Savitri Jindal Biography Hindi Net Worth House company name o.p. jindal first wife in rupees list religion, सावित्री जिंदल का जीवन परिचय नेट वर्थ कौन है बच्चे के बारे में, contact details asia’s richest woman jsw
एक समय हुआ करता था जब, भारत में महिलाओ को पढने लिखने तक की रोक थी । ज्यादातर माता पिता, अपनी बेटियों के पढाई लिखाई के जगह, चूल्हा – चौका करना सिखाते थे ।
ऐसा इसलिए क्युकी, उन्हें लगता था की, बेटी पढ़ लिख के क्या ही कर लेगी ।
अगर बेटा पढ़ेगा लिखेगा तो नौकरी करेगा, पैसे कमाएगा, घर चलाएगा ।
पर अब समय बदल रहा है ! आज भारत की बेटियां, भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे है ।
और आज हम आपको एक ऐसे सख्स की जीवनी बताने जा रहे है ।
जिनका नाम है सावित्री जिंदल, इनकी जीवनी पढ़ के आप सब को उनके बारे में काफी कुछ जानने मिलेगा ।
Table of Contents
सावित्री जिंदल की जीवनी, Biodata (Biography Of Savitri Jindal In Hindi)
नाम (Real Name ) | सावित्री जिंदल |
जन्म तिथि (Date of Birth) | 20 मार्च, 1950 |
जन्म स्थान (Place of Birth) | तिनसुकिया, असम (भारत) |
आयु (Age) | 71 साल |
पिता का नाम (Father’s Name) | ज्ञात नहीं .. |
माता का नाम (Mother’s Name) | ज्ञात नहीं .. |
पति का नाम (Husband’s Name) | स्व. ओमप्रकाश जिंदल (वि. 1970 – 2005) |
पेशा (Occupation) | बिजनेस, ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन |
बच्चे (Children) | कुल नौ |
भाई (Brother) | ज्ञात नहीं … |
बहन (Sister) | ज्ञात नहीं … |
शिक्षा (Education/ Qualification) | डिप्लोमा |
School (विद्यालय) | ज्ञात नहीं … |
College (महाविद्यालय) | ज्ञात नहीं … |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
जाति (Caste) | ज्ञात नहीं … |
नागरिकता (Citizenship) | भारतीय |
अवार्ड (Awards) | तुलसी कर्तृत्व पुरस्कार |
नेट वर्थ (Net Worth) | 18 बिलियन डॉलर / 1.34 लाख करोड़ |
वेबसाइट (Website) | https://www.jindalgroup.com/ |
सावित्री जिंदल कौन है ? (Savitri Jindal Kaun Hai)
सावित्री जिंदल भारत की एक बहुत बड़ी महिला इंटरप्रेन्योर या फिर यु कहें उद्यमी है ।
उन्होंने ना केवल अकेले अपने बलबूते पर अपने व्यापार को बड़ा किया बल्कि वो Forbes list में दुनिया की 500 सबसे अमीर व्यक्तियों के लिस्ट में भी शामिल हुई ।
वही अगर हम साल 2021 के एक आकडे की बात करें तो वो Forbes लिस्ट में अपने 18 बिलियन डॉलर नेट वर्थ के साथ 7 वें स्थान पर थी ।
वही भारतीय महिलाओं के लिस्ट में तो वो पहले स्थान पर है ।
सावित्री जिंदल का जन्म और शिक्षा (Savitri Jindal birth & education)
सावित्री जिंदल का जन्म 20 मार्च 1950 को असम राज्य के तिनसुकिया में एक बहुत ही मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था ।
उनका बचपन काफी गरीबी में बिता था । जिसकी वजह से उन्हें अपने शुरूआती शिक्षा में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था ।
पर इन सब के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और पूरी भी की ।
सावित्री जिंदल का परिवार (Savitri Jindal family)
सावित्री जिंदल का विवाह साल 1970 में हुआ था। उनके पति ओम प्रकाश जिंदल एक बिज़नेसमैंन थे । दुर्भाग्य वश उनकी मृत्यु साल 2005 में एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में हो गयी थी ।
जिसके बाद से ही सावित्री जिंदल जिंदल ग्रुप of कम्पनीज को संभालती आ रही है ।
वर्तमान में उनके कूल मिला के 9 बच्चे है । जिनमे उनके चार पुत्र पृथ्वीराज जिंदल, रतन जिंदल, सज्जन जिंदल और नवीन जिंदल है ।
और उनके ये पुत्र OP Jindal group के विभिन्न पदों को सम्भाल रहे है ।
वही उनकी माँ, इसकी चेयरपर्सन है ।
सावित्री जिंदल का प्रारंभिक जीवन (Savitri Jindal early life)
एक समय पर एक कुशल गृहिणी के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद जब savitri jindal के हाथों में OP jindal group of कंपनी का कार्यभार सौंपा गया तो, उन्होंने इसे बखूबी निभाया ।
और ऐसा करते हुए वो दुनिया की अमीर महिलाओ के लिस्ट में शुमार हुई ।
साल 2005 उनके लिए बेहद ही नाजुक था, क्युकी यही वो साल था जब उनके पति ओपी जिंदल, हेलीकाप्टर दुर्घटना में इश्वर के प्यारे हो गये थे ।
जिसके बाद savitri jindal पूरी तरह अकेली पड़ गयी थी ।
उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था की अब, उनका, उनके बच्चे का और उनकी Company की देखभाल कौन करेगा ।
पर उन्होंने बिलकुल भी हिम्मत नहीं हारी और साड़ी कठिनाईयों का डट कर मुकाबला किया ।
कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भी, उन्होंने अपनी कुशलता से जिंदल ग्रुप of कम्पनीज को ऊंचाईयो पर पंहुचा कर रख दिया ।
सावित्री जिंदल का राजनीतिक करियर (Savitri Jindal career)
साल 2005 में अपने पति के आकस्मिक मृत्यू के बाद ।
अब चुकी इस समय पर उनके पति ओपी जिंदल अपने शहर के विद्यायक और राज्य मंत्री थे । इसलिए उनके जाने के बाद उनकी यह विरासत उनकी पत्नी सावित्री जिंदल को मिली । जिसे सावित्री जिंदल ने बखूबी सम्भाला ।
यहाँ तक की साल 2006 में ही उन्होंने उन्होंने चुनाव लड़ा और लोगों ने उन्हें एक तरफ़ा वोट देकर वहां का विधायक चुन लिया ।
इसके बाद साल 2009 में उनका चयन अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुआ और इसके बाद साल 2013 में अक्टूबर के महीने में 29 तारिक को उन्हें हरियाणा सरकार में कबिनेट मंत्री का भी पद मिला ।
इसके साथ साथ उन्होंने अपने कार्यकाल में राजस्व और आपदा प्रबंधन, पुनर्वास और आवास राज्य मंत्री के रूप में भी चुना गया ।
पर साल 2014 में उन्होंने शिकस्त का सामना करना पड़ा ।
ओपी जिंदल समूह की स्थपाना (OP Jindal group)
ओपी जिंदल ग्रुप का नाम सावित्री जिंदल के पति ओपी जिंदल के नाम पर रखा गया था ।
उनके पति ओपी जिंदल एक इंजिनियर थे । उन्होंने साल 1952 में अपनी इस कंपनी की स्थापना की थी ।
आपको बता दें, उनकी यह कंपनी स्टील, खनन, बिजली, तेल और गैस जैसे एरियाज में काम कर रही थी ।
आपको जान के हैरानी होगी पर Jindal Steels को पूरे भारत में स्टील का तीसरा सबसे बड़ा प्रोडूसर यानी की उत्पादक के रूप में जाना जाता है ।
उनके मृत्यु के बाद से ही सावित्री जिंदल इस कंपनी के चेयरपर्सन की कुर्सी पर विराजमान है ।
इसके साथ साथ उनके चारो पुत्र, जिंदल शॉ लिमिटेड, जेएसडब्लू ग्रुप ऑफ कंपनी, जेएसएल यानि जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का कमान सम्भाले हुए है ।
सावित्री जिंदल को लेकर विवाद (Savitri Jindal controversy)
साल 2014 में सावित्री जिंदल ने एक मीडिया कर्मी से सुभाष चंद्र और ज़ी न्यूज़ के सीईओ समीर आहलूवालिया के खिलाफ एक कंप्लेंट फाइल की थी।
इस कंप्लेंट में उन्होंने यहआरोप लगाए थे कि, उपर्युक्त लोगों ने अपने चैनल पर उनके बारे मे गलत खबर दिखाई है, जिसकी वजह से लोगों में उनकी छवि खराब हुई है ।
सावित्री जिंदल की नेट वर्थ (Savitri Jindal net worth)
इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी की माने तो सावित्री जिंदल का नेट वर्थ तकरीबन 18 बिलियन डॉलर के करीब है । जिसका मुख्या श्रोत है जिंदल स्टील और पॉवर लिमिटेड । इसके साथ उन्होंने अपने political करियर से भी अच्छी खासी कमाई की थी ।
सावित्री जिंदल के बारे में कुछ रोचक बातें (Interesting facts about Savitri Jindal)
- सावित्री जिंदल की शादी साल 1970 में ओपी जिंदल से हुई थी।
- जिंदल ग्रुप of कम्पनीज के संस्थापक ओपी जिंदल थे, जिनका साल 2005 में एक plane crash में निधन हो गया था ।
- सावित्री जिंदल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पोलिटिकल पार्टी की सदस्य है ।
- साल 2009 में वो अपने निर्वाचन क्षेत्र से जीत की दावेदार बनी थी और इसके बाद साल 2013 में उन्हें हरयाना सरकार के कैबिनेट मंत्री का पद भी मिला था ।
- हालाँकि साल 2014 में हुए विधासभा चुनाव में उन्होंने कमला गुप्ता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था ।
- सावित्री जिंदल ‘महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा‘ की अध्यक्ष भी हैं।
सावित्री जिंदल – FAQ
उत्तर – ओपी जिंदल ग्रुप of कम्पनीज
उत्तर – तिनसुकिया, असम (भारत)
उत्तर – साल 1970 में
उत्तर – ओपी जिंदल
उत्तर – 9 बच्चे
Other Post:
- अपने पैसे की बचत ऐसे करे Salary, Income Save Kare
- नाना की संपत्ति पर अधिकार | Nana Ki Sampatti Par Adhikar
- शेयर बाज़ार असफल होने के कारण [Fail, Succes]
- Asset संपत्ति क्या है [Liabilities, Current, मतलब]