Yogi Adityanath Biography Hindi jivan parichay History Wife age jivani, ajay singh bisht बायोग्राफी ऑफ इन हिंदी योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय इतिहास पूरा नाम wife full name
आज कल मुख्यमंत्री में सबसे ज्यादा चर्चा होती है वो Yogi Adityanath ही है जो की हर समय चर्चा में रहते है और हो भी क्यों ना क्योकि काम ही इतना शानदार करते है और लोगो की भलाई ले लिए करते है तो आज हम इसकी पूरी जीवन परिचय जानने वाले है की कितना संघर्ष और कितनी मेहनत करके आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर लोगो ने इसे ही क्यों चुना।
इनका मूल नाम अजय सिंह बिष्ट है जिनका जन्म 5 जून 1972 की हुआ था जो की अभी वर्तमान में उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री और भारत के प्रसिद्ध मंदिर गोरखपुर का महंत भी है और योगी जी सबसे युवा सांसद भी रहे है जो की 1998 में मात्र 26 वर्ष की उम्र में सांसद रह चुके है.
और अभी UP के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर सेवा दे रहे है और इनके ऊपर केस दायर भी है जिसके कारण इन्हें जेल भी जाना पड़ा था । योगी जी भारतीय जनता पार्टी से सम्बंध रखते है और अभी भारत के हिन्दू युवा के सामाजिक और राष्ट्रवादी समूह हिन्दू युवा वाहिनी के संथापक भी है।
पूरा नाम – अजय सिंह बिष्ट
जन्म – 5 जून 1972 पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड , भारत
शिक्षा – BSc & MSc (Maths)
वर्तमान स्थिति – मुख्यमंत्री , उत्तरप्रदेश
राजनैतिक पार्टी – भारतीय जनता पार्टी
शुरुआती जीवन
Yogi Adityanath का जीवन तब शुरू होता है जब इनका जन्म 5 जून 1972 को पौड़ी गढ़वाल , उत्तराखंड, भारत में होता है जिनके पिता जी आनंद सिंह बिष्ट जो की Forest विभाग में काम कर चुके है और इनके माता जी सावित्री देवी है जो की राजपूत परिवार से सम्बंध रखते है।
इनका पढाई जीवन एकदम सरल और सुचारू रूप से हुआ है इन्होंने अपने School की पढ़ाई 12वीं तक कम्पलीट किया उसके बाद अपने College की पढाई के लिए गणित से BSc स्नातक 1990 में पूरा किया फिर उसके बाद MSc भी गणित से 1993 में HNB Gerhwal University से Complete किया इस तरह से अपनी पढ़ाई जीवन पूरा किया।
इसी बीच पढाई के 1993 में किसी काम से गोरखपुर आये तो इनके संपर्क में अवैद्यनाथ आये जो उस समय गोरखपुर मंदिर के महंत थे फिर कुछ दिन बाद योगी महंत से शरण और दीक्षा ले लिया उसके बाद सन् 1994 में पूर्ण सन्यासी बन गया और फिर इनका नाम अजय सिंह बिष्ट से बदलकर Yogi Adityanath हो गया।
फिर अभी कुछ साल पहले 2014 में अवैद्यनाथ की मृत्यु के बाद योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर मंदिर का महंत बनाया गया
Yogi Adityanath Political Career
इनका राजनैतिक जीवन काफी रोचक रहा है ये सबसे कम उम्र के सांसद रहने वाले पहले व्यक्ति है इन्होंने साल 1998 गोरखपुर क्षेत्र में BJP पार्टी से पहला चुनाव लड़ा था जिसमे जीत हासिल किया की और मात्र 26 वर्ष की आयु में सबसे युवा भारतीय सांसद के रूप में नियुक्त हुआ ।
उसके बाद 1999 के चुनाव में भी जीत हासिल किया इसके चलते साल 2002 अप्रैल में इन्होंने हिन्दू युवा वाहिनी का स्थापना किया और इनके संथापक बन गए उसके बाद फिर से 2004 के चुनाव में जीत अपने नाम किया और और इस तरह से तीसरी बार सांसद चुने गए।
उसके बाद अगला चुनाव 2009 और 2014 में भी भारी मतों से जीत हासिल किया इस तरह से लगातार पांच बार गोरखपुर से सांसद रहे । फिर उसके बाद 19 मार्च 2017 को विधायक दल का नेता चुनकर उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया।
Yogi Adityanath Police करवाई
इनके ऊपर केस इसलिए हुआ था क्योकि 7 सितम्बर 2008 को गोरखपुर दंगे में एक हिन्दू युवा की जान चली गई थी तो पूरा शहर में कर्फ्यू लगा हुआ था फिर भी योगी वहा जाने से नहीं रुके और इन्होंने कर्फ्यू को हटाने की मांग भी की लेकिन नहीं हो पाया तो इस कारण बिना अनुमति के वहां जाने कारण इनके ऊपर CRPC की धारा 151A, 146, 147, 229, 506 के तहत जुर्म दायर किया गया जिसके चलते आदित्यनाथ को जेल जाना पड़ा था ।
तो इस तरह से Adityanath yogi का जीवन रहा है आसा है आपको Yogi Adityanath Biography In Hindi मे जानकारी पसंद आई होगी। इनकी जीवन परिचय कैसी लगी हमें जरूर बतायें।
आपका प्रेमपूर्वक धन्यवाद,
- और पढे
- अहमद शाह अब्दाली का आक्रमण (History, Death, Biography)
- सोनू सूद का पूरा जीवन परिचय और योगदान
- साहिल खान बायोग्राफी [History, Net Worth, Wife, Gym]
thanx dear