Saba Ibrahim Biography Hindi Age Wedding Husband, salary engagement सबा इब्राहिम बायोग्राफी sunny marriage birthday, net worth sister qualification Instagram, एज सैलरी शादी हस्बैंड विकिपीडिया बॉयफ्रेंड wikipedia
सबा इब्राहिम आज सोशल मीडिया पर एक जाना माना नाम हो चुका है क्योंकि इनकी हर तरफ चर्चा हमको सुनने को मिलती है ।
इनका जन्म 23 दिसंबर 1993 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था और इनकी पढ़ाई लिखाई भी यही से पूरी हुई थी ।
Saba Ibrahim भारत के जाने-माने टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की छोटी बहन है और सबा इब्राहिम एक यूट्यूबर, एक्टर, मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।
इन्होंने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब से की और पहला वीडियो सन 2020 में अपलोड करना स्टार्ट कर दी और आज के समय में इनके यूट्यूब चैनल पर 2.7 M से भी अधिक Subscriber पूरे हो चुके हैं ।
जिसमें यह अपनी लाइफ स्टाइल और कुछ Vlog के वीडियो अपने Youtube channel पर अपलोड करती है जिसमें करोड़ों में views देखा जाता है।
तो चलिये अब सबा इब्राहिम के जीवन परिचय के बारे में डिटेल में जानने का प्रयास करते हैं।

Table of Contents
सबा इब्राहिम बायोग्राफी (Saba Ibrahim Biography Hindi, Biodata, marriage)
पूरा नाम (Real Name) | सबा इब्राहिम |
उपनाम (Nick Name) | सबा |
पिता का नाम (Father Name) | ज्ञात नहीं |
पेशा (Profession) | Actress, मॉडल, Youtuber |
माता का नाम (Mother Name) | सितारा इब्राहिम |
बहन (Sister) | ज्ञात नहीं |
भाई (Brother) | शोएब इब्राहिम |
Sister In Law | Dipika kakar Ibrahim |
आयु (Age) | 28 वर्ष (2022) |
जन्म (Birthday) | 23 दिसंबर 1993 |
जन्म स्थान (Birthplace) | भोपाल, मध्य प्रदेश |
धर्म (Religion) | इस्लाम |
स्कूल (School) | हिल्स पब्लिक स्कूल, भोपाल |
शिक्षा (Education/Qualification) | Graduate |
कालेज (College/University) | भोपाल विश्वविद्यालय |
Caste (Cast) | मुस्लिम |
शादी (Marital Status/Husband) | खालिद मियाज़ (सन्नि) |
wedding date | 6, नवंबर 2022 |
बॉयफ्रेंड (Boyfriend (BF) (Affairs) | खालिद मियाज़ (सन्नि) |
निवास (Hometown) | मुंबई, महाराष्ट्र |
उचाई (Height In Feet) | 170 cm |
वजन (Weight) | 60 KG |
Net Worth | 2-3 करोड़ (Aprox) |
Visit Now | |
Visit Now | |
Visit Now | |
Youtube Channel | Visit Now |
सबा इब्राहिम कौन है (Saba Ibrahim kaun hai)
सबा इब्राहिम भारत की जाने-माने एक्टर शोएब इब्राहिम की छोटी बहन है और आज के समय में एक Youtuber और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।
जिसकी चर्चाएं हम हमेशा सोशल मीडिया पर देखते रहते हैं Saba Ibrahim का परिवार ज्यादातर एक्टर और मॉडल है ।
जिसमें दीपिका कक्कड़ (Dipika Ki Duniya) इनकी भाभी है इनके इंस्टाग्राम में अच्छे खासे फॉलोअर्स होने के साथ-साथ इसके यूट्यूब पर भी 2.7 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हो चुके है इनका विवाह नवंबर 2022 में खालिद मियाज से हुआ है।
जन्म और पढ़ाई, शिक्षा (Saba Ibrahim Education)
सबा इब्राहिम का जन्म 23 दिसंबर 1993 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ है तो 2022 के हिसाब से इनकी आयु 28 वर्ष है।
इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भोपाल में ही रहते हुए पूरी की है जिसमें इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई हिल्स पब्लिक स्कूल, भोपाल से पूरी की है उसी के साथ अपनी कॉलेज की पढ़ाई भोपाल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की शिक्षा पूरी की है।
सबा इब्राहिम का परिवार (Saba Ibrahim Family, brother)
सबा इब्राहिम का परिवार समानत: मुस्लिम धर्म से संबंधित रखते हैं जिसमें इसके बड़े भाई शोएब इब्राहिम भारत के चर्चित टेलीविजन शो ससुराल सिमर का में प्रसिद्धि प्राप्त किए हैं।
जिसमें शोएब प्रेम भारतद्वाज का रोल किए हुए हैं उसी के साथ इसकी भाभी दीपिका कक्कड़ भी भारत की जाने-माने एक्ट्रेस और मॉडल में से एक है।
इन्होंने भी कई टेलीविजन शो में काम किया हुआ है उसी के साथ इस की माता का नाम सितारा इब्राहिम है और उसके Cousin riza and rehan है ।
सबा इब्राहिम की शादी विवाह (Saba Ibrahim wedding, marriage)
Saba Ibrahim की शादी की बात करें तो इनकी शादी नवंबर 2022 में हुई है जिसमें इसके हस्बैंड खालिद मियाज जिसे सनी भी कहते हैं के साथ हुआ है।
इन दोनों का कुछ वर्षों से रिलेशनशिप भी रहा है और 2022 में आकर दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
सबा इब्राहिम करियर की शुरुआत (Saba Ibrahim Youtube Carrier)
Saba Ibrahim अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब से की है क्योंकि इनके परिवार में पहले से ही टीवी सीरियल के क्षेत्र में इनके भाई और भाभी अच्छे खासे नाम कमा चुके हैं।
फिर भी सबा इब्राहिम ने अपने करियर की शुरुआत करते हुए सन 2017 में यूट्यूब चैनल की शुरुआत की लेकिन उन्होंने इसमें काम करना 2020 में चालू की है।
सबा 2020 में अपना पहला वीडियो अपलोड की थी और अपने Youtube channel में सबा इब्राहिम ज्यादातर अपनी लाइफ स्टाइल, और vlogs video अपलोड करती है ।
जो काफी ज्यादा लोगों द्वारा पसंद की जाती है जिसमें करोड़ों में views देखा जाता है उसी के साथ कई वीडियो यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन पर भी देखने को मिलता है और आज के समय में इनके Youtube channel पर 2.7M से भी अधिक Subscriber पूरे हो चुके हैं जो कि लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
इसी के साथ सबा इब्राहिम के इंस्टाग्राम भी वह भी अच्छे खासे follower देखने को मिलते हैं और इनके सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अच्छी खासी follower है।
इनके Instagram प्रोफाइल का नाम saba_ka_jahaan है इनकी अच्छी खासी फालोवर होने के कारण इनको एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के रूप में भी जाना जाता है।
अवार्ड (Saba Ibrahim Award)
सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खिया बटोरने वाली सबा इब्राहिम ने अपने करियर में कुछ अवार्ड भी अपने नाम की है जिसमें से यूट्यूब अवार्ड है-
Silver Play Button | Complete 1 लाख Subscriber |
Golden Play Button | Complete 1 M Subscriber |
सबा इब्राहिम सैलरी (Saba Ibrahim Net Worth, Salary)
Saba Ibrahim सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली हस्ती में से एक है और लगातार इनकी प्रसिद्धि बढ़ती जा रही है तो इनके नेट वर्थ की बात करें तो कुछ न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार इनकी net worth 2-3 करोड़ तक हो सकती है।
जिसमें Saba Ibrahim की कमाई का सोर्स यूट्यूब पर चलने वाले विज्ञापन, उसी के साथ स्पॉन्सरशिप इसके अलावा और भी विज्ञापन के द्वारा इनकी अच्छी खासीincome हो जाती है।
सबा इब्राहिम की शादी में शोएब इब्राहिम
हाल ही में 8 नवंबर को इनकी शादी खालिद मियाज यानि सनी से हुई है तो शादी का माहौल तो अच्छा खासा चलता रहा लेकिन विदाई समारोह के दिन भारत के मशहूर एक्टर शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी मतलब सबा इब्राहिम की भाभी दीपिका कक्कड़ विदाई के दिन मायूस नजर आए थे ।
क्योकि शादी मे खुशी का माहौल तो रहा था लेकिन अपनी बहन की विदाई के दिन दोनों मायूस नजर आने लगे थे।
सबा इब्राहिम की कुछ रोचक बातें
Saba Ibrahim की सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि यह भारत के उभरते एक्ट्रेस में से एक है जो हमेशा सुर्खियों में देखे जा सकते हैं।
इनकी और सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि यह टेलीविजन इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार और शोएब इब्राहिम की छोटी बहन है।
इनकी और रोचक बात यह है कि इनको सबसे ज्यादा प्रसिद्दि तो इनको इनके यूट्यूब चैनल पर मिली है उसी के साथ इनके सोशल मीडिया हैंडल पर भी अच्छे खासे फॉलोवर देखने को मिलता है।
सबा इब्राहिम का परिवार पहले से ही एक्टर और मॉडल के क्षेत्र में काम कर चुके थे इसी का फायदा Saba Ibrahim को मिला और आगे चलकर सबा भी इस क्षेत्र में काम कर रही है और अपनी अच्छी खासी पहचान भी बना चुकी है।
Other Post:
- अरविंद अरोरा का जीवन परिचय [Net worth, Motivation]
- सोनू सूद का पूरा जीवन परिचय और योगदान
- रामायण की सीतामाता Deepika Chikhalia जीवन परिचय