Nischal Shetty Biography Hindi [Net Worth, Wife, Caste] | निश्चल शेट्टी Wazirx Owner Education           

Nischal Shetty Biography Hindi wazirx Net Worth Wife Cast, age education caste forbes wikipedia owner founder ceo email id contact number wife name, belongs to which category rupees wiki

निश्चल शेट्टी क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम हो गया है क्योंकि जो cryptocurrency के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते हैं वह इनका नाम जरूर सुना होगा।

Nischal Shetty भारत के सबसे बड़े करेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स के संस्थापक व सीईओ है जिसकी शुरूआत इन्होंने 2018 से की थी।

वैसे इनकी बात करें तो निश्चल कंप्यूटर साइंस से अपनी पढ़ाई पूरी की है और इनका जन्म भारत के मुंबई शहर में हुआ है।

इनका कहना है कि आगे चलकर दुनिया में क्रिप्टो करेंसी में क्रांति आने वाली है जिस तरह से आज इंटरनेट की क्रांति चल रही है उसी तरह से आगे चलकर cryptocurrency और bitcoin की भी क्रांति आने वाली है।

भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज में 3,4 Apps ही सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है जिसमें से Nischal Shetty द्वारा बनाई गई WazirX सबसे ज्यादा प्रसिद्ध Exchange में से एक है तो चलिए अब हम निश्चल शेट्टी के बारे में डिटेल में जीवन परिचय जानने का प्रयास करते हैं।

निश्चल शेट्टी का जीवन परिचय (Nischal Shetty Biography Hindi)

पूरा नाम (Real Name)निश्चल शेट्टी
उपनाम (Nick Name)निश्चल
पिता का नाम (Father Name)ज्ञात नहीं
पेशा (ProfessionFounder Of WazirX And Crowdfire, इनफ्लुएंसर
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
आयु (Age)36 वर्ष (2022)
जन्म (Birthday)1986
जन्म स्थान (Birthplace)मुंबई, महाराष्ट्र
धर्म (Religion)हिन्दू 
स्कूल (School)             ज्ञात नहीं
कॉलेज (College/ University)Visvesvarya Technological University
शिक्षा (Education/Qualification)          Graduation, Bsc (Computer Science, 2007)
Caste (Cast)ज्ञात नहीं
शादी (Marital Status/Wife)ज्ञात नहीं
Girlfriend (GF) (Affairs)ज्ञात नहीं
निवास (Hometown)मुंबई, महाराष्ट्र
उचाई (Height)58, 176 CM
Net Worth, Incomeज्ञात नहीं
TwitterVisit Now
LinkedinVisit Now
FacebookVisit Now

निश्चल शेट्टी कौन है

Nischal Shetty भारत के मुंबई शहर के रहने वाले हैं और जाने-माने करंसी एक्सचेंज WazirX के Founder और CEO है ।

जिसकी शुरूआत इन्होंने 2018 से की थी और आज भारत में इसके 75 लाख से भी ज्यादा कस्टमर है निश्चल वैसे तो एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है उसी के साथ इन्होंने 2010 में Crowdfire नाम की कंपनी की शुरुआत की थी।

निश्चल शेट्टी का जन्म और आयु (Date Of Birth, Age)

इनका जन्म 1986 को फिल्मों की दुनिया मुंबई शहर में हुआ है और फिर हाल इनका होमटाउन भी मुंबई ही है तो 2022 के हिसाब से देखे थे इनकी आयु 36 वर्ष है।

परिवार (Nischal Shetty Family)

निश्चल शेट्टी का परिवार सामान्यत: हिंदू धर्म से संबंधित रखते हैं जिसमें से इनका परिवार मुंबई में ही रहते हैं इनके परिवार में इनके पिताजी का एक रेस्टोरेंट बिजनेस है उसी के साथ इनकी माताजी हाउसवाइफ है।

WazirX की शुरुआत

वैसे तो निश्चल शेट्टी पहले से ही कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के काफी ज्यादा शौकीन थे इसी कारण 5th Class से ही कंप्यूटर एंड टेक्नोलॉजी से संबंधित अध्ययन करने लगे थे ।

निश्चल शेट्टी का कहना है कि वजीरएक्स मेरा एक दूसरा स्टार्ट ऑफ है इससे पहले 2010 में इन्होंने Crowdfire नाम से कंपनी की शुरुआत की थी।

Nischal Shetty 2017 में क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ अध्ययन कर रहे थे तो इनको बिटकॉइन के बारे में पता चला जिसका यह भारत में इन्वेस्ट करना चाहते थे ।

लेकिन उस समय भारत में ऐसी एक भी apps नहीं थी कि कोई भी क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर सकें इसी कारण इन्होंने एक साल और रिसर्च करके भारत में क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज बनाने  के लिए 10 लोगों का टीम तैयार किया और अंततः 2 महीने की मेहनत के बाद 2018 में WazirX क्रिप्टो एक्सचेंज लांच हो गया।

जिसके लॉन्च के बाद ही 10 लाख कस्टमर जल्दी ही जुड़ गए और 2020 के आते आते सुप्रीम कोर्ट की तरफ से cryptocurrency को भारत में वैलिड कर दिया।

जिसके चलते 2020 में WazirX के Customer काफी तेजी से बढ़ने लगे और देखते ही देखते 35 लाख  कस्टमर पार हो गई और आज 2021 की बात करें तो इनके भारत में अभी 75 लाख के आसपास कस्टमर पूरे हो चुके हैं ।

निश्चल शेट्टी का कहना है कि हम समय-समय पर इस ऐप के इंटरफेस को और सरल बनाने का प्रयास कर रहे हैं पूरी तरह से यूजर फ्रेंडली बनाया जा रहा है आगे चलकर इसमें और सुधार देखने को मिलता रहेगा।

क्रिप्टो करेंसी को लेकर निश्चल शेट्टी (cryptocurrency, bitcoin)

Nischal Shetty का कहना है कि पूरे विश्व भर में क्रिप्टो करेंसी के अलग-अलग कानून बन रहे हैं इसी कारण इनका बिल भारत में भी आने की चांस है।

निश्चल शेट्टी का कहना है कि आगे चलकर दुनिया में क्रिप्टो की क्रांति आने वाली है और आजकल लोगों में क्रिप्टो करेंसी को लेकर काफी ज्यादा रुझान बढ़ा है ।

लोग इसमें इनवेस्ट करते जा रहे है क्योंकि हमने इनमें इन्वेस्ट करना एकदम सरल बना दिया है जिसमें कोई भी सामान्य व्यक्ति क्रिप्टो खरीद बेच सकता है।

समय के साथ आगे चलकर cryptocurrency में बहुत सारे कानून आ सकते हैं दुनिया भर में क्रिप्टो करेंसी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत सारे प्रोग्राम और सो चलाए जा रहे हैं जिसके जरिए लोग इनके बारे में अच्छे से समझ सके।

दोस्तों कैसी लगी हमारे द्वारा दी गई जानकारी (Nischal Shetty Biography Hindi) हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताने का प्रयास करें और आप निश्चल शेट्टी के बारे में और क्या जानते हैं हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बता सकते हैं जिससे हम आगे चलकर इस में अपडेट कर सकें।

आपका प्रेम पूर्वक धन्यवाद,

Other Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here