सूर्यकुमार यादव का घर कहां है, Ghazipur, Mumbai, Village | Suryakumar Yadav Hometown Cricketer

Suryakumar Yadav Hometown Cricketer Ghazipur Mumbai Village, ka ghar kahan सूर्यकुमार यादव का घर कहां है होमटाउन kahan ka hai गाजीपुर राज्य rehne wala hai kis state

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का घर मूल रूप से उत्तर प्रदेश राज्य के हथौदा गांव जिला गाजीपुर है और गाजीपुर district के rahane wala hai हैं ।

यही इनका बचपन बीता हुआ है लेकिन इनके पापा जी अशोक कुमार यादव मुंबई में बीएआरसी में इलेक्ट्रिकल डिजाइनर की नौकरी करते थे इसीलिए suryakumar yadav का परिवार गाजीपुर से मुंबई शिफ्ट हो गया।

और यहीं से इनकी करियर की शुरुआत हुई क्योंकि कई बार इनके पापा ने इनको मुंबई की गलियों में क्रिकेट सिखाया करते थे।

अभी फिलहाल सूर्यकुमार यादव अपने पूरे परिवार के साथ एक साथ रहते हैं जिसमें इसकी पत्नी देविशा जो 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे उसी के साथ ही उनके Family में उनके माता-पिता और बहन भी साथ rahati है ।

suraj kumar yadav cricketer का मुंबई का घर चेंबूर इलाके में स्थित है जो काफी ज्यादा सुख सुविधा से बना हुआ है।

जिसमें शानदार फर्नीचर उसी के साथ ghar का डिजाइन शानदार लुक में बना हुआ है जहां हर तरह की महंगी महंगी Furniture और डिजाइन है।

suryakumar yadav ke ghar में हर फैसिलिटी उपलब्ध है जिसकी लोगों की चाह होती है।

सूर्य कुमार महंगी महंगी गाड़ियों के भी शौकीन है इसीलिए इनके पास बहुत से कारों का कलेक्शन है हाल ही में इन्होंने अभी मर्सिडीज का नया कार खरीदा है ।

उसी के साथ सूर्या के पास इंडियन आर्मी में उपयोग होने वाली कार भी है जिसका फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल है। जिसे आपने भी देखा होगा ।

सूर्य कुमार यादव क्रिकेटर कुत्ते पालने का काफि का शौकीन है इसीलिए आपको इनको फोटो में अपने प्यारे कुत्ते के साथ जरूर देखा होगा ।

इसीलिए इनके घर में आपको छोटे कुत्ते भी देखने को मिली मिलेंगे उसी के साथ इनकेghar में हर तरह की एक्टिविटी के लिए जगह बना हुआ है ।

जिसमें पूजा घर के लिए एक मंदिर भी है उसी के साथ इनके home में एक छोटा स्विमिंग पूल भी है जिसको आप इनके इंस्टाग्राम फोटो या सोशल मीडिया पर जरूर देख सकते हैं । उसी के साथ क्रिकेट के शौकीन होने के साथ suryakumar yadav ke ghar में बच्चों के लिए क्रिकेट खेलने के लिए जगह भी अलग से बनाया गया है जिससे बच्चे क्रिकेट का आनंद ले सके। तो इस तरह से इनका मुंबई का घर काफी सुख सीधा से बना हुआ है।

सूर्यकुमार यादव बचपन में क्रिकेट

surya kumar yadav ka ghar वैसे तो गाजीपुर district उत्तर प्रदेश है और वो यही के रहने वाले हैं

लेकिन इन्होंने क्रिकेट अपने चाचा जी से सीखी है और इनके चाचा जी विनोद यादव जिनको सूर्यकुमार यादव गुरु मानते हैं वो वाराणसी के रहने वाले हैं तो कुछ दिन अपने चाचा के साथ रह कर क्रिकेट सीखी है।

suraj kumar yadav बताते हैं कि यह अपने घर से दूर अपने चाचा के यहां वाराणसी की गलियों में क्रिकेट सीखा करते थे जिसमें इसके चाचाजी इनको सिखाते थे इनके चाचा जी विनोद कुमार ही इनको बल्ला पकड़ना सिखाया था और आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं।

Other Post:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here