संजू सैमसन बायोग्राफी, Wife, Cast, Profile | Biography Of Sanju Samson

Sanju Samson Biography Hindi Cast Wife Religion, age caste संजू सैमसन बायोग्राफी किस देश का है धर्म, family net worth father name parents, under 19 team जीवन परिचय

संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट जगत में सबसे कम उम्र में पदार्पण करने वाले क्रिकेटर में से एक है इनको एक विकेट कीपर एवं दाहिने हाथ के बैट्समैन के रूप में जानते हैं।

इनका जन्म 11 नवंबर 1994 को त्रिवेन्द्रम, केरल में हुआ और मात्र 13 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेल रहे हैं इन्होंने अपने करियर में अंडर-13 (U-13) से लेकर अंडर-16 (U-16) और ODI के साथ साथ आईपीएल क्रिकेट (IPL) मैच में भी हिस्सा लिया है।

Sanju Samson Cricketer 15 वर्ष की आयु में रणजी में पदार्पण किया था जो विदर्भ के खिलाफ खेला गया था इन्होंने बहुत सारे क्रिकेट मैच में कप्तानी भी की है।

और क्रिकेट खेलते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी और ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की, तो चलिए अब जानते हैं इनके बारे में कि कैसे इनका कैरियर रहा है।

Cricketer Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन का जीवन परिचय, जीवनी (Sanju Samson Biography In Hindi)

पूरा नाम (Full Name)संजू सैमसन
पिता का नाम (Father Name)विश्वनाथ सैमसन
माता का नाम (Mother Name)लिजी सैमसन
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
आयु (Age)28 वर्ष (2022)
जन्म (Birthday Date Of Birth)11 नवंबर 1994
धर्म (Religion)क्रिश्चन
Caste (Cast)ज्ञात नहीं
पत्नी (Marital Status/Wife)चारुलथा (कॉलेज बेचमेंट)
Girlfriend (GF) (Affairs)चारुलथा
निवास (Hometown)त्रिवेन्द्रम, केरल
उचाई (Height)5’7, 170 CM
कोच (Coach)  बीजू जॉर्ज (Biju George)
Jersey Number
  •  # 9 India
  • # 9 IPL
घरेलू टीम (Domestic Team)   केरल
आईपीएल टीम (IPLTeam)
  • KKR 2012
  • Delhi 2016
  • R Royals 2017-2021
Salary, Net Worth ज्ञात नहीं

संजू सैमसन की आयु और पढ़ाई (Sanju Samson Age, Education)

इनका जन्म 11 नवंबर 1994 को त्रिवेन्द्रम, केरल में हुआ तो 2021 के हिसाब से इनकी आयु 27 वर्ष है, संजू अपने स्कूल की पढ़ाई जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल तिरुअनंतपुरम से पूरा किया उसके बाद अपने कॉलेज की पढ़ाई माँर इवानियोज कॉलेज त्रिवेंद्रम से बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) की डिग्री हासिल की।

Sanju Samson Family

संजू सैमसन का परिवार (Sanju Samson Family, Cast)

इनकी फैमिली समानत: क्रिश्चन धर्म से संबंधित रखता है जिसमें इसके पिताजी का नाम विश्वनाथ सैमसन है जो केरल के पुलिस कॉन्स्टेबल रह चुके हैं।

और इनके माता जी का नाम लीजी सैमसन है इसके परिवार में इसके अलावा इसके भाई सैली सैमसन भी क्रिकेट खेलते हैं जो इसके बड़े भाई हैं।

Cricketer Sanju Samson Wife
Sanju Samson Wife

विवाह (Marriage, Wife)

संजू सैमसन 25 वर्ष की आयु में विवाह 22 दिसंबर 2018 को चारुलथा से तिरुअनंतपुरम में किया जो इनके कॉलेज के बेचमेंट रही है।

संजू सैमसन करियर (Career, Domestic, Ranji Trophy)

इनका क्रिकेट करियर अंडर 13 केरल टूर्नामेंट से शुरुआत हुआ इस टूर्नामेंट में संजू पांच मैच खेलते हुए शानदार चार शतक लगाया था और इसी प्रदर्शन को देखते हुए केरल की तरफ से कप्तानी का भार संभालने लगे ।

Sanju Samson Ranji Trophy
Sanju Samson Ranji Trophy

कुछ समय बाद इसका चयन अंडर-16 में केरल के तरफ से हुआ जिसमें इन्होंने कप्तान की भूमिका निभाई भी संजू सैमसन क्रिकेटर के लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण इनका चयन मात्र 15 वर्ष की आयु में 3 नवंबर 2011 को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हुआ।

जो की विदर्भ के खिलाफ खेला गया था इस टूर्नामेंट को खेलते हुए कुछ समय बाद संजू ने इस मैच में भी कप्तान की भूमिका निभाई थी उसके उसके बाद फिर अंडर-19 में भी संजू सैमसन टीम के कप्तान रहे हैं।

संजू के लगातार रणजी ट्रॉफी से लेकर अंडर-19 तक के शानदार प्रदर्शन के कारण इनका चयन 2012 में अंडर-19 एशिया कप के लिए हुआ।

जिसमें इन्होंने कुछ अच्छा परफॉर्म नहीं दिखा पाया उसके बाद फिर से 2013 अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में इन्होंने शानदार Batiing करते हुये शतक (Century) लगाकर टीम को जीत दिलाई।

Cricketer Sanju Samson

संजू सैमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Sanju Samson International Career, One Day)

इनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (ODI) करियर 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपर के रूप में चयन किया गया लेकिन इनको खेलने का मौका नहीं मिल पाया ।

उसके बाद 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट (One Day) मैच के पहले श्रृंखला मे इनको चुना गया लेकिन पहले श्रृंखला में इनको खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन संजू को दूसरी श्रृंखला में जगह मिली तो इन्होंने 19 रन बनाए।

Sanju Samson को हाल ही 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 मैच के लिए चुना गया इस तरह से इनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (ODI) करियर रहा है।

संजू सैमसन आईपीएल करियर (Sanju Samson IPL Career)

इनका आईपीएल क्रिकेट करियर शुरुआत सबसे पहले 2012 में हुआ था जिसमें कोलकाता नाइट राइडर (KKR) ने अपनी टीम में इनको शामिल किया था लेकिन इनको खेलने का मौका नहीं मिल पाया ।

उसके बाद 2013 में इन्होंने राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) की टीम की तरफ से आईपीएल खेले है।

2015 में राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) ने संजू सैमसन को अपनी टीम में जारी रखा और 4 करोड़ की मोटी रकम (Price) मे खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया था।

2016 मे जब राजस्थान रॉयल की टीम को बैन किया गया था तब इनका चयन देल्ही डेरीवर्ल्स की टीम में हुआ था और इस सीजन में इन्होंने अपना शानदार Batting करते हुए अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए थे।

2017 के आईपीएल मैच (IPL) में संजू अपनी शानदार पारी खेलते हुए पुणे के खिलाफ अपना पहला t20 शतक (Century) बनाया था जिस समय इनकी उम्र मात्र 22 वर्ष थी।

आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals Team) की वापसी के बाद इनकी टीम ने इनको 8 करोड़ Price की मोटी रकम देकर इनको अपनी टीम में फिर से शामिल किया जिसमें इसका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।

2019 के आईपीएल मैच में संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपना दूसरा शतक नबाद खेलते हुए 55 गेंद पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से इन्होंने 102 रन बनाया था।

इस तरह से इनका आईपीएल क्रिकेट करियर (IPL Career) रहा है और 2021 के आईपीएल क्रिकेट मैच में भी Sanju Samson राजस्थान रॉयल टीम का हिस्सा है।

संजू सैमसन की कुछ रोचक बातें

संजू सैमसन की सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि इन्होंने आईपीएल करियर( IPL Career) में सबसे ज्यादा राजस्थान रॉयल की तरफ से क्रिकेट खेले हैं ।

संजू क्रिकेट जगत के ऐसे खिलाड़ी हैं जिसमें इसके भाई  सैली सैमसन भी क्रिकेट खेलते हैं ।

इनकी और रोचक बातें करें तो संजू लगातार अंडर-13 क्रिकेट मैच के बाद अंडर-19 तक के क्रिकेट मैच खेले हैं जिसमें इन्होंने ज्यादातर टूर्नामेंट में कप्तान की भूमिका निभाई है।

आशा है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी “Sanju Samson Biography Hindi हो सके तो हमे Comment मे बताए और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इससे हमारा हौसला बढ़ता है जिसके चलते हम आपके लिए और अच्छे से जानकारी लाने की कोशिश करते है।

आपका प्रेम पूर्वक धन्यवाद,

इनके बारे मे भी पढे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here