Ramoji Film City Hyderabad Owner Area History Ticket Price, kitne acre mein hai kiski kaha kahan hai events horror located haunted story, रामोजी फिल्म सिटी कितने एकड़ में है मराठी माहिती रामजी हैदराबाद मालिक कौन है टिकट
नमस्कार दोस्तों स्वागत हमारे वेबसाइट goldengyan.com पर आज की पोस्ट में हम बात करने वाले Ramoji film city detail and itihas in hindi रामोजी फिल्म सिटी दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म शूटिंग करने वाला स्टूडियो माना जाता है।
यह भारत के तेलगाना राज्य में स्थित है इस स्टूडियो का कुल विस्तार 200 एकड़ परिसर में फैला हुआ है RAMOJI film city Hyderabad की स्थापना 1996 में दक्षिण के मशहूर निर्माता रामजी राव के द्वारा किया गया था।
स्टूडियो की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर 15 से 25 फिल्मों की शूटिंग एक साथ की जा सकती है यहां पर कुल मिलाकर है 50 शूटिंग फ्लोर हैं ।
जहां पर एक समय में सभी भाषा के फिल्मों के शूटिंग यहां पर आसानी से की जा सकती है आप क्या रामोजी फिल्म सिटी के बारे में जानते हैं या इसके इतिहास के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े।
Table of Contents
रामोजी फिल्म सिटी क्या है (Ramoji Film City Kya Hai)
जैसा कि आप इस के नाम से ही समझ गए होंगे कि रामोजी फिल्म सिटी एक प्रकार का फिल्म की शूटिंग करने वाला स्टूडियो है जहां पर विभिन्न प्रकार के फिल्मों सीरियल की शूटिंग की जाती है।
इसके अलावा यहां पर बड़े-बड़े कॉर्पोरेट party ‘ इवेंट या बर्थडे जैसी चीजें भी यहां पर आयोजित की जाती हैं । रामोजी फिल्म सिटी हनीमून करने वाले कपल के लिए भी एक का आकर्षक स्थल है यहां पर साल में लाखों की संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने या शादीशुदा लोग हनीमून के लिए भी यहां पर आते हैं।
इस प्रकार की सुविधा भी यहां पर उपलब्ध करवाई गई है RAMOJI film city मे अब तक कुल मिलाकर 25000 फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद किस प्रकार के सुख सुविधाओं से निर्मित किया गया है
रामोजी फिल्म सिटी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म स्टूडियो में से एक है और यहां पर सभी प्रकार के सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि किसी प्रकार की फिल्म की शूटिंग करने में निर्माता या निर्देशक पर कोई कठिनाई या तकलीफ का सामना ना करना पड़े ।
यहां पर विभिन्न प्रकार के आधुनिक सुख सुविधा निर्मित की गई है जैसे- है। इसमें 500 से ज्यादा सेट लोकेशन हैं। सैंकड़ों उद्यान, 50 करीब स्टूडियो फ्लोर, अधिकृत सेट्स, डिजिटल फिल्म निर्माण की सुविधाएं, आउटडोर लोकेशन, उच्च तकनीक के लैस LAB तकनीकी सहायता सभी मौजूद है।
फिल्म की आधारभूत संरचना में कॉस्ट्यूम डिजाइन लोकेशन, मैक-अप, सेट-निर्माण, तैयार साज-सज्जा, कैमरा, फिल्म निर्माण उपकरण, ऑडियो प्रोडक्शन, डिजीटल पोस्ट प्रोडक्शन और फिल्म प्रोसेसिंग की व्यवस्था भी शामिल हैं।
बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित सुपरहिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और बाहुबली जैसी फिल्मों की शूटिंग यहां पर की गई थी जोकि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
देखने लायक दर्शनिय स्थल कौन-कौन से हैं
रामोजी फिल्म स्टूडियो देखने में आपको माल की तरह दिखाई पड़ेगा यहां पर आप अनेकों प्रकार के देखने लायक पर्यटक स्थल का लुफ्त उठा सकते हैं।
यहां पर प्रतिवर्ष 10 लाख पर्यटक घूमने के लिए आते हैं यहां पर आपको 3 सितारा होटल और पांच सितारा होटल जैसे आधुनिक सुख सुविधाएं भी मिल जाएंगे जो किसी भी हनीमून पर आने वाले एक कपल के लिए उत्तम स्थान है।
होटल के एक ओर हवामहल दिखाई पड़ेगा जहां से रामोजी फिल्म स्टूडियो का रूप कुछ अलग सा दिखाई पड़ता है रामोजी फिल्म स्टूडियो नवविवाहिता लोगों के लिए एक हनीमून पैकेज भी ऑफर करती है जिसमें आपको अनेकों प्रकार की सुख सुविधा दी जाती है आप उसका भी लाभ उठा सकते हैं।
यहां पर घूमने लायक अब प्रमुख दर्शनिय स्थल निम्नलिखित के प्रकार के हैं जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा-
जापानी गार्डन
- ईटीवी प्लेनेट
- ताल, कृत्रिम जलप्रपात
- हवाई अड्डा
- अस्पताल
- रेलवे स्टेशन
- चर्च, मस्जिद
- मंदिर
- शॉपिंग कॉपलेक्स
- खूबसूरत इमारतें
- देहाती दुनिया
- स्लम, राजपथ आदि इस फिल्म सिटी के दर्शनीय स्थल हैं
- के अलावा अगर आप खाने के लिए बहुत ज्यादा शौकीन है तो यहां पर आपको विभिन्न प्रकार प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन के खाने के होटल और रेस्टोरेंट मिल जाएंगे I यहां पर चार प्रकार के मशहूर रेस्टोरेंट आपको मिल जाएंगे जिनके नाम इस प्रकार हैं- आलमपनाह चाणक्य गंगा जमुना और गनस्मोक।
Ramoji film city के अंदर घूमने लायक प्रमुख पर्यटक स्थल कौन से हैं-
रामोजी सिटी के अंदर आप विभिन्न प्रकार के मशहूर पर्यटक स्थल घूमने के लिए अपने परिवार के साथ जा सकते हैं जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है-
एडवेंचर स्पोर्ट्स |
स्टूडियो टूर |
मूवी मैजिक पार्क |
वर्ड्स पार्क |
किड्स पार्क |
यूरेका |
बोरसुरा |
कैसे पहुंचेंगे Ramoji film city
रामोजी फिल्म स्टूडियो अगर आप पहुंचना चाहते हैं तो इसके लिए आप निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका विवरण में आपको नीचे संक्षिप्त में हिंदू अनुसार दूंगा आइए जाने-
हवाई मार्ग के द्वारा-
आप Ramoji film city आसानी से हवाई मार के द्वारा पहुंच सकते हैं क्योंकि आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जहां पर देश दुनिया कहीं से भी आप आसानी से पहुंच सकते हैं।
ट्रेन मार्ग के द्वारा-
अगर आप ट्रेन के द्वारा Ramoji फिल्म सिटी पहुंचना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसके निकटतम स्टेशन सिकंदराबाद हैं जहां से इसकी दूरी मात्र 22 किलोमीटर है ।
सड़क मार्ग के द्वारा-
अगर आप सड़क मार्ग के द्वारा Ramoji film पहुंचना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा होगा कि आप अपनी खुद की गाड़ी अगर है तो उसके द्वारा भी जा सकते हैं , और नहीं तो किसी प्राइवेट टैक्सी को hire कर आप यहां पर पहुंच सकते हैं क्योंकि सड़क मार्ग के द्वारा स्टूडियो देश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है इसलिए यहां पर पहुंचने में आपको कोई भी दिक्कत या परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यहां पर पहुंचने का अच्छा समय क्या है-
रामोजी फिल्म सिटी जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी महीना का होता है क्योंकि इस समय हैदराबाद का वातावरण काफी सुखद होता है इसलिए आप हमेशा इस प्रकार के महीने में ही घूमने के लिए अपने परिवार के साथ जाए
रामोजी फिल्म सिटी देखने के लिए टिकट की प्राइस (ticket
entry fees Price)
अगर आप अपने परिवार वालों के साथ रामोजी फिल्म सिटी देखने के लिए जा रहे हैं तो आपको मैं बता दूं कि यहां पर रामोजी फिल्म सिटी देखने के लिए पैसे देने पड़ते हैं बुजुर्ग लोगों के लिए 1150 का टिकट है और बच्चों के लिए 950 का टिकट जारी किया गया है जिसके बाद ही आप रामोजी फिल्म सिटी देख पाएंगे ।
FAQ
Ans. हैदराबाद, तेलंगाना, भारत ।
Ans. रामजी राव Founder And CEO Ramoji Group
Ans. रामोजी फिल्म सिटी 1666 acr मे फैली है।
Ans. रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद, तेलंगाना ।
Conclusion– उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि Ramoji Film City Hyderabad detail and itihas अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो वह कमेंट बॉक्स पर आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब जवाब दूंगा और इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी इस प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारी मिलता रहे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में।
आपका प्रेमपूर्वक धन्यवाद,
और पढे:
- अहमद शाह अब्दाली का आक्रमण (History, Death, Biography)
- सोनू सूद का पूरा जीवन परिचय और योगदान
- साहिल खान बायोग्राफी [History, Net Worth, Wife, Gym]