Rhythm chanana biography hindi delhi metro delhi metro bikini girl Image video Instagram viral
आजकल सोशल मीडिया में हर समय कुछ न कुछ Viral होते रहता है और हमको तरह-तरह की वायरल खबरें देखने और पढ़ने को मिलता है ।
इसी में आजकल Delhi Metro में एक लड़की का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो चुका है जिसमें लोग तरह-तरह की अपनी राय दे रहे हैं ।
कोई सामाजिक अवहेलना बता रहे हैं तो कोई मेट्रो में सफर करने का कोई नियम भी होता है बता रहे हैं ।
ऐसे ना जाने क्या-क्या सवाल Social Media पर उठने लगा है और यह स्वाभाविक सी बात है क्योंकि ऐसी खबरों में लोगों का रुझान काफी ज्यादा रहता है।
और देखते देखते ऐसी खबर हर तरफ फैलने लगती है, जानकारी के लिए बता दे यह लड़की समानत: पंजाब राज्य के फतेहगढ़ साहिब शहर की रहने वाली है ।
जो मेट्रो के सहारे दिल्ली में सफर कर रही थी इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर दिया जो देखते ही देखते पुरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कौन है दिल्ली मेट्रो में वायरल लड़की (Delhi Metro Viral Bikini Girl)
Delhi Metro मे वायरल होने वाली लड़की सामान्यत: पंजाब राज्य के फतेहगढ़ साहिब की रहने वाली है जिसका नाम Rhythm Chanana है जो आजकल काफी ज्यादा सुर्खियों में है।
क्योंकि सफर के दौरान किसी ने बिना परमिशन के इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो देखते ही देखते कुछ ही घंटों में पुरे सोशल मीडिया पर Viral हो चुका है
Bikini Girl का सोशल मीडिया में चर्चा (Delhi Metro Bikini Girl Social Media)
जैसे ही सोशल मीडिया में Bikini Girl की Video Viral होने लगी उसी तरह लोगों में कई तरह की चर्चाएं देखने को मिल रही है ।
इस Video को देखने के बाद लोग अपनी अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं और हर तरह की चर्चाएं Social Media पर चलने लगी है।
और हम यहां आपको स्पष्ट बता देना चाहते हैं की बिना परमिशन के किसी का Video फोटो नहीं बनाया जा सकता।
कोई इसे सामाजिक अवहेलना का नाम दे रहे हैं या कोई इस तरह का कपड़ा नहीं पहनने की हिदायत दे रहे है।
कोई इसे Delhi Metro में बिना नियम के सफर करना कहा जा रहा है और भी कई तरह की सवालें Bikini Girl को लेकर सोशल मीडिया पर उठने लगी है।
इन सब चर्चाओं के बाद Rhythm Chanana का कहना है कि उनको किसी भी तरह का लोगों की चर्चा या अवहेलना से किसी भी तरह की परेशानी नहीं है वह अपना काम कर रही है।
और पढ़ें:
- अपने पैसे की बचत ऐसे करे Salary, Income Save Kare
- प्रगति तिवारी सफलता की कहानी, Age, Income
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव आईपीएल, Wife, Age