श्रेयस गोपाल का जीवन परिचय [IPL 2022, GF, Team, Price] | Shreyas Gopal Biography Hindi

Shreyas Gopal Biography Hindi IPL 2022 GF Team Price, current teams hat trick in ipl jersey number, श्रेयस गोपाल का जीवन परिचय age batting auction net worth, height stats career wife family

जब से भारत में आईपीएल का आगाज हुआ है तभी से भारत में नए-नए क्रिकेटर उभर कर आए हैं इसी में से एक है श्रेयस गोपाल जिसको हम क्रिकेट जगत में दाहिने हाथ के बल्लेबाज और लेग ब्रेक के बॉलर के रूप में जानते हैं।

जो एक ऑलराउंडर प्लेयर (All Rownder) में से एक है इनका जन्म 4 सितंबर 1993 को बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ है जो अभी तक घरेलू क्रिकेट से लेकर रणजी ट्रॉफी और आईपीएल (IPL) क्रिकेट मैच खेल चुके हैं।

Cricketer Shreyas Gopal 2019 में राजस्थान रॉयल की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में विराट कोहली और एबी डिलीवर्स और मार्कस स्टोइनिस का लगातार विकेट लेकर अपना हैट्रिक (Hat Trick) रिकॉर्ड बनाया था, क्रिकेटर श्रेयस गोपाल को अभी तक अंतरराष्ट्रीय (ODI) मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

क्रिकेटर श्रेयस गोपाल
क्रिकेटर श्रेयस गोपाल

श्रेयस गोपाल की जीवनी, बायोग्राफी (Shreyas Gopal Biography In Hindi)

पूरा नाम (Full Name)श्रेयस रामास्वामी गोपाल
उपनाम (Nick Name) श्रेय (Shrey)
पिता का नाम (Father Name)गोयल रामास्वामी
माता का नाम (Mother Name)अमिता रामास्वामी (वॉलीबॉल खिलाड़ी)
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
आयु (Age)29 वर्ष (2022)
जन्म (Birthday, Date Of Birth)4 सितंबर 1993
धर्म (Religion)हिन्दू
शिक्षा (Education Qualification) School (फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल बेंगलुरु)

 

College (जैन विश्वविद्यालय, बेंगलुरु)

जन्म स्थान (Birth place) बेंगलुरु, कर्नाटक
कोच (Coach)   J अरुण कुमार
जर्सी नंबर (Jersey Number)     # 19 आईपीएल 
घरेलू टीम (Domestic Team)  कर्नाटक
आईपीएल टीम (IPL Current Team)  2014-17 मुंबई इंडियंस   

 

2018 से अब तक राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals)

Caste (Cast)ज्ञात नहीं
पत्नी (Marital Status/Wife)Unmarried
Girlfriend (GF) (Affairs)ज्ञात नहीं
होमटाउन (Hometown)बेंगलुरु, कर्नाटक
उचाई (Height)5.8 फिट, 183 CM
Salary, Net Worth ज्ञात नहीं

आयु और पढ़ाई (Shreyas Gopal Age, Education)

इनका जन्म 4 सितंबर 1993 को बेंगलुरु, कर्नाटक भारत में हुआ है तो 2022 के हिसाब से इनकी आयु 29 वर्ष है।

इन्होंने अपनी स्कूल (School) की पढ़ाई फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल बेंगलुरु से पूरा किया उसके बाद अपने कॉलेज की पढ़ाई जैन विश्वविद्यालय बेंगलुरु से बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) की पढ़ाई पूरा किया।

Shreyas Gopal Family
श्रेयस गोपाल का परिवार

श्रेयस का परिवार, फैमिली (Shreyas Gopal Family)

श्रेयस का परिवार समानत: हिंदू धर्म से संबंधित रखता है जिसमें इसके पिता जी का नाम गोयल रामास्वामी है जो कई वर्षों तक क्रिकेट क्लब खेल चुके हैं।

और वही इनकी माता जी का नाम अमिता रामास्वामी है जो एक वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुकी है जो इस तरह से इनका परिवार पहले से ही खेल जगत से संबंधित रखते हैं इसी का फायदा श्रेयस गोपाल को हुआ।

 क्रिकेटर श्रेयस गोपाल

श्रेयस गोपाल की घरेलू क्रिकेट करियर (Shreyas Gopal First Class Career, Domestic)

श्रेयस गोपाल के परिवार में पहले से ही खेल के प्रति रुझान रहा है इसी के चलते हैं इन्होंने मात्र 8 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेलना स्टार्ट कर दिए थे और इनका सबसे पहला घरेलू क्रिकेट अंडर-13 में कर्नाटक की तरफ से शुरुआत हुआ।

अंडर-16 (U-16) क्रिकेट मैच में इनका चयन कर्नाटक की तरफ से और उसके बाद अंडर-19 में भी कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए इन्होंने दोनों सीजन में अपनी टीम की कप्तानी भी की है।

इनके लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण दिसंबर 2013 में इनका चयन रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कर्नाटक के तरफ से हुआ जिसमें श्रेयस गोपाल मुंबई के खिलाफ खेलते हुए पहले ही मैच में 5 विकेट चटकाए थे।

जिसमें भारत के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर का विकेट भी शामिल था और इस तरह से अपनी पहले सत्र (First Class) की क्रिकेट मे इन्होंने इस सीजन में कुल 22 विकेट अपने नाम किए थे।

2014 मे इनका चयन इरानी ट्रॉफी में हुआ जिसमें श्रेयस गोपाल शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना हैट्रिक (Hat Trick) लिया था और इसी से इसकी क्रिकेट जगत में पहचान बनी थी।

लगातार सफलता के कारण 2014-15 में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में इन्होंने 13 मैच खेलकर 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 693 रन बनाकर अपना शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाया था।

अक्टूबर 2018-19 में श्रेयस गोपाल देवधर ट्रॉफी में टीम इंडिया के ग्रुप-A में चयन हुए थे, इसके कुछ समय बाद इन्होंने 2019-20 में दलीप ट्रॉफी टीम के भी हिस्सा रहे हैं।

इस तरह से इनका शानदार घरेलू प्रदर्शन रहा है।

श्रेयस गोपाल की आईपीएल करियर (Cricketer Shreyas Gopal IPL Career)

इनके लगातार घरेलू क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में सफलता के बाद इनका चयन 2014 में आईपीएल (IPL) में हुआ जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इनको 10 लाख (Price) में खरीद कर अपने टीम में शामिल किया था ।

लेकिन इनको उतना अच्छा खेलने का मौका नहीं मिल पाया फिर भी इन्होंने एक मैच में राजस्थान के खिलाफ खेलकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।

उसके बाद 2015 में मुंबई ने अपनी टीम में Shreyas Gopal को जारी रखा लेकिन इस वर्ष भी इनको खेलने का मौका नहीं मिला।

2016 और 17 में भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन 3-4 वर्षो से IPL खेलने के बाद भी इनको यहां पर एक ही मैच खेलने का मौका मिला।

आईपीएल 2018 (IPL 2018 ) में श्रेयस गोपाल को राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) ने 20 लाख की बेस प्राइस (Price) मे खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

Cricketer Shreyas Gopal
Virat Kohli Out By Shreyas Gopal

जिसमें इस वर्ष इन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए सबसे पहले विराट कोहली का विकेट अपने नाम किया और इसी मैच में इन्होंने एबी डिलीवर्स का भी विकेट लिया था ।

इस तरह से श्रेयस गोपाल ने इस सीजन में लगातार 3 बार विराट कोहली और एबी डिलीवर्स का विकेट अपने नाम किए थे।

आईपीएल 2019 (IPL 2019 ) में फिर से राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) टीम का हिस्सा बने रहे और इसी आईपीएल सीजन में 30 अप्रैल 2019 को शानदार बॉलिंग करते हुए विराट कोहली, एबी डिलीवर्स और मार्कस स्टोइनिस का लगातार विकेट लेकर अपने आईपीएल का हैट्रिक (Hat Trick) रिकॉर्ड बनाए थे।

Cricketer Shreyas Gopal

आईपीएल 2020 IPL 2020) मे भी Shreyas Gopal राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) टीम के हिस्सा रहे हैं जिसमें श्रेयस रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए 20 रन देकर 4 विकेट लिए, तो इस वर्ष भी इनको ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

आईपीएल 2021 (IPL 2021) मे भी श्रेयस गोपाल राजस्थान रॉयल टीम का हिस्सा है तो देखते हैं इस वर्ष इनका क्या प्रदर्शन देखने को मिलता है।

श्रेयस गोपाल की कुछ रोचक बातें

Shreyas Gopal ऐसे खिलाड़ी है जिनके परिवार में पहले से ही खेल के प्रति रुझान रहा है इसी का फायदा इनको मिला और आज भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं।

इन्होंने क्रिकेट खेलते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी इसी के चलते इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की।

श्रेयस गोपाल लगातार साथ 8 वर्षों से आईपीएल क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन इनको अभी तक इतना अच्छा खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।

इतना ध्यान पूर्वक पढ़ने के लिए आपका प्रेम पूर्वक धन्यवाद, यह जानकारी Shreyas Gopal Biography In Hindi आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं और अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Other Related 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here