookVisit Now

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ कौन है (pushpendra kulshrestha kaun hai)

पुष्पेंदर कुलश्रेष्ठ जी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले भारतीय पत्रकारिता का एक जाना माना चेहरा होने के साथ-साथ एक  प्रखर वक्ता भी है।

जो अक्सर अपने तीखे भाषणों से पहचाने जाते है। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का जन्म 2 नवंबर 1960 को Aligarh, उत्तर प्रदेश में हुआ था। 

Pushpendra Kulshrestha राष्ट्रवादी चिंतक होने के साथ-साथ उनके मानस मन में हमेशा राष्ट्र के प्रति समर्पण देखने को मिलता है। उनकी यही खासियत युवाओं को पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ की ओर आकर्षित करने लगी।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का लोकप्रिय होने का क्या कारण है (pushpender kurukshetra journalist Famous)

पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाला हर व्यक्ति तलवार की धार पर चलता है। जो सच को, स्वीकार करता है, जो सच बोलता है जो सच लिखता है, उनके हृदय में, राष्ट्र के प्रति एक विशेष प्रकार का जोश जज्बा भी देखने को मिलता है। इसी जोश और जज्बे की वजह से पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ प्रसिद्ध है। उनके जोशीले भाषण युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करते हैं।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का समाज के प्रति विचार (Pushpendra Kulshrestha Vichar Social, Samaj)

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का समाज के प्रति vichar हमेशा स्पष्ट रहा, उनका बचपन मुस्लिमों में गुजरा वो ऐसे मोहल्ले में रहते थे, जहां मुसलमानों की संख्या काफी मात्रा में थी और आज भी उस मोहल्ले में हैं। इसलिए वो किसी मजहब पंथ आदि में भेदभाव नहीं करते। सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी पर अक्सर आरोप लगता है वो मुस्लिम विरोधी है। सत्य तो ये है वो मुस्लिमों के विरोधी नहीं है।

वो उन लोगों के विरोधी हैं जो समाज में नफरत फैलाते हैं धर्म के नाम पर लोगों को भड़काते है।

Pushpendra Kulshrestha के निकटतम लोगों में अन्य धर्मों के लोग भी शामिल है। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं। सभी का विकास हो इस दृष्टिकोण पर अपनी मानसिकता को रखते हैं।  

राजनीतिक दलों के प्रति भी Pushpendra kulkshetra भेदभाव नहीं करते है। पत्रकार होने के नाते वो सच को ही सामने लाते हैं। कौन सा भी राजनीतिक दल हो अगर उसमें कमी है। उसके विरुद्ध खुलकर बोलते हैं और लिखते हैं।

धारा 370 अनुच्छेद 35 A , अनुच्छेद 30 तथा 30 A  जैसे गंभीर विषय पर उन राजनीतिक दलों को आड़े हाथ लेते हैं जो इनका विरोध करते हैं।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ अंग्रेजों द्वारा बनाए गए बहुत सारे कानून का खुलकर विरोध करते हैं उनका मानना है ये राष्ट्र को दुर्बल करने वाले कानून है।

धारा 370 अनुच्छेद 35 A को समाप्त होने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की खुलकर प्रशंसा की। दरअसल उनकी प्रशंसा राष्ट्रहित में मानी जाती है।

pushpender kurukshetra राष्ट्र हित में काम करने वाली हर संस्था राजनीतिक दलों का खुलकर समर्थन करते हैं। फिर चाहे वह हिंदू हो मुस्लिम हो सिख हो इसाई हो।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ मंच के माध्यम से हमेशा राष्ट्रीय हित की बात करते हैं। पत्रकार होने के नाते समाज के निचले स्तर के लोगों का जिनका पूर्व में शोषण किया गया है उनका खुलकर समर्थन करते हैं और उन्हें राष्ट्रीय की मुख्यधारा से जोड़ने की पुरजोर वकालत करते हैं।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के साथ जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Pushpendra Kulshrestha Interesting Fact)

  1. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ Aligarh मुस्लिम विश्वविद्यालय (amu) के छात्र रह चुके के हैं।
  2. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ पाकिस्तान के टीवी चैनल “आज” के साथ भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। pushpender kurukshetra ने अपने तीन बार के कार्यकाल के साथ प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के सबसे लंबे समय तक सेवारत महासचिव रहने का रिकॉर्ड भी बनाया है ।
  3. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ को  भारत के मीडिया व्यक्तियों के क्लब के प्रमुख के रूप में चुना गया, कानूनी विरोध के बावजूद उनकी सेवा बहाली की गई।
  4. Pushpendra kulkshetra ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में काम करने के दौरान मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने के लिए तत्कालीन यूपीए सरकार द्वारा उठाए गए उपायों का विरोध किया।
  5. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने भारतीय संविधान के विवादास्पद अनुच्छेद 35A और अनुच्छेद 370 के खिलाफ अभियान चलाया।
  6. Pushpendra ने “वी द सिटिजन्स” नामक एक गैर सरकारी संगठन की स्थापना भी की है।
  7. पुष्पेंद्र ने संदीप कुलकर्णी के साथ मिलकर भारत के सर्वोच्च न्यायालय में अनुच्छेद 35A और अनुच्छेद 370 की वैधता पर सवाल उठाते हुए भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की।
  8. अंग्रेजी के साथ पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ की संस्कृत, हिंदी, उर्दू भाषाओं पर शानदार पकड़ हैं।
  9. उर्दू पढ़ना उनके लिए अनिवार्य था। Aligarh के सभी विद्यालय, कॉलेज में उर्दू पढ़ाया जाता था।
  10. पुष्पेंद्र जी ने हिंदू धर्म के साहित्य का गहनता से अध्ययन किया। यह उनके ब्राह्मण धर्म Religion की शिक्षा भी ली है।
  11. उन्हें विद्यालय और कॉलेज में अनिवार्य रूप से उर्दू के साहित्य, कुरान आदि की शिक्षा दी गई थी। उन्होंने इन साहित्य और पुस्तकों का भी बारीकी से अध्ययन किया। उनकी खूबियों और उनकी कमियों का भी बखूबी अध्ययन किया।
  12. उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Amu) प्रवेश लिया क्योंकि क्योंकि ये  विश्वविद्यालय विश्व भर में मुस्लिम विश्वविद्यालय के रूप में प्रसिद्ध है इस विश्वविद्यालय में तथाकथित बुद्धिजीवी पढ़े थे।
  13. journalist के लिए उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ को भारत सरकार के प्रतिनिधि तौर पर ब्यूरो चीफ बनाकर पाकिस्तान भी भेजा गया था।
  14. Pushpendra Kulshrestha ने भारत में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया PCI में अहम पद पर अपनी सेवाएं लगभग चार साल तक दी है।
  15.  भारत में कांग्रेसी विचारधारा और वामपंथियों का वर्चस्व मीडिया के क्षेत्र में अधिक है। ऐसे में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ एक राष्ट्रवादी विचारधारा के होते हुए कार्य कर रहे थे। उन्होंने अपनी सेवाएं सुचारू रूप से लगभग चार वर्ष दिया।
  16. उसके पश्चात उन पर गलत आरोप लगाते हुए ( PCI ) पद से बर्खास्त कर दिया गया।
  17. उनके ऊपर प्रमुख तीन धाराओं में केस दर्ज कराया गया 420 , 406 , 120 बी,जांच प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पांच सदस्यों ने किया।
  18. पुलिस और अन्य ब्यूरो एजेंसियों ने भी किया किंतु कोई भी अपराध पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ पर साबित नहीं हो सके। यह केवल उनके छवि पर दाग लगाने का एक प्रयास मात्र था।

समाज के प्रति दृष्टिकोण (Samaj)

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का बचपन ऐसे क्षेत्र में गुजरा जहां दूसरे धर्म की बहुलता थी। वहां मुस्लिम समाज की संख्या अधिक थी। उन्होंने मुस्लिम धर्म संस्कारों को स्वयं से भी जीया था। वह वास्तविक रुप से सर्व धर्म समभाव का भाव रखते हैं।

उन्होंने कभी भी दो धर्मों के बीच भेद नहीं किया उनके नीति और आदर्शों को सदैव माना है।

किंतु आज उन पर आरोप लगाया जाता है, कि वह दूसरे धर्म (Religion) के प्रति अपना दृष्टिकोण गलत रखते हैं।

ऐसा नहीं है उन्होंने केवल उस धर्म के कमियों को बताने का प्रयत्न किया है। जब कोई एक धर्म अनीति अनाचार करते हुए, दूसरे धर्म पर वर्चस्व सिद्ध करने की कोशिश करते हैं।

वहां Pushpendra Kulshrestha जैसे व्यक्ति सीना ताने खड़े हो जाते हैं। उनके इस कृत्य को जब यह व्यक्ति गलत बताता है, तो इनके दृष्टिकोण को गलत माना जाता है।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के भाषण (Pushpendra Kulshrestha Ka Bhashan, Speech)

अनुच्छेद 370 समाप्त होने पर उन्होंने कहा था:-

भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया है। राष्ट्र निर्माण में जाति से ऊपर उठकर वोट दीजिए, देश से बड़ा है ।

देश एक छोटी सी यूनिट है, राष्ट्र इससे बड़ा है। देश को सरकार चलाती है, लेकिन राष्ट्र को हमारा समाज बनाता है और संचालित करता है।

इसलिए कभी अगड़ा, पिछड़ा, जाट, पटेल, गुर्जर, राजपूत और ब्राह्मण से ऊपर उठकर राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी हो, जाति बनकर वोट मत दीजिए, जाति से ऊपर उठकर एक बार सनातनी बनकर वोट दीजिए।

इंदौर के अभय प्रशाल खेल परिसर में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने राष्ट्र चिंतन- समस्‍याएं और समाधान’ कार्यक्रम में इंदौर के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा था

एक बार सनातन बनकर वोट दीजिए। यह मौका 5 साल में एक बार मिलता है। सरकार सिर्फ देश चलाती है, लेकिन हम पूरा समाज राष्ट्र को संचालित करते हैं। देश से बड़ा है राष्ट्र इसलिए एकजुट होकर सामाजिक‍ शक्‍ति का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

अगर सरकार अपने वादे पर खरा नहीं उतरती है तो इस सामूहिक शक्ति‍ से उस पर दबाव बनाना चाहिए। अपने राष्ट्र का गौरव और स्वाभिमान बचाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने में कोई बुराई नहीं है।

गलत इतिहास की मदद से हमारे भीतर इतनी कुंठा ठूंस दी गई है कि हमें अब यकीन नहीं होता कि हम सनातनी और गौरवशाली परंपरा का हिस्‍सा रहे हैं।

उन्‍होंने प्रधानमंद्धी नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा, बहुत सालों के बाद आपने एक व्यक्ति को सत्ता में बैठाया और आप चाहते हैं कि सबकुछ एक दिन में ठीक हो जाए, सरकार को अपना काम करने के लिए समय भी दीजिए।

हम अपने ही आदमी में कमियां और खामियां ढूंढने की कोशिश करते हैं। लेकिन हमने उन्‍हें चुना है तो उन्‍हें काम करने का मौका भी तो दो। अगर वे गलत रास्‍ते पर जाएं तो उन पर दबाव भी बनाएं।

जिन लोगों को अवॉर्ड वापस करने का बहुत शौक था, अब उनके पास अवॉर्ड ही नहीं बचे हैं वापस करने के लिए।

महात्‍मा गांधी की गोडसे द्वारा हत्‍या करने के विषय में उन्होंने कहा था। ये बात सही है कि और मैं मानता हूँ कि नाथुराम गोडसे ने ग़ांधी की हत्‍या की।

ये एक तथ्य है, इसे झुठलाया नहीं जा सकता, इसके लिए गोडसे को सज़ा मिली, उन्हें फांसी दी गई, लेकिन क्‍या कभी किसी ने सोचा है कि गांधी को गोडसे ने मारा क्यों  ?

उन्‍होंने कहा कि गोडसे गांधी जी का सबसे बड़ा भक्त था, गांधी जी उसके लिए भगवान थे, लेकिन देश के बंटवारे से वो टूट गया।

Pushpendra kulkshetra ने कहा कि चुपचाप अपनी संस्‍कृति के लिए काम कीजिए, इसके लिए किसी का धर्म बदलने की जरूरत नहीं, किसी को मारने की जरूरत नहीं।

लेकिन जागरूक हो जाइए, अपनी सनातनी ताक़त को पहचानिए। निजी स्‍वार्थ और कुंठा से ऊपर उठकर राष्ट्र के लिए काम कीजिए।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ की सुरक्षा (Pushpendra Kulshrestha Z+ Security)

लगातार गलत के लिए आवाज उठाना और लोगों को समझाना कई बार पुष्पेंद्र फिल्मी कलाकार और फिल्मों में दिखाई जाने वाली कहानी और भारत के बड़े नेताओं का भी विरोध करते हैं ऐसे में कई दुश्मन बनने लगते हैं।

ऐसे में लोगों का कहना है कि पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का काम तो अच्छा है लेकिन इनकी सुरक्षा को खतरा है इसलिए लोगों ने इनके लिए जेड प्लस (Z+) सिक्योरिटी की मांग कर रहे हैं और हो सकता है इनको जेड प्लस सिक्योरिटी दे दी जाए।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के चर्चित विवाद (Pushpendra Kulshrestha History Hindi)

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने लखनऊ के सेना के स्कूल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर विवादित किंतु सत्य टिप्पणी की थी ।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा था:-

“जब 1965 में भारत-पाक के बीच युद्ध चल रहा था उस समय समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान नें अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ मिलकर भारतीय सेना के सैनिकों पर पत्थरबाजी की थी।”

अक्सर उन पर ये आरोप लगाया जाता है कि वो मुस्लिम विरोधी है। हालांकि उन्होंने इस बात का खंडन किया और उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा:- में मुस्लिम विरोधी नहीं हूँ,  में केवल देशद्रोहियों का विरोधी हूँ।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का आगामी मिशन

देश के युवाओं को वो चाहे जिस भी धर्म, जाति संप्रदाय से संबंध रखते हैं,उनके मन में देश के प्रति प्रेम जगाना ही उनका मिशन है।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ संपर्क (Pushpendra Kulshrestha Contact Details)

FacebookVisit Now
TwitterVisit Now
InstagramVisit Now
WebsiteVisit Now

FAQ

Q. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के कितने बच्चे हैं?

Ans. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के बच्चे कितने है इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

Q.पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का जन्मदिन कब है?

Ans. इनका जन्मदिन 2 दिसंबर को है।

Q. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ की पत्नी?

Ans. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ की पत्नी का नाम रचना गोविल है।

Other Post

Book Buy On Amazon

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here