जाकिर खान का जीवन परिचय [Hometown, Family, Girlfriend] | Zakir Khan Biography Hindi Comedy

Zakir Khan Biography Hindi Comedy Hometown Family Girlfriend, Wikipedia background wife father age parents gf jaipur जाकिर खान relationship education qualification, indore wiki birth place shayari singer  

जाकिर खान भारत के जाने-माने कॉमेडियन (Comedian) के साथ-साथ एक शायर (Shayari) और कविता लिखने वाले में से एक है।

इनका जन्म 20 अगस्त 1987 को इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ है जो एक इस्लाम धर्म (Religion) से संबंधित रखते हैं इनका परिवार पहले से ही म्यूजिक इंडस्ट्री से संबंधित रखते हैं।

जिसमें इसके पिता जी म्यूजिक टीचर है इसके साथ ही इसके दादा Musician रह चुके हैं इसी का फायदा जाकिर खान को मिला है।

इन्होंने अपना Show भारत समेत दुबई, सिंगापुर, फिलिपींस और भी कई देशों में कर चुका है जिसमें काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

Zakir Khan के कॉमेडी में एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है जिसमें देसी स्टाइल और मिडिल क्लास फैमिली को लेकर अपनी कॉमेडी प्रस्तुत करते हैं।

Zakir Khan Comedian ने अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर बहुत से Comedy Shows किए हैं जिसमें से सबसे ज्यादा पापुलर चाचा विधायक है हमारे, हक से सिंगल इनके पॉपुलर Show रहे हैं। जो अभी भी आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Zakir Khan Biography
जाकिर खान कॉमेडियन

जाकिर खान का जीवन परिचय (Zakir Khan Biography Hindi)

पूरा नाम (Full Name)जाकिर खान
पिता का नाम (Father Name)इस्माइल खान (म्यूजिसियन)
माता का नाम (Mother Name)कुलसुम खान
भाई (Brother)जीशान खान, अरबाज खान
आयु (Age)35 वर्ष (2022)
जन्म (Date Of Birth )20 अगस्त 1987
धर्म (Religion)इस्लाम
Caste (Cast)ज्ञात नहीं
पत्नी (Marital Status/Wife)Unmarried
शिक्षा (Education/College)बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.COM)

 

डिप्लोमा कोर्स सितार वादन

स्कूल (School)      सैंट पौल हायर सेकेंडरी स्कूल इंदौर, मध्यप्रदेश
निवास (Hometown)इंदौर, मध्यप्रदेश
उचाई (Height)5’7 इंच 170 CM
Net Worth ज्ञात नहीं

जाकिर खान की पढ़ाई और आयु (Zakir Khan Education, Age)

इनका जन्म 20 अगस्त 1987 को इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ है तो 2022 के हिसाब से इनकी आयु 35 वर्ष है।  कॉमेडियन जाकिर खान अपनी स्कूल (School) की पढ़ाई सैंट पौल हायर सेकेंडरी स्कूल इंदौर, से पूरा किया।

उसके बाद अपनी कॉलेज की पढ़ाई के लिए बैचलर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई की जोकि बीच में इसको छोड़ना पड़ा उसके बाद इन्होंने डिप्लोमा कोर्स सितार वादन में किया है।

जाकिर खान का परिवार (Zakir Khan Comedian Family, Parents)

इनका परिवार (Parents) समानत: है इस्लाम धर्म से संबंधित रखता है जिसमें इसके पिता जी का नाम इस्माइल खान है जो म्यूजिक टीचर है।

और जाकिर के माता जी का नाम कुलसुम खान है जो एक गृहिणी है इसके परिवार मे इनके दादा जी का नाम उस्ताद मोइनुद्दीन खान है जो एक म्यूजिसियन रह चुके हैं।

तो यूं कहे तो इनका परिवार पहले से ही म्यूजिक बैकग्राउंड से संबंधित रखते हैं इसी का फायदा जाकिर खान को देखने को मिला है और आज  विदेशों में अपना शो कर रहे हैं।

जाकिर खान का करियर (Zakir Khan Comedian Stand Up Comedy, Career )

जाकिर खान को बचपन से ही कॉमेडी में शौक रहा है इस तरह से इनका सबसे पहला करियर की शुरुआत फीवर 104 एफएम रेडियो चैनल में इनको कॉपीराइटर रिसर्च का काम मिला जिसमें इन्होंने 4 साल काम किया।

इनके जीवन में बदलाव तब आया जब इन्होंने 2012 में आए कॉमेडी सेंट्रल चैनल के इंडियाज बेस्ट स्टैंड अप कॉमेडियन Show (Stand Up Comedy) में इनका चयन हुआ और इसमें इन्होंने जीत हासिल भी की थी इस तरह से इनको पहचान मिलना चालू हो गया।

2015 में एआईबी (AIB) यूट्यूब चैनल ने अपना नया शो स्टार्ट कर रहे थे जिस show का नाम था ऑन एयर विद एआइबी (ON Air With AiB) तो इस शो के लिए एक कॉमेडियन की जरूरत थी।

इसके लिए Show की तरफ से Zakir Khan को ऑफर किया गया जिसमें इन्होंने हां कर दी और यह शो यूट्यूब पर काफी पसंद किया जाने लगा जो एक हिंदी वर्जन की कॉमेडी रही है इस तरह से इनकी पहचान और पापुलैरिटी और बढ़ती चली गई।

कॉमेडियन जाकिर खान का लगातार शानदार प्रदर्शन और सफल शो के कारण इनका चयन कैनवस लाफ क्लब (Canvas Laugh Club) में भी हुआ।

जिसमें जाकिर खान बहुत सारे Comedy Show किए हैं और भारत के अलावा इन्होंने दुबई, सिंगापुर, फिलीपींस ऐसे और भी बहुत से देशों मे अपना कई सो कर चुके हैं जो एक हिंदी वर्जन में काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल किया है।

उसके कुछ समय बाद इसकी सफलता और आगे चलती गई जिसमें जाकिर खान के बारे में अमेजॉन को भी पता चल गया तो इन्होंने जाकिर खान को अपनी प्रीमियम शो अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के लिए जाकिर खान को ऑफर किया।

जिसमें इसके Comedy Show हक से सिंगल (Haq Se Single), चाचा विधायक है हमारे (Chacha Vidhayak Hain Hamare), कक्षा ग्यारहवीं (Kaksha Gyarvi) शो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर काफी ज्यादा हीट रही इसको आप अभी भी अमेजॉन पर जाकर देख सकते हैं जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

जाकिर खान की फेमस शायरी (Zakir Khan Shayari)   

तितली – Titli

वो तितली की तरह आई और जिंदगी को बाग कर गयी
मेरे जितने नापाक थे इरादे उन्हें भी पाक कर गयी
तेरी बेवफाई के अंगारों में, लिपट रही ये रूह मेरी
मैं इस तरह आग न होता, जो हो जाती तू मेरी
एक सांस से दहक जाता है शोला दिल का
शायद हवाओ में फैली है खुशबू तेरी
अब वो आग नहीं रही, न शोलो जैसा दहकता हूँ
रंग भी सब के जैसा है, सबसे ही तो महकता हूँ
एक अरसे से हूँ थामे कश्ती को भवर में
तूफ़ान से भी ज्यादा साहिल से डरता हूँ

कामयाबी – Kamyabi

कामयाबी तेरे लिए हमने खुदको कुछ यूँ तैयार कर लिया
मैंने हर जज़्बात बाज़ार में रख कर इश्तेहार कर लिया
माना की तुमको इश्क़ का तजुर्बा भी कम नहीं
हमने भी बाग़ में हैं कई तितलियाँ उड़ाई
जिंदगी से कुछ ज्यादा नहीं बस इतनी सी फ़रमाइश है
अब तस्वीर से नहीं तफ़सील से मिलने की ख्वाइश है
हम दोनों में बस इतना सा फर्क है
उसके सब ‘लेकिन’ मेरे नाम से शुरू होते हैं
और मेरे सारे ‘काश’ उस पर आकर रुकते हैं
दोस्ती आइनों से कभी, लम्बी नहीं चलती
इतनी ईमानदारी भी रिश्तों के लिए, अच्छी नहीं होती
बेवजह बेवफाओं को याद किया है
गलत लोगों पर बहुत वक़्त बर्बाद किया है
उसे मैं क्या, मेरा खुमार भी मिले तो
बेरहमी से तोड़ देती है
वो ख्वाब में आती है मेरे
फिर आकर मुझे छोड़ देती है
जिगर का निचोड़ कर लहू  कहानियों में रंग भरा है स्याह
और लोग पूछ लिया करते हैं कि, ‘ये सब सच में हुआ है क्या ?’
हर एक कॉपी के पीछे कुछ न कुछ खास लिखा है
बस इस तरह मेरे इश्क का इतिहास लिखा है

रोचक शायरी मैं शून्य पे सवार हूँ

मैं शून्य पे सवार हूँ
बेअदब सा मैं खुमार हूँ
अब मुश्किलों से क्या डरूं
मैं खुद कहर हज़ार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ
उंच-नीच से परे
मजाल आँख में भरे
मैं लड़ रहा हूँ रात से
मशाल हाथ में लिए
न सूर्य मेरे साथ है
तो क्या नयी ये बात है
वो शाम होता ढल गया
वो रात से था डर गया
मैं जुगनुओं का यार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ
भावनाएं मर चुकीं
संवेदनाएं खत्म हैं
अब दर्द से क्या डरूं
ज़िन्दगी ही ज़ख्म है
मैं बीच रह की मात हूँ
बेजान-स्याह रात हूँ
मैं काली का श्रृंगार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ
हूँ राम का सा तेज मैं
लंकापति सा ज्ञान हूँ
किसकी करूं आराधना
सब से जो मैं महान हूँ
ब्रह्माण्ड का मैं सार हूँ
मैं जल-प्रवाह निहार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ

जाकिर खान की कुछ रोचक बातें

इनकी कॉमेडी की सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि जो भी इनका कॉमेडी देखता है उससे एक रिश्ता जैसा बन जाता है क्योंकि इनके कॉमेडी में रिश्तो को काफी अहमियत दिया जाता है।

जाकिर खान की कॉमेडी दूसरे कॉमेडियन से एकदम साफ सुथरी और देसी स्टाइल में होता है जो कि ज्यादातर मिडिल क्लास के फैमिली को फोकस करते हैं।

इनका ज्यादातर कॉमेडी मे आपको सोशल मैसेज देखने को मिलता है जिससे कॉमेडी सुनने वाले को मोटिवेशन मिलता है।

Zakir Khan Comedian के परिवार में इनके दादा जी के बाद इनके पिता जी भी म्यूजिक इंडस्ट्री से संबंधित रखते हैं और आगे चलकर जाकिर खान भी एक कॉमेडियन शायर (Shayari) और कविता लिखने वाले में से एक है।

इनका अभी तक का सबसे ज्यादा पॉपुलर शो अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) में आने वाले हक से सिंगल और चाचा जी विधायक है हमारे रहे है।

तो दोस्तों जाकिर खान के बारे में आप पूरी तरह से जान गए होंगे की कैसे इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और यहां तक पहुंचे.

तो आपको जानकारी Zakir Khan Biography In Hindi अच्छी लगी तो हमें कमेंट में जरूर बताएं और हो सके तो अपने दोस्तों के साथ इनकी बायोग्राफी शेयर भी कर सकते हैं.

Other Popular Post

मुकेश खन्ना का पूरा जीवन परिचय फैमिली Career

पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ Pushpendra Kulshreshtha का पूरा जीवन परिचय

रामायण की सीता माता Deepika Chikhalia जीवन परिचय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here