Acharya Prashant Biography Hindi Wife Net Worth आचार्य प्रशांत का जीवन परिचय, married books pdf free download आश्रम कहां है विकिपीडिया इन हिंदी wikipedia fees ias education age
आज के इस कलयुग में, मनुष्य इतना ज्यादा स्वार्थी हो गया है , की वह अपनी सुख सुविधाओं के लिए बस धन अर्जन करने में लगा है।
वह बस ईमानदारी, बेईमानी या किसी भी तरह अमीर बनना चाहता है । और पैसो के इसी रेस में वो अनेक प्रकार के समस्या जैसे की टेंशन, डिप्रेशन, चिरचिरापन का शिकार हो रहा है ।
और इन साड़ी समस्याओं के वजह से वह काफी परेशान रहने लगा है । ऐसे में उसे एक मार्गदर्शक की जरुरत पड़ रही है जो उसका सही मार्ग दर्शन कर सके, उसे मोटीवेट कर सके और आज हम आपको एक ऐसे ही महान हस्ती की बात बताने जा रहे है , जिन्होंने यूटूब के जरिये कई लोगों के जीवन को सही राह दिखाया है ।
उनके जीवन को एक नयी परिभाषा दी है । और वो और कोई नहीं , प्रसिद्ध MOTIVATIONAL गुरु आचार्य प्रशांत है । आज की इस आर्टिकल में आचार्य प्रशांत जुडी साड़ी बातों को जानने की कोशिश करेंगे…
Table of Contents
आचार्य प्रशांत बायोग्राफी (Acharya Prashant biography in Hindi)
नाम (Real Name ) | आचार्य प्रशांत |
जन्म तिथि (Date of Birth) | 7 मार्च , 1978 |
जन्म स्थान (Place of Birth) | आगरा, उत्तर प्रदेश |
आयु (Age) | 44 साल |
पिता का नाम (Father’s Name) | गौरीशंकर त्रिपाठी |
माता का नाम (Mother’s Name) | सावित्री त्रिपाठी |
धर्म पत्नी का नाम (Wife’s Name) | ज्ञात नहीं… |
पेशा (Occupation) | लेखक , धर्मगुरु, करियर गुरु, वक्ता |
बच्चे (Children) | ज्ञात नहीं… |
भाई (Brother) | ज्ञात नहीं … |
बहन (Sister) | ज्ञात नहीं … |
शिक्षा (Education/ Qualification) | इंजीनियरिंग |
School (विद्यालय) | ज्ञात नहीं… |
College (महाविद्यालय) | IIM , अहम्दाबाद |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
जाति (Caste) | ब्राह्मण (त्रिपाठी) |
नागरिकता (Citizenship) | भारतीय |
अवार्ड (Awards) | ज्ञात नहीं … |
नेट वर्थ (Net Worth) | $ 74,857 |
Youtube channel | ShriPrashant |
acharya_prashant_ap | |
Acharya.Prashant.Advait | |
Website | acharyaprashantadvait |
आचार्य प्रशांत कौन है ? (Acharaya Prashant Koun Hai)
आचार्य प्रशांत न केवल एक अध्यात्मिक गुरु है साथ ही साथ एक लेखक और motivational speaker भी है ।
वो लोगो को अध्यात्मिक शिक्षा के साथ साथ उनकी हर समस्या का हल भी बताते है ।
वैसे लोग जो अपने जीवन से परेशान हो चुके हुए और अपने जीवन का मकसद तलाश रहे है , उनके लिए प्रशांत आचार्य किसी फ़रिश्ते से कम नहीं है । उनसे मिल कर वो अपने सारे सवालों के जवाब पाते है और उन्हें साथ में अपने जीवन का मकसद समझने में भी आसानी होती है ।
और शायद इसलिए आज वो पुरे भारत में इतने ज्यादा प्रसिद्ध है ।
आचार्य प्रशांत का जन्म और शिक्षा (Prashant acharya birth & education)
उनका जन्म 7 मार्च, 1978 में उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हुआ था । आप को बता दें, उनके बचपन का नाम आचार्य प्रशांत नहीं बल्कि, प्रशांत त्रिपाठी था । पर वर्तमान में सभी लोग उन्हें, आचार्य प्रशांत के नाम से ही जानते है। उन्होंने ने इंजीनियरिंग में अपना ग्रेजुएशन, गुजरात के अहम्दबाद में स्थित IIM से किया था ।
आचार्य प्रशांत का परिवार (Prashant acharya family)
आचार्य के पिता का नाम तो फिलहाल कही पर उपलब्ध नहीं , उनके पिता के बारे में हमें इतनी जानकारी है की, वो प्रशासनिक सेवा अधिकारी थे । वही उनकी माँ एक गृहणी थी।
उनके परिवार में उनके माता पिता जी के साथ उनके तीन भाई बहन भी रहते थे, जिनमे सबसे बड़े आचार्य खुद थे ।
आचार्य प्रशांत का बचपन (Acharya Prashant childhood)
उनका बचपन काफी अच्छा था । वो बचपन से ही एक तेज विद्यार्थी रहे थे । वो अक्सर कुछ ऐसा कर जाते थे जिसको किसी को उम्मीद नहीं रहती थी । वो कभी शरारत में अव्वल आते थे तो कभी एक गंभीर छात्र की तरह बर्ताव करते थे । स्कूल के समय में भी उन्होंने लगातार अपनी कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया और सबसे अधिक पुरस्कार भी हासिल किया जिससे उनकी पूरी गाँव में खूब प्रसंसा होती थी ।
प्रारंभिक जीवन (Acharya Prashant early life)
आचार्य प्रशांत बचपन से ही एक मेधावी छात्र रहे थे । उनके परिवार में भी सभी सरकारी पद पर
और यही कारण था की वो भी आगे चलकर सरकारी नौकरी ही करना चाहते थे । और आपको
जान के हैरानी होगी की मात्र पंद्रह वर्ष के ही उम्र में उन्होंने IIT JEE की परीक्षा की तैयारी करना
शुरू कर दिया था ।
आचार्य प्रशांत का करियर (Acharya Prashant career)
आचार्य प्रशांत एक IAS officer बनना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने पहले से ही मन बना लिया था । पर उन्होंने यह बात भी समझ आ गयी थी की IAS की नौकरी करने पर उनकी आजादी उनसे छीन जाती , उन्होंने उपरी अधिकारी और नेताओं के निचे रहकर काम करना पड़ता । जो की उन्हें बिलकुल भी गवारा नही था ।
आचार्य प्रशांत को आजादी प्यारी थी , और शायद इसलिए उन्होंने अहम्दबाद IIM से Btech की पढ़ी छोर के अध्यात्म की ओर अपना रुख किया । अगर वो चाहते तो आज एक बहुत बड़े इंजीनियर बनकर किसी बड़ी कंपनी में नौकरी कर सकते थे परन्तु उन्होंने ऐसा नही किया क्युकी उन्होंने अपने जीवन में स्वतंत्रता बहुत ही प्यारी थी ।
आचार्य प्रशांत एक मोटीवेसनल स्पीकर के रूप में (Acharya Prashant motivational speaker)
Acharya Prashant जिन्होंने न जाने आज तक कितने लोगो की जिंदगी सफल बनायीं होगी । उन्होंने अपनी यह यात्रा तीस साल की उम्र में शुरू की , जहा उन्होंने लोगो को अघ्यात्म का ज्ञान देना शुरू किया ।
उन्होंने इसके लिए कई सोशल मीडिया साइट्स जैसे की यूटूब, फेसबुक ,ट्विटर का सहारा लिया । उन्होंने लाइव सेशंस भी किये , जहाँ वो लोगों की समस्याओं को सुना करते थे और उसका समाधान बताते थे । और ऐसे ही करते करते वो आज यूटूब पर एक बहुत बड़े मोतिवेसनल स्पीकर के साथ साथ अद्वैत शिक्षक भी बन गए ।
आचार्य द्वारा लिखित पुस्तकें (Books by Acharya Prashant)
उन्होंने अध्यातिम्कता पर अभी तक लगभग 25 से भी अधिक पुस्तक लिख डाली है । जिन्हें पढ़कर आज लोगों को अध्यात्म का गया प्राप्त हो रहा है । उन्हें अपने जीवन को एक नयी दिशा देने में मदद मिल रही है । उनके द्वारा लिखी कुछ प्रमुख पुस्तकों का नाम हमने नीचे दिया है –
स्त्री |
वेदांत |
श्रीमदभगवतगीता |
आत्मबोध |
कर्मा |
विद्यार्थी जीवन |
सफलता |
आनंद |
डर |
कर्मयोग |
कठ उपनिषद् |
अद्वैत |
श्री कृष्णा |
माँ |
शक्ति |
माया |
आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार
“वैज्ञानिक से विज्ञान सीखो, व्यापारी से व्यापार सीखो, पर जीवन या जीवन से सीखो या गुरु से”
“जीवन एक रंगमंच है इसमें अपना किरदार समझदारी से निभाय”
“जिंदगी में छोटी से छोटी स्थिति आपके सामने आती है , अगर आपकी सुधरने की सिखने की नियत है तो उस स्थिति के बाद आप वैसे नहीं रह जाओगे जैसे पहले थे !”
“ कम कमाओ , लेकिन इतना तो जरुर कमाओ की रोटी अपनी पैसों की खाओ”
“बाहर निकलो ! ढूढो ! शुरू करने के लिए कोई काम छोटा नहीं होता । तुलना मत करना , बात तुलना करने की नहीं है ; बात आत्मनिर्भरता की है”
“आपका जीवन बता देता है की आपके साथ कैसा व्यवहार उचित है, आप अपना जीवन बदलो लोगों का व्यवहार स्वतः बदल जायगा”
आचार्य प्रशांत की नेट वर्थ (Acharya Prashant net worth)
इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी की माने तो आचार्य प्रशांत का नेट वर्थ तकरीबन
75 हजार डॉलर है ।
आचार्य प्रशांत के बारे में कुछ रोचक बातें (Interesting facts)
- Acharya Prashant एक सिविल सेवा अधिकारी रह चुके है ।
- उनके द्वारा एक संसथान भी चलाया जाता है जिसका नाम Advait foundation है ।
- आचार्य की ईमेल आई डी – [email protected] है ।
- आचार्य प्रशांत की अभी तक शादी नहीं हुई है । उन्होंने ब्रहमचर्य का जीवन अपनाया है ।
- उन्होंने अभी तक पच्चीस से अधिक किताबे लिखी है जो की हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है ।
FAQ
उत्तर – उन्हें अपनी आजादी बहुत पसंद थी और उन्होंने पता था इंजिनियरबन कर उन्हें किसी के नीचे काम करना पड़ता, इसलिए उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया ।
उत्तर – आचार्य प्रशांत आगरा के रहने वाला है ।
Other Post:
- अमोघ लीला प्रभु की जीवनी [Wife, Age, Salary]
- असंग देव का जीवन परिचय [सत्संग, प्रवचन]
- अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज का जीवन परिचय [Wife, Family, Fees]
- प्रदीप मिश्रा का जीवन परिचय [Wife, Status, Fees]