एकता कपूर का जीवन परिचय [Husband, Family, Serials] | Biography Of Ekta Kapoor

Biography Of Ekta Kapoor Husband Name Family Serials in hindi wikipedia age father name brother, एकता कपूर हस्बैंड हसबैंड पति कौन है, पति का नाम कौन है kiski ladki hai उम्र

एकता कपूर आज के समय में जानी मानी हस्ती बन गयी है क्योंकि धारावाहिक जगत (Serial) में किसी का नाम आता है तो वो है Ekta Kapoor और अभी कुछ समय में इनका फिल्म जगत में भी दबदबा बना हुआ है।

इनका जन्म 7 जून 1975 को मुंबई, महाराष्ट्र मे हुआ है एकता कपूर का परिवार पहले से ही फिल्मी जगत से ताल्लुक रखते है जिसमे इसके Pita Ka Naam जितेंद्र कपूर का नाम काफी मसहूर है।

उसके बाद एकता का भाई तुषार कपूर भी Bollybood के जाने माने सेलिब्रिटी है। इन्होने अपने करियर मे 50 से ज्यादा सीरियल (Serial) बना चुकी है।

Ekta Kapoor 2001 मे क्योकिमै झूठ नहीं बोलता Movie से फिल्म जगत मे कदम रखी जो इनके निर्देशन मे बनी पहली फिल्म थी।

इन्होने मात्र 17 वर्ष की आयु मे सफलता प्राप्त की है इनको टीवी की दुनिया से जुड़ें 25 वर्ष पूरा हो चुकें है। अपने इस करियर में एकता ने बड़े बड़े सितारो को लांच किया।

जैसे- विद्या बालन, सुशांत सिंह राजपूत, प्राची देसाई, राम कपूर, राजीव खंडेलवाल, रोनित रॉय ।

एकता कपूर अभी वेबसिरिस को लेकर काफी चर्चा में है क्योकि सबसे ज्यादा अभी Webseries चल रहा है जिसमे Ekta Kapoor सबसे ज्यादा Webseries बनाई है।

तो चलिये अब इनकी पूरी जीवन परिचय (Jivan Parichay) से लेकर करियर की हिस्ट्री (History) के बारे मे जानते है।

Ekta Kapoor (एकता कपूर )
Ekta Kapoor (एकता कपूर )

एकता कपूर बायोग्राफी, Biodata, Profile (Biography Of Ekta Kapoor In Hindi)

पूरा नाम (Full Name)एकता कपूर
पेशा (Profession)भारतीय टीवी और फिल्मों की निर्माता
पिता का नाम, फादर (Father Name) जीतेंद्र कपूर (फिल्म अभिनेता)  
माता का नाम (Mother Name)शोभा कपूर
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
भाई (Brother)तुषार कपूर (बड़ा भाई, फिल्म अभिनेता)
आयु (Age)47 वर्ष (2022)
जन्म (Date Of Birth )7 जून 1975
जन्म स्थान (Birthplace)मुंबई, महाराष्ट्र
धर्म (Religion)हिन्दू 
Caste (Cast)खत्री
पति (Marital Status/Husband)Unmarried
एकता कपूर  के बच्चे (Daughter/Son)    Ravie (Via Surrogacy, 2019)
शिक्षा (Education)ज्ञात नहीं
स्कूल (School)बांबे स्काटिश स्कूल
कॉलेज (College/University)मीठीबाई कॉलेज
प्रोडक्शन कंपनी (Production Company)बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telifilm)
पहली धारावाहिक, टीवी शो (First Serial, Debut)1995
पहली फिल्म (First Movie Debut)2001 (क्योकि मै झूठ नहीं बोलता)
निवास (Hometown)जुहू, मुंबई, महाराष्ट्र
उचाई (Height)5’4 इंच 163 CM
Net Worth $12M
एकता कपूर ट्विटर(Ekta Kapoor Twitter) Visit Twitter 
एकता कपूर फेसबुक (Ekta Kapoor Facebook)

Visit Facebook

एकता कपूर कौन है (Kaun Hai)

एकता भारतीय धारावाहिक और फिल्मों की निर्माता हैं। वे अपनी प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं।

भारत के सबसे पापुलर सीरियल (Serial) कहानी घर घर की, क्युकी सास भी कभी बहु थी इनके निर्देशन मे ही बनी है।

उन्हें 2012 में एशिया के सोशल इंपावरमेंट Award Freedom Through Education से सम्मानित किया जा चुका है। इनका फिल्मी जगत मे बहुत बड़ा नाम है।

जन्म और पढ़ाई (Umra, Education)

इनका का जन्म 7 जून 1975 को मुंबई, महाराष्ट्र मे हुआ तो 2022 के हिसाब से इनकी आयु 47 वर्ष है। 

इन्होने अपनी स्कूली पढ़ाई मुम्बई में ही रहते हुये बांबे स्काटिश स्कूल, माहिम से किया। इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई इन्होंने मीठीबाई कॉलेज से की तो इस तरह से सामान्य तौर पर इनकी कॉलेज की पढाई हुई ।

फैमिली (Ekta Kapoor Ki Family)

इनका परिवार समान्यतः हिन्दू धर्म से संबन्धित रखता है जिसमे इनके पिता का नाम जीतेंद्र कपूर है जो कि अपने समय के मशहूर अभिनेता रहे हैं। इनकी माताजी का नाम शोभा कपूर है।।

इनके परिवार मे इनके एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम तुषार कपूर है और वे भी बालीवुड फिल्मों के जाने माने अभिनेता है जिसे आपने कई बार देख भी लिया होगा।

इनके फैमिली की बात करे तो कपूर परिवार (Kapoor Family) हमको ज़्यादातर पंजाब मे देखने को मिलता है। तो कही न कही इनका भी संबंध पंजाब से है।

एकता कपूर हस्बैंड नाम (Husband Name)

इनकी उम्र की बात करें तो अभी इनकी आयु 45 साल से ऊपर हो चुकी है और भारत में जाने-माने सेलिब्रिटी में से एक है।

लेकिन इनकी शादी (Marriage) की बात करूं तो अभी तक इन्होंने शादी नहीं की है एकता कपूर अविवाहित है अब इसका कारण तो पता नहीं है की शादी क्यों नहीं की है।

फिर भी बीच में भारत के फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के साथ इनका रिलेशन की काफी चर्चा होने लगी थी इन दोनों की शादी की खबरें आने लगी थी।

इनकी शादी तो नहीं हुई है लेकिन इनके बच्चे हैं जिसका नाम Ravie है  (Via Surrogacy) है जिसका जन्म 2019 में हुआ है।

एकता कपूर सीरियल नाम (Ekra Kapoor TV Shows)

इनहोने कई बड़ी बड़ी धारावाहिक की है इन्होने ने अपनी करियर की शुरुआत 1995 से की और इन्होंने कई सोप ओपेरा, टीवी सीरीज और फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।

जिनमे से सबसे ज्यादा चर्चित और हर किसी के जबान पर ये नाम आता है- क्युकी सास भी कभी बहु थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिन्दगी की।

इसके अलावा जोधा अकबर, पवित्र रिस्ता, मेरी आशिकी तुमसे ही,कुमकुम भाग्य और ये हैं मोहब्बतें जैसे सीरियल्स काफी चर्चा मे रही है जो की एकता के निर्देशन मे बनी है ।

एकता कपूर सीरियल लिस्ट , धारावाहिक (Ekta Kapoor Serial Name List)

हम पांच1995 –1997ज़ी टीवी   
कोशिश एक आशा2000-2002ज़ी टीवी
क्युकी सास भी कभी बहु थी2000-2008स्टार प्लस
कहानी घर घर की2000-2008स्टार प्लस
कसौटी जिन्दगी की2001-2008स्टार प्लस
कुटुम्ब2001-2002सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न
कसम से2006-2009जी टीवी
किस देश में है मेरा दिल2008-2010स्टार प्लस
नच बलिये स्टार प्लस डांस शो
नागिन2015-2016,2016-2017, 2018 
कुमकुम भाग्यअभी भी जारीस्टार प्लस
जोधा अकबर  
मेरी आशिकी तुमसे ही  
ये हैं मोहब्बतें  
पवित्र रिस्ता  
कलश-एक विश्वास  
मेरी आशिकी तुमसे ही  
पवित्र बंधन  
इतना करो ना मुझे प्यार  

एकता कपूर की फ़िल्मे (Ekra Kapoor Film Industry Career, Bollybood)

इनकी धारावाहिक जगत तो सफल रही उसके बाद फिर फिल्मी जगत में ध्यान दिया और इन्होंने बालीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में 2001 में आई फिल्म क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता से कदम रखा।

इसके बाद इन्होंने 2003 और 2004 में क्रमशः कुछ तो है और सुपरनैचुरल थीम पर आधारित कृष्णा काटेज में काम किया।

इसके बाद इन्होंने 2005 मे “क्या कूल हैं हम” का निर्देशन किया जिसमें अपने भाई तुषार कपूर ही लीड रोल दिये थे।

इसके बाद संजय गुप्ता की फिल्म शूटआउट एंड लोखंडवाला की जिसमे को-प्रोड्यूसर रहीं। तो इस तरह से इनके निर्देशन मे बनी बहुत से फ़िल्मे भी पापुलर हो गई।

एकता कपूर मूवी लिस्ट (Ekta Kapoor Movies List)

क्युकी मै झूठ नहीं बोलता2001गोविंदा, सुष्मिता सेन
कृष्णा कोटेज2004सोहेल खान, ईशा कोपिकर
क्या कूल है हम2005तुषार कपूर, रितेश देशमुख़, नेहा धूपिया
शूटआउट एट लोखंडवाला2007अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, विवेक ओबरॉय
वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई2010अजय देवगन, इमरान हाश्मी, कंगना रनौत
रागिनी एम एम एस2011राजकुमार राव, कैनाज मोतीवाला
द डर्टी पिक्चर2011विद्या बालन, इमरान हाश्मी, तुषार कपूर, नसरुद्दीन शाह
क्या सुपर कूल है हम2012तुषार कपूर, रितेश देशमुख, नेहा शर्मा
अजहर2016इमरान हाश्मी, नर्गिस फक्री
ग्रेट ग्रैंड मस्ती2016विवेक ओबरॉय

एकता कपूर से जुड़े विवाद (Controversy)

इन्होंने अपने करियर में 50 से भी अधिक धारावाहिक का निर्माण किया है इसी कारण इनको कई दृश्य या फिर कहानी को लेकर विवाद भी हुए हैं।

2007 में इसमें स्मृति ईरानी के साथ इनका कुछ अनबन हो गया इसी के चलते एकता ने उनको अपने सीनियर से हटा दिया।

लेकिन कुछ दिनों बाद इसका बहुत बुरा प्रभाव देखने को मिला क्योंकि चैनल का टीआरपी पूरी तरह से गिर गया था इसी के चलते इनको स्मृति ईरानी को सुलह करके फिर से अपने धारावाहिक (Serial) में शामिल करना पड़ा।

एकता कपूर का सबसे ज्यादा विरोध अनुबंध को लेकर होता है क्योंकि कलाकारों का कहना है कि एकता अपने सीरियल में काम करने से पहले कुछ नियम रखती है जिसमें की काम करते समय उनको धारावाहिक में दिखाए गए दृश्य या स्टोरी पर किसी भी तरह का एतराज नहीं होना चाहिए।

भारत के इतिहास पर बना जोधा अकबर धारावाहिक (Serial) का भी काफी विरोध हुआ है क्योंकि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा इनका विरोध किया गया था और महासभा का कहना था कि इन्होंने इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया है और लोगों में गलत जानकारी फैला रही है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी मे काम करने वाले पुलकित सम्राट सीरियल को बीच में ही छोड़ दिया था उनका आरोप था कि एकता कपूर ने उनको पेमेंट सही समय पर नहीं दिया है और आगे चलकर पुलकित ने मुकदमा भी दायर कर दिया।

भारत के जाने-माने अभिनेता मुकेश खन्ना जिसकी छवि भीष्म पितामह के रूप में है इन्होंने एकता कपूर पर महाभारत के नए सीरियल बनाने पर विरोध किया था।

क्योंकि इनका आरोप था कि इन्होंने महाभारत को एकदम नए रूप में बनाया है जिसमें बहुत से क्लिप में अश्लीलता का दृश्य दिखाया है जिसमें मुकेश खन्ना ने द्रोपति के दृश्य का विरोध किया था।

भारत के सबसे बड़े फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ इनके रिलेशन की भी काफी चर्चा हुई है लेकिन एकता कपूर ने साफ जाहिर कर दिया है कि इनका संबंध बिल्कुल भी नहीं है।

एकता कपूर से जुड़े कुछ रोचक बातें

इनकी सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि यह एस्ट्रोलॉजी में काफी मान्यता रखती है और इसमें विश्वास करती है और एस्ट्रोलॉजर के नियमों का भी पालन करती है इसी के चलते आपने इनको कई बार काला कलर का सैंडल अक्सर पहने हुए देखे होंगे यह इन्होंने अपने एस्ट्रोलॉजर के कहने पर पहनते हैं।

Ekta Kapoor ने अपने करियर की शुरुआत 1995 से की थी लेकिन भारत में कई धारावाहिक निर्माता है लेकिन एकता कपूर ऐसे निर्माता-निर्देशक है जो कि 50 से अधिक सीरियल की निर्माण कर चुकी है जिसमें से 10-15 तो इस कदर फेमस है कि लोग इनका नाम ही नहीं भूलते हैं।

तो कैसी लगी आपको एकता कपूर का जीवन परिचय (Jivan parichay) Biography Of Ekta Kapoor इन हिन्दी और पूरा History हमें कॉमेंट में जरूर बताये और हो सके तो शेयर भी करे।

आपका प्रेमपूर्वक धन्यवाद,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here