Share Market Information Hindi स्टॉक मार्केट शेयर बाज़ार shear असफल होने के कारण में सफल नुकसान से बचने के टिप्स, लाभ के टोटके शेयर मार्केट कैसे सीखे शुरुआत कैसे करे, paise kaise lagaye sikhe marketing
पिछले कुछ सालों में स्टॉक मार्केट में सफल होने की बहुत सी कहानियाँ आपको सुनने मिली होंगी पर इसके साथ ऐसी बहुत सी कहानियाँ ऐसी भी है, जिसमे लोग स्टॉक मारकेट में बुरी तरह असफल भी हुए है ।
और आज भी हर साल हजारों की तादाद में इन्वेस्टर्स share market को छोड़ रहे है । पर फिर भी स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग हर रोज नए नए लोग अपनी किस्मत आजमाने आ रहे ।
हालाँकि, इनके असफल होने के पीछे का कारन क्या है ? क्यों बहुत सारे लोग स्टॉक मार्केट में असफल होते है ।
उनके स्टॉक मार्केट में असफल होने का कारण क्या है ? चलिए जानते है आज के इस आर्टिकल में ।
माइंडसेट का गलत होना
स्टॉक मार्केट में असफल होने का कारण है, एक गलत माइंडसेट का होना । आज कोई भी नया ट्रेडर स्टॉक मार्केट में जब प्रवेश करता है ,
तो उनके दिमाग में बस एक ही बात होती है – यार शेयर बाज़ार में तो बस पैसे ही पैसे है । हम एक बार पैसा लगायेंगे और दो घंटे में पैसे डबल । मानो यह कोई अक्षय कुमार की स्कीम हो ।
उन्हें यह बात समझ नहीं आती की, हम रातों रात अरबपति और दो दिनों में खरबपति नहीं बन सकते है ।
स्टॉक मार्केट बच्चो का खेल नहीं है । यहाँ पर सफल होने के लिए एक प्रॉपर नॉलेज की जरुरत होती है । स्टॉक्स के बारे रिसर्च करना पड़ता है और सबसे बड़ी बात सब्र रखना पड़ता है ।
आज कल के नए ट्रेडर्स जब किसी स्टॉक में इन्वेस्ट करते है और उनके पहले कुछ दिनों तक कोई भी रिटर्न नजर नहीं आता है तो वो पैनिक करने लगते है और तुरंत उस स्टॉक को बेच देते है । भले ही वो नुकसान में ही क्यों न हो । और यही माइंडसेट उनके असफलता का पहला कारण बनता है ।
बिना किसी प्लान के ट्रेडिंग शुरू कर देना
किसी भी नयी चीज़ की शुरुआत करने से पहले एक प्रॉपर प्लान की जरूरत होती है । और यह नियम स्टॉक मार्केट के साथ भी लागू होता है । शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग शुरू करने के पहले अगर हमारे पास कोई प्लान नहीं है तो यह भी स्टॉक मार्केट में असफल होने का कारण बनती है ।
जब भी कोई नया इन्वेस्टर share market में पहली बार प्रवेश करता है तो वो बिना रिसर्च बिना किसी प्लान के किसी भी स्टॉक्स पर अपने पैसे लगा देता है । या फिर वो यूटूब , फेसबुक , इन्स्ताग्राम, टेलीग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से लोगों की रिकमेन्डेशन पर स्टॉक्स खरीदता है ।
जो की कभी कभी तो उन्हें फायदा पहुचाती है, पर ज्यादातर परिस्थित्यों में उनके लिए घाटे का सौदा साबित होती है ।
उन्हें इन्वेस्टिंग की बेसिक्स तक पता नहीं होता है । और इसी वजह से वो –
- या तो एक बार में बहुत ज्यादा पैसे रिस्क पर लगा देते है और कंगाल बन जाते है
- या फिर किसी रिस्की स्टॉक पर अपना पैसा लगा कर खुद को तीस मार खान समझने लगते है
- या फिर जब मार्केट डाउन ट्रेंड में चल रहा हो और लोग अपने पैसे मार्केट से निकल रहे हो, वैसे समय पर ये पैसा लगा कर बुरी तरह फंस जाते है
तो शेयर बाज़ार में सफल होने के लिए एक प्रॉपर प्लान बहुत मायने रखता है ।
अपने सारे पैसे एक ही स्टॉक पर लगाना
ट्रेडर्स शेयर बाजार के लिए ठोस रणनीति बनाने में काफी समय खर्च करते हैं लेकिन अपनी पूंजी के बारे में भूल जाते हैं।
इन्वेस्टर्स अपने पास मौजूद पैसो के बारे में नहीं सोचते हैं और एक ही शेयर पर जोखिम उठाने को तैयार हो जाते हैं। वास्तव में, बहुत से लोग मनी मैनेजमेंट प्लान सेट अप करने के बारे में नहीं सोचते हैं।
और यही बात उन्हें आगे चलकर कंगाल बना देती है । कोई लिमिट न होना और बेल-आउट का विकल्प न होना ट्रेडिंग के लिए बहुत बुरा है क्योंकि यह अक्सर आपको असफलता की राह पर ले जाता है । आपकी कुल पूंजी के 2% की सीमा होने से, यह घाटे को कम करने का एक समझदार तरीका हो सकता है और आपको अपनी पूरी पूंजी को भी जोखिम में डालने से रोक सकता है।
और इससे आप स्टॉक मार्केट में असफल होने से बच सकते है ।
भीड़ का हिस्सा बनना
यह मनुष्यों की सबसे बड़ी खामी है । दुसरो की देखा देखी करना । अक्सर लोग शेयर मार्केट में तब अपना पांव रखते है जब वो अपने आस पड़ोस, रिश्तेदार, दोस्त या अपने भाई बहन को इससे मोटी रकम कमाते हुए देखते है ।
उन्हें लगता है । अरे वाह ! ये लोग तो घर बैठे बैठे इतने सारे पैसे कम रहे है । क्यों न ! मै भी इसमें अपना हाथ अजामाऊ, क्या पता मेरी भी किस्मत खुल जाए और मै भी रातो रात अमीर बन जाऊ ।
और यही सोच के वो बिना सलाह मशवरा किये स्टॉक मार्केट में कूद पड़ते है । और नतीजतन उन्हें असफलता का सामना करना पड़ता है ।
बिना सीखे, सब कुछ सिख लेना
इस दुनिया में कौन ऐसा व्यक्ति हो जो पैसे नहीं कमाना चाहता है ! चाहे वो गरीब हो या अमीर हर किसी को पैसो की उतनी ही जरूरत होती है जितना बाकियों को हो ।
पर वो एक बात भूल जाते है -”To earn, we need to learn” यानी की कमाने के लिए पहले सीखना पड़ता है । और यही बात स्टॉक मार्केट में भी लागू होती है ।
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना एक आर्ट है , एक कला है । और इससे मुनाफा कमाने के लिए पहले लोगों को कलाकार बनना होगा ।
और ऐसा करने के लिए मार्केट्स में कई सारे किताबें मौजूद है जिससे वो भी स्टॉक मार्केट के एक मझे हुए खिलाडी बन सकते है ।
पर लोग ऐसा करना नही चाहते है , उन्हें बस सब कुछ बैठे बैठे चाहिए । जो की कभी भी , किसी भी हाल में मुमकिन नहीं है । और यही है उनके स्टॉक मार्केट में असफल होने का कारण ।
सही वक़्त की तलाश में रहना
हम सभी शेयर बाजार में अपनी किस्मत बनाना चाहते हैं। इसलिए हम किसी स्टॉक को तब खरीदना चाहते है जब उसका दाम काफी कम हो और बेचना तब चाहते हो जब उसका दाम काफी ज्यादा हो ।
यही हमें शेयर बाजारों में सफलता का मंत्र बताया गया है। इसलिए हम जो करते हैं वह यह है कि हम इसमें कूदने से पहले इंतजार करते हैं, सही वक़्त के आने का ।
हम इसमें अपना पैसा निवेश करने से पहले स्टॉक के गिरने और उसके मिनिमम पॉइंट पर पहुंचने की प्रतीक्षा करते हैं। इस दृष्टिकोण के साथ सब कुछ ठीक है सिवाय इस सचाई के कि किसी भी स्टॉक का कोई भी मिनिमम पॉइंट नहीं होता है ।
अगर आप बाजार को टाइम करना चाहते हैं तो आप इस रेस में बहुत दूर नहीं जाएंगे। यहां तक कि दुनिया भर के सबसे अनुभवी निवेशक भी बाजार में शोर्ट टर्म मूवमेंट्स की भविष्यवाणी करने में सक्षम नहीं हैं। गिरावट का इंतजार करने के बजाय अभी किसी योग्य कंपनी में इन्वेस्ट करना सबसे अच्छा है।
दूरदृष्टि का न होना
दुनिया के जानेमाने इन्वेस्टर वारेन बफेट ने कहा था , “अगर आप किसी स्टॉक को दस साल तक रखने के मकसद से नहीं खरीद रहे है तो उसे आप दस मिनट के लिए भी नहीं ख़रीदे”।
एक सफल इन्वेस्टर बनने में समय लगता है और एक स्टॉक को सफलता पूर्वक परफॉर्म करने में भी समय लगता है।
बस जरूरत होती है तो, अनुशासन, धैर्य और विश्वास की । जो की एक असफल इन्वेस्टर के पास बिलकुल भी नहीं होता है । अक्सर जो इन्वेस्टर्स स्टॉक मार्केट में असफल होते है , उनके पीछे की वजह यही होती है ।
वो स्टॉक्स को लम्बे समय तक होल्ड करके नही रख पाते है ।
जैसे ही वो देखते है की, उनका स्टॉक 5 प्रतिशत या 10 प्रतिशत मुनाफे या घाटे में है वो तुरंत उसे बेच देते है । जो की एक सफल इन्वेस्टर कभी नहीं करना चाहेगा ।
तो ये थे स्टॉक मार्केट में असफल होने के कारण, जिसके बारे में जान कर आप भी, एक सफल इन्वेस्टर बनने के तरफ अपना पहला कदम बढ़ा सकते है ।
Other Post:
- अपने पैसे की बचत ऐसे करे Salary,Income Save Kare
- सोनू सूद का पूरा जीवन परिचय और योगदान
- साहिल खान बायोग्राफी [History, Net Worth, Wife, Gym]