Rishi Kapoor Biography in hindi with family और wife movies, Age के साथ इनकी death, daughter की पूरी जानकारी ऋषि कपूर जीवनी
अपने समय में ऋषि कपूर जाने माने एक्टर रहे है और आज भी उसकी एक्टिंग की तारीफ करते है। इनका जन्म 4 सितम्बर को मुम्बई, भारत में एक पंजाबी हिन्दू परिवार में हुआ।
इनके पिता राज कपूर है जो फिल्म इंडस्ट्री से सम्बन्ध रखते है इनकी पहली फिल्म “मेरा नाम जोकर” रहा जो 1970 में आया था जिससे इनकी फिल्मी दुनिया चालू हुआ।
ऋषि कपूर का विवाह 1980 में Nitu Singh से हुआ जिसमे इसके 2 बच्चे रणवीर कपूर और रीदिम कपूर है जिसमे रणवीर कपूर जाने माने एक्टर है।
इनकी पढाई और स्कूली जीवन कैम्पिन स्कूल और कॉलेज की पढाई मेयो कॉलेज अजमेर से हुआ।
करिश्मा कपूर और करीना कपूर इनकी भतीजी है। इनको एक्टिंग कैरियर में पुरस्कार भी मिला है और इनकी मृत्यु 30 अप्रैल 2020 में कैंसर से हुई।
Table of Contents
Rishi Kapoor Biography In Hindi
शुरुआती जीवन
Rishi Kapoor का जन्म 4 सितम्बर 1952 में मुम्बई में हुआ और अपने बचपन में काफी होनहार बालक था और इनकी परवरिश भी मुम्बई में ही हुआ इनके पिता राज कपूर जो फिल्मी दुनिया से ही रहे।
इनका स्कूल जीवन भी लगभग मुम्बई में बिता इन्होंने कैम्पिन स्कूल से अपनी 12 वीं तक पढाई किया उसके बाद फिर कॉलेज के लिए अजमेर राजस्थान आये जिसमे अपनी कॉलेज की पढाई पूरी की।
Rishi Kapoor Family
ऋषि कपूर की पूरी फैमिली पंजाब के हिन्दू परिवार से संबंध रखता है इनके पिता राज कपूर और इनके भाई रणधीर और राजीव है जिसमे करिश्मा कपूर और करीना कपूर इनकी भतीजी है।
22 जनवरी 1980 में इनकी शादी नीतू सिंह से हुई जिसमे इसके 2 बच्चे रणवीर कपूर और रीदिम कपूर है।
जिसमे से आप रणवीर कपूर को अच्छी तरह से जानते होंगे क्योकि आज के नए और सफल एक्टर में इनका नाम आगे आता है।
Rishi Kapoor Filmy Career
इनकी फिल्मी कैरियर की शुरुआत इनके पिता जी के द्वारा बनी फिल्म “मेरा नाम जोकर” से हुई जो इनकी पहली फिल्म रही जिसमे इसको सफलता भी हासिल हुआ।
इस फिल्म में सफलता के बाद इनको बहुत सारे फिल्मो का offer आना चालू हो गया जिसमे से सबसे ज्यादा 1973 में आयी बांधी में इसको सराहा गया।
इसके बाद लगातार इनकी फिल्म मुल्क, प्रेमरोग, दामिनी आई जिसमे मुल्क और दामिनी में इनको सबसे ज्यादा पहचान मिली। फिर 2016 में कपूर एंड संश और फिर सनम रे दोनों फिल्म हिट रही।
इस तरह से Rishi Kapoor की फिल्मी कैरियर रहा और लोग आज भी लोग इनकी एक्टिंग की तारीफ करते हैं।
Award
फिल्मी दुनिया में इतने नाम कमाने के बाद और लोगो के दिलो में छाए रहे एक्टर को सरकार द्वारा 1971 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया फिर 2008 में फिल्म फेयर अवार्ड भी अपने नाम किया।
Rishi Kapoor Death
लगातार इतनी हिट फिल्म देने और लोगो के दिलो में छाए रहने के बाद भी इनको कुछ स्वास्थ्य समस्या भी रहने लगा जिसका लगातार इलाज जारी रहा लेकिन इनको शराब और मांस खाने की आदत थी जिसके चलते इनको कैंसर बीमारी जकड लिया।
इसी कैंसर के कारण 30 अप्रैल 2020 को इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई और लोगो में अपना एक्टिंग और बहुत सारी खूबियां छोड़ गए जिसे लोग आज भी भूलने का नाम नही ले रहे है।
तो कैसी लगी हमारे भारत के सफल एक्टर Rishi Kapoor Biography in hindi मे हमें जरूर बताये और लोगो में जानकारी शेयर भी करे
आपका प्रेमपूर्वक धन्यवाद,
और पढ़े
- इरफान खान की जीवनी और मृत्यु Irrfan Khan Biography
- रामायण मे राम Arun Govil की Biography
- रामायण की सीता माता Deepika Chikhalia जीवन परिचय
- लक्ष्मण इतने दिनो तक कहा थे फैमिली Biography
- मुकेश खन्ना का पूरा जीवन परिचय फैमिली Career