ज्योतिरादित्य सिंधिया का जीवन परिचय [Wife, Son, Net Worth] | Jyotiraditya Scindia Biography Hindi

Jyotiraditya Scindia Biography Hindi Wife Son Net Worth age education jyoti raj sindhiya cast, priyadarshini raje  full name ज्योतिरादित्य सिंधिया family, bio date of birth अनन्या सिंधिया

jyotiraditya scindia ग्वालियर के अंतिम महाराजा रह चुके जीवजी राव सिंधिया के पोते है मतलब नाती है इसके पिताजी का नाम माधवराव सिंधिया है जो की 1971 मे अपने पिता (जीवजी राव सिंधिया) की मृत्यु के बाद कुछ समय के लिए ग्वालियर के राजा रहे है.

लेकिन 1971 मे संविधान संसोधन के कारण राजा महाराजा वाला प्रथा खत्म कर दिया जिसकी 2001 विमान दुर्घटना मे आकस्मिक मृत्यु हो गई और jyotiraditya scindia की माता जी किरण राज्य लक्ष्मी देवी और इनकी विवाह मे भी priyadarshini raje scindia से हुई जो की अभी ग्वालियर मे जय विलाश पैलेश मे निवश स्थान है

अपने पिताजी के मृत्यु के बाद इनहोने राजनीति मे 2002 मे प्रवेश किया जो इनका क्षेत्र मध्यप्रदेश का गुना आता है इसमे ये 4 बार सांसद रह चुके है जिसमे जिसके बारे मे पूरी चर्चा करने वाले है ।

पूरा नाम – ज्योतिरादित्य सिंधिया

जन्म  – जनवरी 1971 महाराष्ट

शिक्षा  – पोस्ट ग्रेजुएट

वर्तमान स्तिथि – राजनीती, BJP पार्टी

ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूरा जीवन परिचय | Jyotiraditya Scindia Biography Wife, Son, Age

पढ़ाई (Education)

jyotiraditya scindia की शुरुआती पढ़ाई अपने शहर मे फिर उसके बाद दून स्कूल जो की देहारादून, उत्तराखंड मे है मे अपनी पढ़ाई पूरी की उसके बाद अपने College की पढ़ाई हवार्ड University से किया जिसमे scindia ने B.A Economic (1993) मे पूरा किया और उसके बाद फिर jyotiraditya scindia ने अपनी post graduation के लिए M.B.A business (2001) से complete किया ।

Jyotiraditya Scindia Wife And Son

सिंधिया अपनी पढ़ाई पूरी करने बाद जो की हिन्दु धर्म से ताल्लुक रखते है जो 1994 मे बड़ोदा , गुजरात के गायकवाड़ परिवार की priyadarshini raje scindia से विवाह किया जिसमे उसके 2 बच्चे हुये जिसका नाम महानआर्यमान सिंधिया और अनन्या राजे सिंधिया है.

राजनीतिक करियर (Political Career)

ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजनीति सफर उस समय शुरू होता है जब अचानक उनके पिताजी माधवराव सिंधिया की विमान दुर्घटना मे मृत्यु हो जाती है जो की उस समय उनके पिताजी गुना मध्यप्रदेश से सांसद थे तो मृत्यु के बाद सीट खाली हो जाता है तो फिर बिना कोई देर किए इनहोने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लेता है 2002 मे गुना का लोकसाभा सांसद बन जाता है।

इस तरह से jyotiraditya scindia 2002 ले लेकर 2019 तक कुल 4 बार सांसद रहे है इसमे से 2002 मे विदेश मामलो के सदस्य बने फिर 2009 मे उद्योग राज्य मंत्री बने और 2012 मे ऊर्जा मंत्री बनाया गया ।

इस बीच 2019 मे फिर से सांसद के लिए चुनाव लड़ा लेकिन उनके सामने कृष्ण पाल सिंह यादव ने उन्हे गुना क्षेत्र से हारा दिया तो फिर उनका मन कांग्रेस पार्टी से हट गया और jyotiraditya scindia ने 9 मार्च 2020 को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

कांग्रेस पार्टी छोडने के बाद उन्होने BJP पार्टी मे 11 मार्च 2020 को शामिल हो गया इस तरह से उनका राजनीति सफर चल रहा है और अभी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप मे है

तो कैसी लगी Jyotiraditya Scindia Biography hindi मे हमे जरूर बताए और हो सके तो शेयर भी कर सकते है

आपका प्रेमपूर्वक धन्यवाद ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here