रामायण मे लक्ष्मण का जीवन परिचय [Family, Wife, Ramayan] | Sunil Lahri Laxman Biography Hindi

Sunil Lahri Laxman Biography hindi Family Wife Ramayan, age photo net worth son name radha sen date of birth, सुनील लहरी फैमिली की पत्नी का फोटो जीवन परिचय   

सुनील लहरी का जन्म 9 जनवरी 1961 को मध्यप्रदेश के दामोह जिले में हुआ है और इनको सबसे ज्यादा प्रसिध्दि रामायण में लक्षमण के रोल में मिली है।

“रामायण” सीरियल की आजकल लोकप्रियता उतना ही है जितना 1990 के दशक था तभी तो Lockdown में दर्शको के विशेष मांग पर रामायण टेलीकास्ट हुआ जिसमे टीवी सीरियल के सारे रिकार्ड तोड़कर सबसे ज्यादा TRP पर चला जैसे की पहले चलता था ।

इनके पिताजी शिखर चंद्र लहरी और माता जी तारा लहरी है और इनकी किसी कारणवस 2 शादिया हुई है जिसमे Radha Sen और Bharti Pathik पत्नी है।

इनके अलावा सुनील लहरी कई सारे फिल्मो में और टीवी सीरियल में काम किया जिसमे बेहतरीन अदाकारी दिखाया है।

अपनी पहली फिल्म की शुरुआत और फिल्म जगत में कदम ” नक्सलवादी” से किया जो की 1983 में आई थी। अब इनकी पूरी चर्चा करेंगे।

"लक्ष्मण

Sunil Lahri Laxman Biography, Biodata In Hindi

पूरा नाम (Real Name)सुनील लहरी
उपनाम (Nick Name)सुनील
पेशा (Profession)Actor
पिता का नाम (Father Name, Dad)शिखर चंद्र लहरी
माता का नाम (Mother Name)तारा लहरी
आयु (Age)61 वर्ष (2022)
भाई (Brother Name)ज्ञात नहीं
बहन (Sister Name)ज्ञात नहीं
जन्म (Birthday)9 जनवरी 1961
जन्म स्थान (Birthplace)दामोह, मध्यप्रदेश
धर्म (Religion)हिन्दू 
स्कूल (School)            ज्ञात नहीं
कॉलेज (College/ University)ज्ञात नहीं
शिक्षा (Education/Qualification)          BA Graduation
टीवी शो (TV Show, Serial)Ramayan
Caste (Cast)ज्ञात नहीं
शादी (Marital Status/Wife)राधा सेन और दूसरी पत्नी भारती पाठक
Girlfriend (GF) (Affairs)N/A
निवास (Hometown)दामोह, मध्यप्रदेश
उचाई (Height)5’11, 180 CM
Monthly Income (Salary)ज्ञात नहीं
Net Worthज्ञात नहीं
InstagramVisit Now
TwitterVisit Now

शुरुआती जीवन

Sunil Lahri का जन्म 9 जनवरी को मध्यप्रदेश के दामोह जिले में हुआ और इनकी स्कूल की पढाई लिखाई भी यही हुई उसके बाद अपनी 12वीं पूरा किया उसके बाद college की पढाई में लहरी जी ने BA मुम्बई से किया और अपनी college की पढाई पूरी की ।

सुनील लहरी का परिवार (Sunil Lahri Family)

लहरी जी सामान्य परिवार से सम्बन्ध रखता है और पहले अपने पिताजी पर निर्भर था क्योकि इनके पिताजी शिखर चंद्र लहरी Medical College Bhopal में प्रोफेसर रह चुके है।

इनके परिवार में शैलेन्द्र लहरी और शशेंद्र लहरी इनके 2 भाई है और इनका विवाह भी हो गया है जिसमे से इसकी पहली पत्नी राधा सेन और दूसरी पत्नी भारती पाठक है और इनका निवास स्थान भी दामोह में ही है।

Filmy Career Of Sunil Lahri

लहरी जी फिल्म जगत में 1983 में आई फिल्म नक्स्लवादी से डेब्यू किया और काफी बेहतरीन तरीके से अपने अदाकारी दिखाई उसके बाद और भी फिल्म में इनको Offer आया।

इनका फ़िल्मी जगत में रुझान रामायण के बाद भी रहा 1993 में आजा मेरी जान और बहारो की मंजिल 1991 में आया जबकि Ramayan 1987 से 1990 के बीच चला था इस तरह से इसका फिल्मी कैरियर रहा।

(Sunil Lahri Laxman Biography) Ramayan Career

नक्सलवादी जैसे हिट फिल्म देने के बाद इनका कैरियर बदल और फिर 1986 में रामानंद सागर द्वारा इनको Auddition में बुलाया गया जिसमे laxman के लिए 100 लोगो से ऊपर सभी लोगो का Auddition लिया गया जिसमे सुनील लहरी को सेलेक्ट किया गया।

इसी के साथ राम के लिए अरुण गोविल तब इनका रामायण career चालू हो गया और शानदार तरीके से अपना रोल निभाया है जिसे आप जानते ही है। उसके बाद इसकी शूटिंग 3 सालो तक चली इसी समय लव कुश सीरियल में भी आये फिर 1990 के बाद दो तीन फिल्मो में और काम किया।

Ramayan को लेकर विरोध

रामानंद सागर के Ramayan कथा को लेकर उस समय केंद्र की कांग्रेस सरकार ने बहुत विरोध किया था। उस समय तत्कालीन सूचना और प्रसारण मंत्री बीएन गाडगिल ने अपने कैबिनेट नोट में लिखा था ऐसे सीरियल से भारत की धर्मनिरपेक्षता को खतरा उत्पन्न हो सकता है। रामायण भारत के मूल भावना के खिलाफ है।

उसके बाद इतना ही नहीं, छोटी छोटी बातों के लिए दूरदर्शन के मुख्यालय यानी मंडी हाउस दिल्ली में रामानंद सागर और उनके बेटे को सैकड़ों चक्कर लगाने पड़े थे। और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा कांग्रेस के आलाकमान से ये निर्देश था कि किसी भी शर्त पर Ramayan बनना नहीं चाहिए। छोटी सी बात के लिए भी खुद रामानंद सागर को दिल्ली बुलाया जाता था। (शायद परेशान करने के लिए)।

परेशानी इतनी बढ़ी कि रामानंद सागर मंडी हाउस के पास एक मकान किराए पर लेकर रहने लगे। उन्हें बार बार दूरदर्शन के अधिकारियों के पास जाकर हर एक एपिसोड के प्रसारण की अनुमति और आग्रह लेनी पड़ती थी।

एक समय ऐसा भी आया जब रामानंद सागर ने यह निर्णय किया कि अगर सरकार दूरदर्शन पे इसे Telicast करने की इजाज़त नहीं देगी तो इसे वीडियो कैसेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा, लेकिन रामायण बनाऊंगा जरूर।

ये बाते प्रेम सागर रामानंद सागर के बेटे हैं, ने लिखी है अपने पिता की बायोग्राफी ‘एन एपिक लाइफ: रामानंद सागर’ में।

वर्तमान स्तिथि Sunil Lahri Now

रामायण में Laxman का किरदार निभाने के बाद इनका फ़िल्मी करियर लगभग खतम सा हो गया क्योकि इनका छवि एक भगवान के रूप में लोगो के सामने था तो इनका फ़िल्म में रोल करना काफी मुश्किल सा हो गया।

और Sunil भी चाहते थे की मेरा ये छवि इसी रूप में लोगो के साथ रहे तो इन्होंने भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया और लगभग बहुत दिनों तक विलुप्त सा हो गया।

अभी हाल ही में काफी चर्चा में आये थे क्योकि 2020 में कपिल शर्मा show में सभी किरदार राम, लक्षमण और सीता आयी थी। जिससे लोगो को एक फिर Ramayan याद आ गया जिससे विशेष मांग पर दूरदर्शन पर Lockdown के समय फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है और लोगो में उतना ही उत्साह है जैसे पहले था।

उसके बाद फिर कई जगह जब घूमने जाते तो इनको लोग देखकर भगवान मानने लगते और चरण स्पर्श करते और सुनील बताते है की अभी भी लोग उन्हें इसी तरह से भीड़ लगा देते है।

फिरहाल फिल्मो में काम ना मिलने और अपना छवि सलामत रखने के लिए अभी वह अरुण गोविल के साथ मिलकर जो रामायण में राम का किरदार निभाया है दोनों मिलकर एक टीवी कंपनी बनाई है उसी में काम कर रहे है।

तो कैसी लगी हमारे Sunil lahri Laxman biography in hindi मे जीवन परिचय और इसकी फैमिली हमे जरूर बताए और जानकारी को और भी लोगो के साथ जरूर शेयर करे।

आपका प्रेमपूर्वक धन्यवाद,

  • और पढे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here